ग्यारह हजार बिजली के तार की चपेट से नव युवक कि गयी जान अपनी नानी के घर आया था युवक
ग्यारह हजार बिजली के तार की चपेट से नव युवक कि गयी जान अपनी नानी के घर आया था युवक
जनपद सीतापुर/बिसवां थाना मानपुर मोहम्मद कैफ पुत्र श्री खलील निवास ग्राम शहाबाद पोस्ट शेरपुर तहसील लहरपुर सीतापुर जो अपनी नानी के वहां भुडकुड़ी थाना मानपुर तो बिसवा सीतापुर गया हुआ था वहां पे वो खेत सीचने के लिए अपने मामा के साथ खेत को गया था खेत में समर्सेबेल चल रहा था करीब ११:३०पे ग्यारह हजार लाइन का तो टूट के गिर गया जिससे देख के ये लोग खेत से भागे खेत के चारो ओर जानवरो के बचाव के लिए तार लगा था करांट उस तार पे भी था जब ये तार को पकड़ के खेत से बाहर निकलना चाहे तभी उसी तार की चपेट में आ के मोहम्मद कैफ की मौके पे ही मृत्यू हो गई लेकिन घर वालों ने बीसवां सी एस सी ले गए वहां पे उसको मृत्यु घोषित कर दिया
सीतापुर रिपोर्ट :-