बलिया ! किसानों का मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनायी गयी पुण्यतिथि
किसानों का मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनायी गयी पुण्यतिथि
चितबड़ागांव ()। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चीट गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित शारदानंद अंचल स्मृति के पास किसानों के मसीहा तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि सपा पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश भी डाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या- 50 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व रामपुर चीट के पूर्व प्रधान कृष्णा यादव के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि किसानों के मसीहा तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर हम सभी को ध्यान में रखते हुए चलना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तत्पश्चात फेफना विधानसभा के इकलौता नगर पंचायत चितबड़ागांव के नगर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी व सपा नेता प्रदीप गुप्ता द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने के कारण यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने लाक डाउन की घोषणा कर दिया गया है । जिसके चपेट में आने वाले गरीबों, मजलूमों व असहायों के बीच निस्वार्थ भाव से समय-समय पर खाद्यान्न वितरित किया गया। अतः इस कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम सभा रामपुर चीट के नवयुवक मंगल दल के पदाधिकारियों द्वारा साफा बांधकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले प्रदीप गुप्ता को साफा बांधकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से कृष्णा यादव ,कृष्णकांत यादव, अनिल यादव, राधे यादव, राजेश यादव ,गंगा सागर यादव ,शत्रुघन यादव, जितेंद्र प्रसाद, विशाल यादव, भोला शर्मा ,मंजीत यादव, राजेश यादव, कमला यादव, राजहंस यादव, बबलू निषाद तथा रवीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।