भदोही । बाईक व तमंचे सहित दस हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार*

बाईक व तमंचे सहित दस हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार*


ज्ञानपुर,भदोही । जनपद की क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कुख्यात सरगना मय दो मोटरसाइकिल व तमंचे के साथ  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वाहन चोर और लूट की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। वाहन लूटे राज्य का वांछित सरगना दस हजार का इनामी बदमाश है।


पुलिस अधीक्षक भदोही रामबदन सिंह द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच को विशेष निर्देश दिए थे। इस क्रम में धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व गोपीगंज कोतवाली को आज महत्वपूर्ण सफलता मिली। जनपद में रजिस्टर्ड गैंग डी5 पर सक्रिय सदस्य व रुपये 10000(दस हजार) का पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय बदमाश जीशान पुत्र तौकीर निवासी घोसियां थाना औराई को कठौता जोगिनका मोड़ गोपीगंज से  गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।


अभियुक्त जनपद भदोही व आसपास के जनपदों में वाहन चोरी के अनेक मुकदमों में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी हेतु ₹10000 का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त के कब्जे से जनपद भदोही जनपद प्रयागराज से चोरी की दो मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिस के संबंध में स्थानीय थाना  मुकदमा संख्या 131/2020 धारा 411/414 भारतीय दंड विधान व मुकदमा संख्या 132/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद मिर्जापुर से गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार  अभियुक्त जीशान ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है जो आसपास के जनपदों वाराणसी,जौनपुर, प्रयाग राज, मिर्जापुर, आदि में अपने साथियों के साथ मिलकर बस स्टैंड, अस्पताल ,रेलवे स्टेशन व बड़े बड़े संस्थानों इत्यादि पर खड़ी मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन जिनका लाक पुराना होता है को चोरी कर लेते रहे । चोरी के वाहनों को आसपास के जिलों में सस्ते दामों पर बेच देते हैं। प्राप्त पैसों को अपने सुख सुविधाओं में खर्च किया करते रहे।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स