भदोही ! बरसात का पानी निकालने के विवाद में अधेड़ की मौत
बरसात का पानी निकालने के विवाद में अधेड़ की मौत
ज्ञानपुर, भदोही।कोतवाली भदोही अंतर्गत पुलिस चौकी मोढ़ बाजार में बरदहा नामक गांव में बीती रात बरसात का पानी निकालने के विवाद को लेकर 46 वर्षीय अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही गाव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भदोही के ईस्पेक्टर कृष्णकांत राय व चौकी प्रभारी सुनील यादव मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तेज आंधी और पानी के चलते गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू के घर के सामने पानी एकत्र हो गया था। जलजमाव के चलते रमजान उर्फ गुड्डू पानी निकालने के लिए मकान के सामने की मिट्टी हटा रहा था कि मौके पर पहुंचे पड़ोसियों में हलीम, सलीम, शहजाद और नसीम आदि ने विरोध कर दिया। बात न मानने पर दोनों पक्षों के परिवार आपस में भिड़ गए और जमकर संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान रंमजान उर्फ गुड्डू जमीन पर गिर पड़े। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इतना देखते ही सभी आरोपियों के होश उड़ गए और वे मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है की गुड्डू के परिवार में कुल 5 पुत्र पुत्रियों में अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है।