भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के पूर्वी उत्तर प्रदेश जोन चेयरमैन संजय राय की तरफ से पत्रकारिता दिवस पर विशेष
-
भारतवर्ष के इतिहास में हिन्दी का पहला समाचार पत्र "उदन्त मार्त्तण्ड"(साप्ताहिक) 30 मई 1826 ई० को कलकत्ता से प्रकाशित हुआ था। इसी लिए 30 मई को 'हिन्दी पत्रकारिता दिवस' के रूप में मनाए जाने की परम्परा शुरू हुई।
इसके संपादक पं० जुगल किशोर शुक्ला थे। जो कानपुर के मूल निवासी थे।
इसी से हिन्दी पत्रकारिता के आविर्भाव में उत्तर प्रदेश का योगदान अमिट और अविस्मरणीय रहेगा।
क्योंकि ब्रिटिश साम्राज्य की औपनिवेशिक राजधानी कलकत्ता थी। इसी से उन्होंने "उदन्त मार्त्तण्ड" को कलकत्ता से प्रकाशित किया।
इससे पूर्व दशक 1819 ई० में राजा राममोहन राय ने भारतीय भाषा में पहला समाचार पत्र कौमुदी"(बंगला भाषा) में कलकत्ता से निकाला था।बाद में "मिराकुल","बंगाल गजट" आदि कई अखबार बंगला भाषा मे प्रकाशित किए गए ।
राजा राममोहन राय का मुख्य फोकस सामाजिक चेतना जागृत करना था। उन्होंने अपने समाचार पत्र के माध्यम से 'बाल विवाह','सती प्रथा','अंधविश्वास', बहु विवाह जैसी कुप्रथाओं पर प्रहार कर इन्हें दूर करने का प्रयास करते थे।
राजा राममोहन राय से प्रभावित होकर पं०जुगलकिशोर(कानपुर) ने हिन्दी भाषा में पहला साप्ताहिक समाचार पत्र "उदन्त मार्त्तण्ड" निकाला।
इसलिए हिन्दी पत्रकारिता के प्रसार में राजा राममोहन का योगदान भुलाया नही जा सकता।
30 मई 'हिन्दी पत्रकारिता दिवस' को 'हिन्दी समाचार पत्र प्रकाशन दिवस' भी कहें तो अतिश्योक्ति न होगी।
अतः इस परिस्थिति में भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन चेयरमैन संजय राय ने देश व प्रदेश के समस्त पत्रकारिता जगत के अंदर अपनी कलम की ताकत को दिखाने तथा सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज के अंदर अच्छी सूचना देने जैसी कार्य को करने वाले पत्रकार साथियों को सदैव जोश खरोश जागृति करने के लिए प्रोत्साहित करना हमारी मुख्य उदेश्य है । जबकि श्री राय ने बताया कि आज पूरा देश व प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में आ गयी है जिसके कारण यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने लाक डाउन की घोषणा कर दिया है । ऐसी विषम परिस्थितियों में भी जान जोखिम में डालकर सभी पत्रकार साथी समाज के लिए दिन- रात कार्य करते नजर आ रहे हैं । जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगा ।