बलिया उत्तरप्रदेश ! छत के सहारे घर में घुस कर चोरों ने उड़ाया लाखों का किमती सामान

स्थान- बलिया उत्तरप्रदेश 


 


रिपोर्ट-


 



छत के सहारे घर में घुस कर चोरों ने उड़ाया लाखों का किमती सामान
 

 बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के   स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या -5 ब्रह्मी बाबा नगर  में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात पहर में दो तुरहा बिरादरी के मकान में छत के सहारे घुस गए तथा किमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के ही ब्रह्मी बाबा नगर निवासी संजय कुमार तुरहा पुत्र परशुराम प्रसाद चौराहा व दरोगा तुरहा पुत्र स्वर्गीय जट्टी तुरहा के मकान में बृहस्पतिवार की देर रात अज्ञात पहर में सर्वप्रथम दरोगा तुरहा के घर के पिछवाड़े से छत पर चढ़कर घर में प्रवेश कर गए  तथा बक्से का ताला तोड़कर किमती कपड़े तथा महंगे दो स्क्रीन टच मोबाइल व रखे गए किमती गहने और 19000 रूपए  नगदी उड़ा दिए। तत्पश्चात बगल के मकान संजय कुमार तुरहा के घर में भी घुस गए और लाखों के किमती सोने चांदी के गहने जिसमें  क्रमशः दो मंगलसूत्र, दो कंफुल,  तीन जोड़ी पायल, मंगटीका तथा  नथिया जिसकी कुल कीमत तकरीबन ढाई लाख रूपए  बताई गयी है  ।  चोरी होने की पूरी जानकारी परिवारी जनों को शुक्रवार की सुबह जब सोकर उठे तथा कमरे में बिखरे  हुए सामानों को देखते ही हक्का-बक्का रह गए ।  परिवारीजनों ने चोरी होने की   सूचना मुकामी पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कर दी।  जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। अब देखना यह है की तकरीबन लाखों की गई चोरी की खुलासा पुलिस कर पाती है या लीपापोती में लग जाती है।
बाइट- पीड़ित परिवारीजन


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स