जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ में संपूर्ण लाक डाउन में कोतवाली पुलिस ने बहती गंगा मे  लगातार लगती रही गोते कहते हैं कि  जब खुदा मेहरबान तो बंदा पहलवान 

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ में संपूर्ण लाक डाउन में कोतवाली पुलिस ने बहती गंगा मे  लगातार लगती रही गोते कहते हैं कि 
जब खुदा मेहरबान तो बंदा पहलवान 


जिसका जीता जागता उदाहरण समस्त साक्ष्यो के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत  


एपिसोड नंबर = (01) लाक डाउन के मद्देनजर उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव व क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा व आबकारी निरीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जहानपुर,भुसौरिया इत्यादि में दो - दो बार पकड़ी हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद ?  सवाल ये उठता है ? कि किसकी सह पर हो रहा था कच्ची शराब बनाने व बेचने का काला कारोबार  
एपिसोड नंबर = (02) 
कोतवाली पुलिस व मीट विक्रेताओ की येसी जुगलबंदी जिसके कारण संपूर्ण लाक डाउन बराबर मोहल्ला अर्जुन नगर कालोनी,मुन्नूगंज आदि स्थानो पर खुले आम होती रही मीट की बिक्री। हर दिन किसी न किसी मीट बेचने वाले को कोतवाली पुलिस पकड़ लाती थी थाने में और आधा घंटे के बाद ही हो जाती थी बाइज्ज़त उसकी रिहाई। क्योकि पुलिस व दलालों की येसी जुगलबंदी। जिसके कारण कोतवाली पुलिस ने शासन द्वारा लगाये गये लाक डाउन की खुले आम धज्जियां उड़ायी। इस बीच लगभग एक दर्जन से अधिक मीट बेचने वालो के घरों में पुलिस कर चुकी है छापामार कार्यवाही और इतना ही नही पुलिस ने उन लोगों के घरों में भी की छापेमार कार्यवाही जो इस समुदाय के नहीं थे। तथा उनका इस कारोबार से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था। जहाँ मौके पर कुछ नहीं मिला। वो शायद इसलिए कि मीट विक्रेताओं को छापामार कार्यवाही की सूचना पहले ही हो जाती थी। बतौर साक्ष्य बीते दिनों मीट बेचते रंगे हाथ शोशल मीडिया मे वायरल हुआ था वीडियो।
 एपिसोड नंबर = (03)
 तो वही धड़लल्ले से मुर्गा फार्मो पर भी होती रही मुर्गो की बिक्री जिन्हे शासन प्रशासन का कोई खौफ नही रहा। क्या ये कोरोना वैश्विक महामारी को बढ़ावा नही। 


एपिसोड नंबर = (04)
 एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस के हमजोली मीट विक्रेताओं ने अपने ऊपर हुई पुलिस कार्यवाही की रंजिशन अपने ही समुदाय की महिलाओं व पुरुषों को जमकर पीटा था। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। 
एपिसोड नंबर = (05) पुलिस और  जुआरियो का भी लाक डाउन मे गहरा रिश्ता नाता बरकरार रहा। जिसके कारण आज भी मोहल्ला मुन्नूगंज बरकाती मस्जिद आदि स्थानो पर खुले आम जुआरी जुआ खेलते नजर आते है। इसी जुए को लेकर मोहल्ला मुन्नूगंज मे बीते दिनों खून खराबा हुआ था। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये सब कुछ यूँ ही चलता रहेगा ? या फिर गोला कोतवाली में सुधार के लिए कोई अच्छा प्रभारी न्युक्ति या ऐसे ही चलता रहेगा  
Cp


अनुराग दीक्षित अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स