एक माह बाद भी घटना का खुलासा न होने पर सीओ से मिले परिजन, की कार्यवाही की मांग
एक माह बाद भी घटना का खुलासा न होने पर सीओ से मिले परिजन, की कार्यवाही की मांग
परबेज खान की रिपोर्ट बरेली मंडल सहायक
बरेली नवाबगंज । लगभग 1 महीने पहले संदिग्ध अवस्था मे मिले शव का अभी तक खुलासा न होने पर परिजनों ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर घटना के खुलासे की मांग की। परिजनों ने जहाँ हत्या का आरोप लगाया वही सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक विसरा रिपोर्ट नही आ पाई है उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट के आते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव खामपुर उर्फ गंगापुर गांव के स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद का बेटा तेज बहादुर चार मई की रात अपने घर से खाना खाकर निकला था । अगले दिन सुबह को उसका शव गांव के ही सुरेन्द्र की भूमि में खड़े केले के पेड़ के नीचे पड़ा मिला था । परिजनों ने युवक की हत्या होने का आरोप लगाया था। घटना के लगभग 1 माह बाद भी घटना का खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। जिस पर सीओ योगेंद्र सिंह ने विसरा रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
वही मृतक की बहन पिंकी ने मीडिया से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है