मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात

मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात


(पहली जून के बाद हवा की दिशा में बदलाव की आशंका)
ज्ञानपुर,भदोही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आने वाले सप्ताह के 5 दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।दिन में तेज धूप निकलेगी अधिकतम तापमान आवश्यक 40 डिग्री सेल्सियस होगा। बढ़ते दिन के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। इन दिनों में हवा की गति 11-14 किमी० प्रति घंटा होगी । पहली जून के बाद हवा की दिशा पश्चिम में हो सकती है । जो आने वाले दिनों में शुष्क मौसम का कारण बन सकती है ।
           बताया है कि खेत में प्री मानसून वर्षा अवशोषण के लिए खेत के चारों तरफ मेड तैयार करें। मौसम को ध्यान में रखते हुए और फसलों को पानी की आवश्यकता देखते हुए सिंचाई करें। कीट के प्रकोप को देखते हुए छिड़काव करें । अगर देखें तो फसल के खेत से बाहर निकलने के लिए ध्वनि यंत्र का उपयोग करें। अधिक प्रकोप होने पर क्लोरोपायरीफास -20 ई0सी0 1200 मि0ली0 प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें और टिड्डी को भगाने के लिए पारंपरिक ध्रूमपान विधि का उपयोग करते हैं।
        यह भी बताया कि फली छेदक ,प्रिप्स,जासिड,और सफेद मक्खी कीटों की,अगर संभावनाभावना ,उनकी फसलों को आर्थिक मूल्य के रूप में क्षतिग्रस्त कर देता है तो मूंग और उड़द के खेत मेंकीट की निगरानी करे तो फली, छेदक कीट के लिए इंडोक्साकार्ब 14.5% 10 मि0ली0 घोल प्रति 15 किलो पानी की दर से स्प्रे करें ।.थ्रिप्स, जासिड और व्हाइट फ्लोई के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस एल की 10 मि0ली0 दवा प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर तुरंत छिड़काव करें।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स