जनपद फतेहपुर परचून दुकानदार की करेंट से मौत।>
जनपद फतेहपुर
परचून दुकानदार की करेंट से मौत।
मो0आसिफ ब्यूरो चीफ फतेहपुर
👇
बहुआ।ललौली थानाक्षेत्र के महना गांव में आज दोपहर परचून दुकानदार की बिजली के करेंट से मौत हो गयी।
ललौली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
महना गांव निवासी भोला सिंह 45 वर्ष पुत्र स्व देवीदीन सिंह महना गांव में अपने घर मे परचून की दुकान चलाता है।
आज दोपहर घर मे नहाने के बाद अपने गीले कपड़े लोहे के तार में फैला रहा था।
बिजली की केबिल कही से कटी थी वह टीन शेड से छू रही थी।
टीन शेड से ही कपड़े फैलाने का लोहे का तार बंधा हुआ था।
किराना दुकानदार जैसे ही गीले कपड़े को फैलाने के लिए तार छुआ ।
वह तार से चिपक गया।और करेंट से तुरंत मौत हो गयी।
दुकानदार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी सुशीला देवी बदहवास हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।