ईंट भट्ठे लेवर को खुदाई में मिले चाँदी अष्टधातु के सीक्के का लौटा
ईंट भट्ठे लेवर को खुदाई में मिले चाँदी अष्टधातु के सीक्के का लौटा
*लखीमपुर खीरी से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट
रामापुर चौकी क्षेत्र पनगी खुर्द में एक ईट भट्ठे पर लेबर खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु व चांदी के सिक्कों से भरा लोटा मिलने से लेबरों में सिक्के के बंटवारे को लेकर झगड़ा होने लगा। मामला पहुंचा सदर कोतवाली मौके पर पहुंचे कोतवाल अजय प्रकाश मिश्र व एस एस आई शिव प्रकाश पांडे ने सिक्कों से भरे लुटे को अपने कब्जे में लेकर पहुंचे कोतवाली।