इंदौर महंत त्रिवेणी गिरी महाराज वह बच्चों का किया सम्मान
। पूरे लाक डाउन में 8 से 15 साल के बच्चे और लड़कियों को आज भद्रकाली मंदिर पर मानव अधिकार ब्यूरो सदस्य द्वारा प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया जो बच्चे सवेरे 6:00 बजे से 1:00 बजे तक अपनी क्षमता से भी अधिक काम करते थे जैसे पूरी बेलना सब्जी काटना पानी लाना आपातकाल में जहां पर सारा प्रदेश बंद है ऐसे में अपने गांव को जाने वाले राहगीर मजदूर लोगों को महंत श्री श्री 1008 महंत विनोद गिरी के कृपा पात्र त्रिवेणी गिरी महाराज के साध्रिनय लगातार दो महीने से अधिक टाइम से स्थानीय ग्राम वासियों सहयोग से यह सेवा लगातार जारी रही थी जिसका आज समापन हुआ इस अवसर प्रेमा देवी सर्वे भुवाजी आर के शुक्ला तुलसीराम रघुवंशी बृजमोहन राधेश्याम श्री राम पटेल राधेश्याम नंदकिशोर आदि मौजूद थे महाराज त्रिवेणी गिरी ने आए हुए अतिथियों का पत्रकारों का हार पुष्पमाला से स्वागत किया जो वहीं दूसरी ओर मानव अधिकार ब्यूरो द्वारा महंत त्रिवेणी गिरि महाराज का स्वागत किया गया और उन्हें इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया मंदिर निर्माण के लिए पूरा सहयोग देने की घोषणा की