जनपद फतेहपुर बहुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा शाखा गांव में पुल के पास बड़ी नहर की पटरी में अवैध तरीके से कुछ लोगो द्वारा पटरी काटकर सरकारी नुकसान किया गया है
जनपद फतेहपुर
बहुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा शाखा गांव में पुल के पास बड़ी नहर की पटरी में अवैध तरीके से कुछ लोगो द्वारा पटरी काटकर सरकारी नुकसान किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार बता दे बड़ी नहर का पानी छूट जाने से काफी बड़ा हादसा गांव वालों पर हो सकता है व पटरी भी कट कर काफी ज्यादा क्षेत्रफल में फैल सकती है जिसके चलते पानी के बहाव को रोकना मुश्किल है जबकि पानी भरने हेतु गुलाबा नंबर 50 से पर्याप्त पानी हर तरह पहुंच जाता है व पूर्व में भी पहुंचता था
मिली जानकारी के अनुसार संबंधित कर्मचारी व अधिकारी काफी दिन पहले कटी हुई पटरी का मुआयना भी कर चुके हैं इतने दिन बीत जाने के बाउजूद अभी तक मामला ज्यो का त्यों इन संबंधित लोगो की लपर्वकी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लोगो की फसलें चौपट हो सकती है जिसकी गांव वालों ने बताया कि संभंधित अधिकारियों की इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही