गंजडुंडवारा! लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल।
लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल।
गंजडुंडवारा अनिल राठौर लाठी-डंडों से मारपीट कर पिता पुत्र को किया घायल गांव नगला भवानी निवासी ओम शरण पुत्र ऋषि पाल सिंह उम्र 22 वर्ष और ऋषि पाल सिंह अपने ही प्लॉट में झोपड़ी बना रहे थे झोपड़ी बनाने के लिए उन्होंने अपने खेत में खड़े बांस को काट रहे थे तभी लाठी-डंडों से लैस होकर कृपाल और उम्मीद पाल तेज सिंह देव सिंह सुधीर अनिल और सतबीर वहां आ धमके और गाली गलौज करने लगे गाली गलौज कि पिता-पुत्र ने मना किया तो उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया जिससे पुत्र और पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायल रिशिपाल ले ने 7 लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है जिनमें कृपालु वेदपाल तेज सिंह देव सिंह सुधीर अनिल और सतवीर हैं पुलिस ने पिता पुत्र का चिकित्सीय परीक्षण कराया है