कासगंज ! बैंक में है भ्र्ष्टाचार का बोलबाला।
बैंक में है ग्राम हथौड़ावन में ग्रामीण बैंक आर्यावर्त में भ्रष्टाचार का बोलबाला है
संविदा कर्मचारी कुलदीप आरोपों के घेरे में आ गया है
वर्ष 2015 में क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई थी शिकायत दोषी पाने पर इसे बैंक से निकाल दिया गया था
आए दिन क्षेत्र वासियों से पैसा लेकर ठगाई करता रहता है
जो पैसा देता उसी का काम होता जो पैसा नहीं देता उसका काम नहीं होता है
पैसा दो काम कराओ
27 मई 2020 को हकीकत जानने के लिए जब सहायक प्रबंधक मनीष मीणा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मैंने अभी दो दिन पहले चार्ज लिया है।
मीडिया के पहुंचने से पहले संविदा कर्मचारी कुलदीप बैक से फरार हो गया।