मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात
मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात
(पहली जून के बाद हवा की दिशा में बदलाव की आशंका)
ज्ञानपुर,भदोही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आने वाले सप्ताह के 5 दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।दिन में तेज धूप निकलेगी अधिकतम तापमान आवश्यक 40 डिग्री सेल्सियस होगा। बढ़ते दिन के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। इन दिनों में हवा की गति 11-14 किमी० प्रति घंटा होगी । पहली जून के बाद हवा की दिशा पश्चिम में हो सकती है । जो आने वाले दिनों में शुष्क मौसम का कारण बन सकती है ।
बताया है कि खेत में प्री मानसून वर्षा अवशोषण के लिए खेत के चारों तरफ मेड तैयार करें। मौसम को ध्यान में रखते हुए और फसलों को पानी की आवश्यकता देखते हुए सिंचाई करें। कीट के प्रकोप को देखते हुए छिड़काव करें । अगर देखें तो फसल के खेत से बाहर निकलने के लिए ध्वनि यंत्र का उपयोग करें। अधिक प्रकोप होने पर क्लोरोपायरीफास -20 ई0सी0 1200 मि0ली0 प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें और टिड्डी को भगाने के लिए पारंपरिक ध्रूमपान विधि का उपयोग करते हैं।
यह भी बताया कि फली छेदक ,प्रिप्स,जासिड,और सफेद मक्खी कीटों की,अगर संभावनाभावना ,उनकी फसलों को आर्थिक मूल्य के रूप में क्षतिग्रस्त कर देता है तो मूंग और उड़द के खेत मेंकीट की निगरानी करे तो फली, छेदक कीट के लिए इंडोक्साकार्ब 14.5% 10 मि0ली0 घोल प्रति 15 किलो पानी की दर से स्प्रे करें ।.थ्रिप्स, जासिड और व्हाइट फ्लोई के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस एल की 10 मि0ली0 दवा प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर तुरंत छिड़काव करें।
पीएम शहरी आवास के अपात्र लाभार्थी 15 दिनों में सूचना उपलब्ध करायें
ज्ञानपुर, भदोही:- परियोजना अधिकारी, डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास याजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के 29वीं सी0एस0एम0सी0 की अन्तर्गत लाभार्थियों को जीयो टैगिंग के दौरार नगर पंचायत घोषिया में 221 लाभार्थियों में से 37 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं। 32वीं सी0एस0एम0सी0 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भदोही में 480 लाभार्थियों में से 115 अपात्र, नगर पंचायत घोसिया में 173 लाभार्थियों में से 47 अपात्र, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 137 लाभार्थियों में से 28 अपात्र, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 67 लाभार्थियों में से 13 अपात्र, नगर पंचायत नई बाजार में 20 लाभार्थियों में से 02 अपात्र तथा नगर पंचायत सुरियावां में 71 में से 13 लाभार्थियों को मानक के अनुरूप नही पाये जाने के कारण अपात्र कर दिया गया है। इसी प्रकार 38वीं सी0एस0एम0सी0 अन्तर्गत नगर पंचायत घोषिया में 151 लाभार्थियों में से 10 अपात्र, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 532 लाभार्थियों में से 66 अपात्र, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 161 लाभार्थियों में 13 अपात्र, नगर पंचायत खमरिया में 181 लाभार्थियों में से 16 अपात्र, तथा नगर पंचायत सुरियावा में 270 लाभार्थियों में से 18 लोग अपात्र पाये गये है। 39वीं सी0एस0एम0सी0 अन्तर्गत नगर पंचायत नई बाजार में कुल 338 लाभार्थियों में से 12 अपात्र तथा 43वीं सी0एस0एम0सी0 अन्तर्गत नगर पंचायत घोषिया में कुल 527 लाभार्थियों में 57 अपात्र तथा नगर पंचायत ज्ञानपुर में कुल 713 लाभार्थियों में से 134 अपात्र पाये गये है। जिनकी सूची संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत के सूचनापट्ट पर इस आशय से चस्पा करा दिया गया है कि यदि अपात्रों को कोई आपत्ति है, तो उसकी सूचना अपने नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/डूडा ज्ञानपुर को 15 दिवस के अन्दर सूचना उपलब्ध करायें। अगर अपात्रों के द्वारा 15 दिवस के भीतर कोई भी आपत्ति नही प्राप्त होती है, तो उन्हें अपात्र मानते हुये अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
पूर्वोत्तर रेलखण्ड पर अंडरपास निर्माण हेतु पत्र
गोपीगंज, भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयाग राज रेल खंड पर अहिमनपुर व अलमऊ हाल्ट के मध्य छोटा कोइलरा गांव मे रेलवे लाइन पर अंडर पास बनाए जाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने धन स्वीकृति कराने मे सहयोग के लिए सांसद को पत्र दिया है |गांव में अंडर पास बनवाने की मांग कर रहे लोगो ने डी आर एम द्वारा जारी पत्र को भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव को देकर गांव की समस्या से अवगत कराया और आवश्यक कार्रवाई की मांग की |
रेलवे लाइन के किनारे बसे छोटा कोइलरा गांव के लोगो का आस पास के लोगो से सम्पर्क नही हो पाता चंद कदम की दूरी का सफर तय करने के लिए तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है |लगभग तीन दशक से अंडर पास बनवाने की मांग कर रहे लोग रेलवे लाइन के दोहरी करण का काम शुरु होने पर फिर संक्रिय हो गये | एक बार फिर सांसद व भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया गया मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक तक पहुच गया तो इस पर कार्रवाई करते हुए अंडर पास बनाने मे होने वाले संभावित तीन करोड़ 78 लाख 37हजार 421खर्च स्वीकृति कराने के लिए सांसद रमेश चंद्र बिंद को पत्र देकर सहयोग की अपेक्षा की है |
[30/05, 4:20 pm] Patrkar: मृत नीलगाय को किया गया दफन
ज्ञानपुर,भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर वन विभाग के रेंजर बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में आई वन विभाग की टीम ने तालाब में कई दिन से मृत नीलगाय को तालाब के पास ही जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दिया। जिससे आसपास रहने वाले लोगो को दुर्गंध से राहत मिली।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को नीलगाय किसी तरह तालाब में गिर गई और डूबने से मौत हो गई। और धीरे धीरे तालाब में दुर्गन्ध फैलने लगी। शुक्रवार को ग्राम प्रधान ने भी नीलगाय को तालाब से निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन नीलगाय न निकल सकी। फिर गांव के ही गांव वाले की सूचना पर पाण्डेय ने डीएफओ अतुल सक्सेना को सूचित किया। डीएफओ ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय रेंजर बृजेश मिश्रा को नीलगाय को तालाब से निकलवाने की जिम्मेदारी दी। शनिवार को सुबह ही बीट प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जयप्रकाश, राम आसरे सिंह के साथ कौलापुर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मृत नीलगाय को जेसीबी द्वारा तालाब से निकालकर पास में गड्ढा मे दफन करा दिया गया।