गोपीगंज में प्रवासी मित्र की मौत, कोरोनावायरस होने का अंदेशा

गोपीगंज में प्रवासी मित्र की मौत, कोरोनावायरस होने का अंदेशा


 गोपीगंज,भदोही। नगर के भगवतपुर मोहल्ले में 25 वर्षीय एक युवक की बीती रात मौत हो गई । हालांकि मौत की वजह स्पष्ट करने में अभी स्वास्थ्य विभाग को हफ्ते भर का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है , वह अपने दोस्त भगवतपुर निवासी रमेश कुमार पुत्र जटाशंकर के साथ 2 माह पूर्व गोवा से लौटा था। उसके कोरोना संक्रमित की आशंका से नगरवासी  सहम उठे हैं।
          मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अबूझ हाल में प्रवासी युवक की रहस्यमय हाल में मौत हो गई। उसके कोरोना संक्रमित होने की आशंका से बाजारवासी सहम उठे हैं। अभी तक शव पड़ा हुआ है।शव की जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दी गई है। इस रहस्यमयी मौत के बारे में जानकारी देते हुए भगवतपुर निवासी मृतक युवक के मित्र रमेश कुमार ने बताया कि मृतक संतोष कुमार पुत्र दुख:हरण निवासी खुजुरिया जनपद बलरामपुर 25 वर्ष और मैं दोनों गोवा शहर में लेबर का काम करते थे। इस बीच जब हम अपने गृह जनपद आने को तैयार हुये तो संतोष भी मेरे साथ मेरे घर आ गया। तब तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा। गुरुवार को हल्की खांसी के साथ उसे बुखार चढ़ गया। जब तक उसे उपचार हेतु ले जाया जाता, उसने रात 11:00 बजे दम तोड़ दिया।वहीं ग्रामीणों ने संक्रमण का कयास लगाते हुए कहा कि एहतियात के तौर पर अब रमेश कुमार सहित परिजनों का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा जायेगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स