जनपद शाहजहाँपुर मास्क बैंक उद्घाटन समारोह

 


मास्क बैंक उद्घाटन समारोह  जनपद शाहजहाँपुर


महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के द्वारा मास्क बैंक शुभारंभ कार्यक्रम 


गांधी फ़ैज़ ए आम कॉलेज शाहजहाँपुर, माननीय अजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष ज़िला पंचायत एवम माननीय विधायक ददरौल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। कार्य की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो ज़मील अहमद द्वारा की गई।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश उत्तराखंड अंशुमाली शर्मा राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश सुनीता पांडे कुलसचिव महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली  उपस्थित थे। 


मुख्य अतिथि माननीय अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष ज़िला पंचायत ने अपने संबोधन में कहा "राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी इसको करोना की महामारी के काल में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं चाहे मास्क बनाना हो या जन जागरूकता अभियान चलाना सभी कार्यों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और संपूर्ण राष्ट्र के इस संकट काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं बालकों द्वारा किए जा रहे इस कार्य को इतिहास में दर्ज किया जाएगा और आने वाली पीढ़ियां इस कार्य के लिए उनको सदैव याद करेंगी।"



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक ददरौल माननीय विधायक ददरौल ने कहा "आज राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद शाहजहांपुर के स्वयंसेवी नोडल अधिकारी शबाना साजिद के नेतृत्व में जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी मानवीय अस्तित्व को किसी महामारी ने ललकारा है तो मनुष्य ने उसका सामना अपनी आत्मबल और आत्म प्रेरणा से वशीभूत हो बड़े ही साहस के साथ किया है आज जनपद शाहजहांपुर के समस्त स्वयंसेवी चाहे किसी भी महाविद्यालय के स्वयंसेवी हूं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिसके लिए प्रशंसा एवं धन्यवाद के पात्र हैं आज हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं जिनको सिर्फ सरकार के भरोसे छोड़ कर नहीं रहा जा सकता हमारे युवा यदि इस राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में अपना योगदान देंगे तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा"


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी श्री अंशुमाली शर्मा ने कहा जनपद शाहजहांपुर में निर्मित यह मास्क बैंक उन गरीबों और सामान्य लोगों को मास्क उपलब्ध कराएगा जो अभी भी मास्क विहीन है। मास्क बैंक का कार्य यह भी है कि वह स्थानों को चिन्हित करें जहां मास्क अभी भी लोग भली-भांति प्रयोग नहीं कर रहे हैं और उन्हें मास्क उपलब्ध कराकर इसके महत्व को समझाएं। 


राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक श्री अशोक कुमार श्रोती ने समस्त स्वयंसेवी कार्यक्रम अधिकारियों और महाविद्यालय के प्राचार्य के इस कोरोना संकट में किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा "आज जिस तरह से प्रदेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कार्यक्रम अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्य अपना योगदान दे रहे हैं वह प्रशंसा का विषय है हम आशा करते हैं कि आगामी दिनों में भी वैसी ऊर्जा और उत्साह के साथ  चल रही लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे ताकि हम शीघ्र ही एक स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार कर सकें।"


इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी श्री अशोक श्रोती एवम राज्य संपर्क अधिकारी  अंशुमाली शर्मा शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की जानकारी दी.
 
 
जनपद के  अन्य सभी महाविद्यालयों के  प्रबंधक  एवं प्राचार्य  का सहयोग के लिए  धन्यवाद  किया| कार्यक्रम का संचालन का  डॉ सोमपाल सिंह  कार्यक्रम समन्वयक  एमजेपी रोहिलखंड  विश्वविद्यालय बरेली  व डॉ शबाना साजिद  जिला नोडल अधिकारी  राष्ट्रीय सेवा योजना शाहजहाँपुर  ने किया |


कार्यक्रम में डॉ पीयूष नोडल अधिकारी अमरोहा, डॉ. शालीन सिंह, डॉ. कहकशा बेगम डॉ रानू दुबे मोहम्मद तारिक, डॉ युक्ति माथुर, डॉ आयशा जेबी, डॉ स्वप्निल यादव, विमल कुमार एवं स्वयंसेवियों में काजल यादव अनुश्री यशस्वी फिजा आलिया प्रिया बबीता कासिम माधुरी विपिन दामिनी दानिश इत्यादि उपस्थित रहे।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स