संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद शाहजहाँपुर मास्क बैंक उद्घाटन समारोह

चित्र
  मास्क बैंक उद्घाटन समारोह  जनपद शाहजहाँपुर महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के द्वारा मास्क बैंक शुभारंभ कार्यक्रम  गांधी फ़ैज़ ए आम कॉलेज शाहजहाँपुर, माननीय अजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष ज़िला पंचायत एवम माननीय विधायक ददरौल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। कार्य की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो ज़मील अहमद द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश उत्तराखंड अंशुमाली शर्मा राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश सुनीता पांडे कुलसचिव महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली  उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि माननीय अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष ज़िला पंचायत ने अपने संबोधन में कहा "राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी इसको करोना की महामारी के काल में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं चाहे मास्क बनाना हो या जन जागरूकता अभियान चलाना सभी कार्यों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और संपूर्ण राष्ट्र के इस संकट काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रह...

क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को लॉक डाउन के अनुपालन का निर्देश दिया

चित्र
मसूरी। क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र चौहान के नेतृत्व में मसूरी थाने प्रांगण में प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया।  पत्रकारों के माध्यम से क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के चलते लॉक डाउन पीरियड चल रहा है। हमें प्रसन्नता है कि हम क्राइम के अलावा जन सेवा में भी जुटे हैं। सरकार के निर्देशानुसार पुलिस जहां एक ओर क्राइम पर नजर रख रही है। वहीं दूसरी ओर जनता की सेवा में भी जुटी है। उन्होंने कहा कि जनता लॉक डाउन का पालन करे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अनावश्यक रूप से लोग बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दुकानों के खुलने का समय 10 से 5 बजे तक है। क्षेत्राधिकारी ने  बताया कि दो पहिया वाहन पर एक ही यात्री सफर करे। बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क लगाएं। जनता सैनिटाइजर का प्रयोग करे। सीओ सदर ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो जेल जाएं या फिर क्षेत्र से बाहर निकल जाएं। इस अवसर पर एसएचओ मसूरी उमेश पंवार भी मौजूद रहे।

पंचायत घर व शौचालय निर्माण कार्यों का लिया जायजा।

चित्र
गंजडुंडवारा (कासगंज) विकास खण्ड गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत कादरगंज खाम के नगला नियाज अली  में डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने निरीक्षण किया इसके बाद निगरानी समिति की बैठक हुई ।बैठक में प्रवासी  मजदूरों को मनरेगा में कार्य करने के लिये निर्देश दिए गए। इसके बाद डीपीआरओ ने ग्राम गजौरा भीकमपुर व अहमद देव नागर में बन रहे पंचायत घरों व शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा कार्य को जल्द करने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान को कहा गया है।सभी ग्राम पंचायतों में आरोग्य सेतु एप 2 दिन में पूरा करने के लिए भी कहा गया है।बैठक में राजकुमार सिंह एडीओ पंचायत सचिव शिव प्रताप सिंह ग्राम प्रधान आशा आंगनबाड़ी रोजगारसेवक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने दिए साफ सफाई रखने के निर्देश

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने दिए साफ सफाई रखने के निर्देश। कासगंज खण्ड विकास गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत गाँठोरा में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई उपजिलाधिकारी शिवकुमार सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करायें। प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेन्टाइन के बाद मनरेगा, सामुदायिक निर्माण व अन्य कार्यों में लगाकर रोजगार दिया जायेगा।         ग्राम निगरानी समिति के आषा, आंगनबाड़ी, चैकीदार, युवा मंगलदल के प्रतिनिधि द्वारा प्रवासियों पर सतर्क नजर रखी जाये। ताकि उनसे यहां संक्रमण न फैले। क्वारेन्टाइन हुये प्रवासी अपने घर के अलग कक्ष में रह कर मास्क, गमछे से मुंह ढके रहें। प्रवासी के घर में अन्य व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। घर के एक व्यक्ति को बाहर आने जाने की अनुमति होगी। ध्यान रखें कि ऐसे परिवार नियमों का उल्लंघन न करें और परिवार को समस्त राजकीय सुविधाओं व राहत योजनाओं का लाभ मिलता रहे। गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों तथा बुजुर्गों को क्वारेन्टाइन हुये व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाये। आषा वर्कर ऐसे घरों ...

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करेगा। 1.45 लाख से अधिक यात्री पहले दिन यात्रा करेंगे। आज सुबह 9 बजे यात्रियों की कुल बुकिंग 25,82,671 थी: रेल मंत्रालय

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करेगा। 1.45 लाख से अधिक यात्री पहले दिन यात्रा करेंगे। आज सुबह 9 बजे यात्रियों की कुल बुकिंग 25,82,671 थी: रेल मंत्रालय

लखनऊ  - किसान आसान किस्त योजना की तिथि बढ़ी, यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने बढ़ाई योजना अवधि, 30 जून तक पंजीकरण करा सकेंगे किसान, LLV-5 के निजी नलकूप बकाएदारों की योजना

लखनऊ  - किसान आसान किस्त योजना की तिथि बढ़ी, यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने बढ़ाई योजना अवधि, 30 जून तक पंजीकरण करा सकेंगे किसान, LLV-5 के निजी नलकूप बकाएदारों की योजना

इंदौर  महंत  त्रिवेणी गिरी महाराज वह बच्चों का किया सम्मान

चित्र
। पूरे   लाक डाउन में 8 से 15 साल के बच्चे और लड़कियों को आज भद्रकाली मंदिर पर मानव अधिकार ब्यूरो सदस्य द्वारा प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया जो बच्चे सवेरे 6:00 बजे से 1:00 बजे तक अपनी क्षमता से भी अधिक  काम करते थे जैसे पूरी  बेलना सब्जी काटना पानी लाना आपातकाल में जहां पर सारा प्रदेश बंद है ऐसे में अपने गांव को  जाने वाले  राहगीर मजदूर लोगों को महंत श्री श्री 1008 महंत विनोद गिरी के  कृपा पात्र त्रिवेणी गिरी महाराज के साध्रिनय  लगातार दो  महीने से अधिक टाइम से स्थानीय ग्राम वासियों  सहयोग से यह सेवा लगातार जारी रही थी जिसका आज समापन हुआ इस अवसर प्रेमा देवी  सर्वे भुवाजी आर के शुक्ला तुलसीराम रघुवंशी  बृजमोहन  राधेश्याम श्री राम पटेल  राधेश्याम  नंदकिशोर  आदि मौजूद थे महाराज त्रिवेणी गिरी  ने आए हुए अतिथियों का पत्रकारों का हार पुष्पमाला  से स्वागत किया जो वहीं दूसरी ओर मानव अधिकार  ब्यूरो द्वारा महंत त्रिवेणी गिरि महाराज का स्वागत किया गया और उन्हें इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया ...

बलिया कोरोना कारवा मे जुड़े 7 और मामले संख्या हुई 49

बलिया कोरोना कारवा मे जुड़े 7 और मामले संख्या हुई 49 बलिया मे कोरोना के मामले प्रतिदिन लगातार बढ़ने से जिले के आलाधिकारीयो सहीत जिले लोग भी आहत हैं आपको बता दे कि जिले मे आज यानि रविवार को भी 6 नए मामले सामने आए हैं ये ईन 7 नए मामलो के साथ अब बलिया मे कुल 49 केस हो गए हैं जिसमे से 12 लोग संक्रमण पर विजय पाकर अपने अपने घरो को चले गए..

पुराने तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर अबैध कब्जा करने पर तुले गांव के लोग प्रशासन मौन

चित्र
पुराने तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर अबैध कब्जा करने पर तुले गांव के लोग प्रशासन मौन पूरनपुर से सटे शेरपुर कलां पजाबा गांव के तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों ने पुराना तालाब को लगातार पाट कर कब्जा करने की जुगत में है। तालाब पर कब्जा करते हुये नल हैरो खड़ी कर दी और कचरा डालकर पटवाई जा रही है।गांव बालों ने बताया कि पजाबा गांव के तालाब व बंज भूमि पर दबंग लोग कब्जा कर रहे है। दबंगों ने वहां पर नल हैरो आदि खड़ी करते हुये। कचरा डालकर अपने कब्जे में ले रहे है।  गांव के अंबेडकर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के बराबर बाली ग्राम समाज का पुराना तालाब जो पट रहा है प्रशासन को ध्यान देकर कब्जा मुक्त कराना चाहिये।

तीन सदस्यीय जाँच समिति की जाँच मे ग्राम प्रधान संवरा प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता के दोषी; डीपीआरओ ने मांगा स्पष्टीकरण

चित्र
 चिलकहर(बलिया) जिलाधिकारी बलिया के आदेश के क्रम मे उप कृषि निदेशक बलिया की अध्यक्षता मे नियुक्त तीन सदस्यीय जाँच समिति ने शिकायत की स्थलीय एवं अभिलेखीय जाँच कर अपनी जाँच आख्या संबंधित अधिकारी को सम्प्रेषित कर दिया है। विकास खण्ड चिलकहर की ग्राम पंचायत संवरा निवासी समाजसेवी वीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र गुरू प्रसाद सिंह द्वारा ग्राम प्रधानो के विरुद्ध जाँच हेतु निर्धारित प्रविधानानुसार जिलाधिकारी को नोटरी शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस परिपेक्ष्य मे जिलाधिकारी कार्यालय पत्रांक 3121 दिनांक 12-12- 2017 को इसकी जाँच हेतु उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता मे दो तकनीकी अधिकारियों की जाँच टीम गठित की गयी थी। जाँच टीम द्वारा ग्राम पंचायत संवरा मे कराये गये कुछ कार्यों का स्थलीय एवं तकनीकी परीक्षण कर ग्राम प्रधान एवं विभागीय लोक सेवको को घोर वित्तीय अनियमितता, अभिलेखीय कूट रचना एवं नानाविध धोखाधड़ी के प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद अपनी आख्या दिनांक 23 03 2020 को प्रेषित कर दी गयी।  जाँच टीम के जाँच आख्या का अवलोकन कर जिला पंचायत राज अधिकारी ने नोटिस जारी कर ग्राम प्रधान तथा ...

भारतीय मीडिया फाउंडेशन सोनभद्र से वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुशवाहा बने भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग के वरिष्ठ प्रदेश

चित्र
सोनभद्र से वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुशवाहा बने भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष================लखनऊ--भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश कोर कमेटी के निर्देश पर यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने सोनभद्र के चर्चित एवं वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुशवाहा को भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग उत्तर प्रदेश का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए घोषणा किया हैउन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान के सवाल पर जमीनी संघर्ष करने वाले युवाओं को संगठित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग को मजबूर करने हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त युवा पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा।

अनलॉक हुआ उत्तरप्रदेश लखनऊ-यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी

बड़ी खबर अनलॉक हुआ उत्तरप्रदेश लखनऊ-यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी यूपी में 8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट यूपी में 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन NCR में DM और कमिश्नर तय करेंगे सुरक्षा व्यवस्था यूपी में 3 चरणों मे खुलेंगे दफ्तर कन्टेन्टमेंट जोन छोड़कर खुलेंगे धार्मिक स्थल यूपी में बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे यूपी में सुपर मार्केट भी खुलने के आदेश बारात घर भी खोलने की अनुमति मिली बारात घर में 30 लोग ही शामिल हो पाएंगे बारात में हवाई फायरिंग पर सख्त रोक सैलून खुलेंगे लेकिन कर्मचारी फेस मास्क जरूर लगाएंगे एक ही तौलिए का बार-बार उपयोग नहीं होगा टैक्सी, कैब और ई-रिक्शा को भी अनुमति मिली फल मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रोडवेज चलाने की भी अनुमति मिली बसों में सेनेटाइजेशन किया जाएगा बस में फेस मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा शर्तों पर चलेंगी प्राइवेट बसें दोपहिया वाहन पर 2 लोगों की चलने की अनुमति मिली पार्कों को खोलने के भी आदेश दिए गए खेल परिसर और स्टेडियम खोलने के भी आदेश

पेड़ काटने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव से हेड कांस्टेबल घायल, वाहन क्षतिग्रस्त, दस गिरफ्तार

चित्र
पेड़ काटने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव से हेड कांस्टेबल घायल, वाहन क्षतिग्रस्त, दस गिरफ्तार क्रासर-- पुलिस महकमे के आला अफसर मौके पर डटे ) ज्ञानपुर, भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आबादी की जमीन से आंधी में गिरे शीशम के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर पथराव किया गया। जिससे हेड कांस्टेबल को चोट लगी व पीआरबी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि गांव के  राजमणि पुत्र रामाधार व फूलदेई पत्नी शिवसेवक के बीच तालाब और आबादी की जमीन को लेकर विवाद था। शनिवार की रात आये आंधी तूफान में विवादित जमीन पर शीशम का पेड़ गिरा गया था। पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया।मृत्युंजय (ग्रामीण) द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी। डायल 112 के पुलिस जवानों द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान राजमणि परिवार जन आदि ने विवाद करना शुरू कर दिया। डायल 112 से उलझ गए एवं पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें पीआरबी के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को चोट लग गई एवं पीआरबी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पु...

बिग ब्रेकिंग बाराबंकी दिनाक 30 मई की देर रात प्राप्त सूचनानुसार जनपद में corona virus के 4 और POSITIVE cases रिपोर्ट

बिग ब्रेकिंग बाराबंकी दिनाक 30 मई की देर रात प्राप्त सूचनानुसार जनपद में corona virus के 4 और POSITIVE cases रिपोर्ट हुए हैं।चारों लोगों को L1 हिन्द हस्पताल भेजा गया है। अब कुल  25 active cases हैं। सभी कुछ दिन पूर्व बाहर प्रान्तों से आये थे।2 लोग देवा के,1 मसौली का और 1 रामसनेही घाट के रहने वाले हैं।

लखनऊ,राजधानी में मिले कोरोना के 11 पॉसिटिव केस 11 में जीआरपी चारबाग के 7 जवान शामिल।

लखनऊ,राजधानी में मिले कोरोना के 11 पॉसिटिव केस 11 में जीआरपी चारबाग के 7 जवान शामिल।आरपीएफ सिपाही के बेटा और बेटी भी पॉजिटिव।KGMU में भर्ती महिला जिसकी मृत हो चुकी भी निकली पॉजिटिव।फूलबाग में भी एक केस पॉजिटिव मिला।GRP और RPF जवानों के बीच कम नहीं हो रहा प्रकोप।अब तक करीब 30 जवान हुए हैं कोरोना पॉजिटिव।

बिसवा विधायक महेंद्र प्रताप  सिंह ने सड़कों के चौड़ीकरण  एवं उच्ची करण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

चित्र
बिसवा विधायक महेंद्र प्रताप  सिंह ने सड़कों के चौड़ीकरण  एवं उच्ची करण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा पत्र   जयप्रकाश दीक्षित                                      जिला सीतापुर बिसवां विधायक माननीय महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने बिसवां विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक बिसवां ब्लॉक सकरन ब्लॉक कसमंडा के ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 22 सड़कों का चौड़ीकरण एवं उच्ची करण करने के लिए माo ग्राम विकास मंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर सड़कों का विकास करने के लिए अनुरोध किया है सड़कों का चौड़ीकरण व उच्ची करण होने से किसानों व्यापारियों व क्षेत्रवासियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा बताते चलें बिसवां विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव हमेशा क्षेत्र व क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील  रहते हैं हफ्ते में 2 दिन जनता दरबार लगाते हैं लेकिन लगभग पूरा हफ्ता क्षेत्र व क्षेत्र के लोगों के साथ उनके दुख-सुख में शामिल एवं जनता के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं हैं

भदोही ! बरसात का पानी निकालने के विवाद में अधेड़ की मौत

बरसात का पानी निकालने के विवाद में अधेड़ की मौत ज्ञानपुर, भदोही।कोतवाली भदोही अंतर्गत पुलिस चौकी मोढ़ बाजार में बरदहा नामक गांव में बीती रात बरसात का पानी निकालने के विवाद को लेकर 46 वर्षीय अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही गाव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भदोही के ईस्पेक्टर कृष्णकांत राय व चौकी प्रभारी सुनील यादव मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तेज आंधी और पानी के चलते गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू के घर के सामने पानी एकत्र हो गया था। जलजमाव के चलते रमजान उर्फ गुड्डू पानी निकालने के लिए मकान के सामने की मिट्टी हटा रहा था कि मौके पर पहुंचे पड़ोसियों में हलीम, सलीम, शहजाद और नसीम आदि ने विरोध कर दिया। बात न मानने पर दोनों पक्षों के परिवार आपस में भिड़ गए और जमकर संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान रंमजान उर्फ गुड्डू जमीन पर गिर पड़े। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इतना देखते ही सभी आरोपियों के होश उड़ गए और वे मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ...

बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत

बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत  अजीतकुमारसिंह    लहरपुर संवादददाता सीतापुर जिले के कोतवाली तालगांव इलाके में एक युवक को बिजली का करेंट लग गया जिससे युवक बुरी तरीके से झुलश गया।झुलसे हुए युवक को परिवारीजन सीएचसी परसेंडी ले गए जहाँ पर उसने दम तोड़ दिया।कोतवाली तालगांव कस्बा निवासी मोहम्मद अनीस उम्र 24 पुत्र रोज अली शनिवार की दोपहर घर आये मेहमान आये थे तो फर्राटा पंखे का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे तभी अचानक उसे करेंट लग गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया परिवार के लोगो ने उसे परसेंडी अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया।कोतवाल रणवीर सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़   कोरोना महामारी के चलते कानपुर शहर में हो रहे है हादसे

चित्र
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़   कोरोना महामारी के चलते कानपुर शहर में हो रहे है हादसे AME Live न्यूज़ हर पल सच्चाई के साथ AME लाइव न्यूज़ कानपुर संवाददाता बिलाल अहमद के साथ सिटी रिपोर्टर समीर की खास खबर कानपुर महानगर में जहाँ लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे है वही एक तरफ सड़क हादसों का सिलसिला जारी कानपुर की सड़कों पर गड्ढे के कारण जनता की जान का खतरा वही पैर उनको कई सड़क हादसों के चलते रास्तो कई दिक्के ऑटो का सामना करना पढ़  रहा है  आपको बताते चले की कानपुर महानगर काकादेव के नमक फ़ैक्टरी चौराहे के निकट एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ़्तार के वजह से पानी का टैंकर सडक़ पर पलटा बताया जा रहा है की ट्रैक्टर के आगे पीछे कोई गाड़ी ना होने के कारण  एक बहुत बड़ा हादसा होते हुए बचा पानी का टैंकर पलटने के कारण लगा जाम जिसके चलते नमक फैक्ट्री चोराहे से आने जाने वाले वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही ताप्ती धूप में जनता को परेशनियायो का सामना करना पड़ा ॥ AME LIVE NEWS संवाददाता बिलाल अहमद के साथ सिटी रिपोर्टर समीर की खास रिपोट कानपुर

अली गढ़ ! गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पं. हिमांशु पाराशर

चित्र
गुरुचरण कमलेश देव नमः गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पंडित हिमांशु पाराशर ने बताया की आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है   गुरु पूर्णिमा में व्यास पूजन गुरुजी भजन आदि कार्य किए जाते हैं  पूर्णिमा 4 जुलाई 2020 11:33 मिनट से लगेगी और 5 जुलाई 2020 10:13 तक रहेगी ऐसा मानते हैं ब्रज में गुरुपूर्णिमा का पर्व बडी श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में यह पर्व मुड़िया पूनौ नाम से प्रसिद्ध है। बंगाल के कृष्ण  भक्त श्री रूप सनातन गोस्वामी जी गोवर्धन में रहते थे, उनके देहावसान पर उनके शिष्यों ने अपने सिरों का मुंडन कराकर (बाल कटाकर)  गोवर्धन पर्वन की परिक्रमा लगायी, तभी से यह पर्व  उनकी स्मृति में मनाया जाता है आज भी प्रति वर्ष उनके शिष्य उस परंपरा का निर्वहन कर रहे  हैं। व्यास पूर्णिमा:- यह पर्व व्यास पूर्णिमा नाम से भी प्रसिद्ध है।महर्षि वेदव्यास ने वेद को चार भागों में विभाजित कर उसका अथर्ववेद, ऋग्वेद, यजुर्वेद, व सामवेद के रूप में विस्तार किया।इस लिए'व्यास पूर्णिमा नाम से प्रसिद्ध हैं। गुरु ...

हिंदू एकता निर्माण संघ। हिंदू हिंदी हिंदुस्तान कि भावना के साथ। एक ऐसा संगठन जो बिना किसी जाति पाति के भेदभाव के समस्त हिंदू जनमानस का आवाहन

चित्र
कर रहा है। की आप इस संगठन में पूर्ण तन्मयता के साथ जुड़े। चाहे वह जिस वर्ग के हो। और एक कदम हिन्दुत्व की ओर बढ़ाते हुए। अपनी मानसिक, आर्थिक ,सामाजिक समस्या को दूर करने कराने मै सहयोग कर लाभ उठाए। संस्था ने गरीबी, कुपोषण और बेरोजगारी पर चर्चा करते हुए। सरकार से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सिंह पंवार जी ने  निवेदन किया है। कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जितनी जल्दी हो सके दोनों सदनों में पास करा कर पूरे भारतवर्ष में लागू किया जाना चाहिए। क्युकी बढ़ती हुई जनसंख्या और नौकरी विहीन लोग अपनी पेट की छुधा शांत करने हेतु अकारण ही एक भयावह स्थिति ना उत्पन्न कर दे। उससे पहले ही सरकार उनके जरूरत के हिसाब से और उनके प्रशि्षण करा कर रोजगार हेतु तैयार कर। उनको नौकरी मुहैया कराया जाना अति आवश्यक है। हिंदू एकता निर्माण संघ  उत्तर प्रदेश सरकार और  केंद्र सरकार को बहुत बहुत साधुवाद देती है। और उनके दिए गए निर्देशों का पालन भी पूर्णतया सभी हिंदू एकता निर्माण संघ के सदस्य अभी तक पालन करते आए है। और भविष्य में भी करते रहेंगे। ऐसा हिंदू एकता निर्माण संघ के माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय ओ...

लखनऊ लाकडाउन मे प्रवासी मजदूरों के भूख प्यास मिटाने के लिए लगाता प्रयास कर रहे समाजवादी. पार्टी के  पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता

चित्र
एवं  पूर्व. मंत्री आईपी सिंह और साथ में एडवोकेट प्रमोद सिंह यादव  लखनऊ पश्चिम 171 एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सभी साथियों ने मिलकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के दिशानिर्देशों के पालन करते हुए जरूरतमंद आगरा हाईवे टोल टैक्स पर प्रवासी मजदूरों को सहायता हेतु फल , भोजन, पानी की बोतल आदि वितरित की  बताते चलें कि एडवोकेट प्रमोद सिंह यादव  लाकडाउन के बाद से ही मजदूर , मजबूरों की मदद के लिए अपने आवास पर राशन सामाग्री , फल , सब्की का वितरण करते चले आ रहे है वहीं प्रमोद सिंह ने बताया कि यदि सरकार द्वारा लाकडाउन बढ़ाया गया तो हम आगे भी गरीब, मजदूरों , जरूरतमंदों की मदद करते रहेगें जिससे क्षेत्र मे कोई भी भूखा ना रहे ।

एक माह बाद भी घटना का खुलासा न होने पर सीओ से मिले परिजन, की कार्यवाही की मांग 

एक माह बाद भी घटना का खुलासा न होने पर सीओ से मिले परिजन, की कार्यवाही की मांग   परबेज खान की रिपोर्ट बरेली मंडल सहायक   बरेली नवाबगंज । लगभग 1 महीने पहले संदिग्ध अवस्था मे मिले शव का अभी तक खुलासा न होने पर परिजनों ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर घटना के खुलासे की मांग की। परिजनों ने जहाँ हत्या का आरोप लगाया वही सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक विसरा रिपोर्ट नही आ पाई है उन्होंने आश्वासन दिया कि  रिपोर्ट के आते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव खामपुर उर्फ गंगापुर गांव के स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद का बेटा तेज बहादुर चार मई की रात अपने घर से खाना खाकर निकला था । अगले दिन सुबह को उसका शव गांव के ही सुरेन्द्र की भूमि में खड़े केले के पेड़ के नीचे पड़ा मिला था । परिजनों ने युवक की हत्या होने का आरोप लगाया था। घटना के लगभग 1 माह बाद भी घटना का खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। जिस पर सीओ योगेंद्र सिंह ने विसरा रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन ...

1 जून से 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन 5.0 सैलून, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत

1 जून से 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन 5.0 सैलून, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है,। कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है 👉बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश फिलहाल लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है। लॉकडाउन 5.0 1 जून से 30 जून तक रहेगा। स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र ने राज्यों पर छोड़ दिया है। जुलाई में राज्य इसपर फैसला लेंगे।होटल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट 8 जून से खोल दिए जाएंगे। हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी है। 👉देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे। लोगों को अब पास दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.वहीं, शॉपिंग मॉल्स और सैलून को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। 👉नए निर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। 👉24 मार्च, 2020 के बाद पूरे द...

भदोही में तेज आंधी-बरसात के साथ बर्फ के ओले गिरे

भदोही में तेज आंधी-बरसात के साथ बर्फ के ओले गिरे ज्ञानपुर, भदोही।दिन भर की तल्ख धूप और गर्मी के बाद शनीवार की शाम 7:20 बजे  अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज आंधी-पानी के साथ जिले के गोपीगंज, भदोही शहर, सुरियावां, सीतामढी़ ,जंगीगंज, खमरिया, औराई आदि क्षेत्रों में ओले गिरे। तेज आंधी की चपेट में आने से रेलवे स्टेशन व बस से आने के लिए तैयार प्रवासी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  उधर ज्ञानपुर नगर में हुई बारिश से नगर की सड़के पानी से तर-भतर हो गई।दिनभर उमस और गर्मी, उपर से बिजली कटौती से लोग बेहाल रहे। लेकिन शाम 7:20  बजे अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ पानी पड़ने लगा। देखते ही देखते बारिश गर्मी पर भारी पड़ गई।जिले के कई गांवों में जहाँ आंधी की चपेट में आने से विभिन्न प्रजातियों के पेड़  गिर गये वहीं कई स्थानों में कायदे से बरसात हुई । मौसके बदलने से अदमी के साथ पशु-पक्षियों ने भी राहत महसूस की। हालांकि बारिश होने के संकेत तो दोपहर बाद से ही मिल गए थे। शाम सात बजते बजते सच साबित हो गया। हालांकि जिले में मौंसम का अलग-अलग अंदाज दिखा।जिला मुख्य...

ओलावृष्टि से नुकसान पर मुआवजा दिलाने की गई मांग 

चित्र
ओलावृष्टि से नुकसान पर मुआवजा दिलाने की गई मांग   पूरनपुर जिला पीलीभीत  राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की ओर पार्टी मंजीत सिह ने ओलावृष्टि से नुकसान का आकलन कर गरीबो को मुआवजा दिलाने को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के मंजीत सिंह ने दिए ज्ञापन मे कहा कि तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवो मे लोगो के घरो के सीमेंटेट टीनसेड़ सहित कच्चे घर क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हो गया । इससे  गरीब लोगो के सामने संकट खड़ा हो गया । ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे कराकर गरीब लोगो की सहायता को मुआवजा दिलाने की मांग की गई ।

<no title>ग्राम सभा मोहना मे हुई गौकसी 

चित्र
ग्राम सभा मोहना मे हुई गौकसी  अमेठी से राजनारायण सिँह ब्यूरो चीफ कि रिपोर्ट  खबर उतर प्रदेश के जनपद अमेठी से  दिनाँक 30.5.2020 को रात्ति मे तिलोई तहसील के बहादुर पुर बलाक के मोहना ग्राम मे नैया के किनारे जब लोग सुबह अपने खेत गये तो देखा कि वहा पे गाय का सर पडा है लोगो ने इसकी सुचना तुरंत जायस कोतवाल भरत उपधया को दी जायस कोतवाल ने तुरन्त मौके पर पहुच कर एक लोग को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गत्री बाकी फरार हो गये 

जनपद फतेहपुर शहर में दिन दहाड़े गैंगवार, सत्ता से जुड़े दो अलंबरदारो ने चलाई कई राउण्ड गोलियाँ, मौक़े से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, कई घायल

चित्र
जनपद फतेहपुर शहर में दिन दहाड़े गैंगवार, सत्ता से जुड़े दो अलंबरदारो ने चलाई कई राउण्ड गोलियाँ, मौक़े से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, कई घायल फ़तेहपुर। संक्रमण काल में आज देर रात शहर के अमन चैन को दिन-दहाड़े उस समय चुनौती मिली जब गैंगवार में आमने-सामने दर्जनो राउण्ड गोलियाँ दाग़ी गई। इस मामले में कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर है। वही एक पूर्व छात्र नेता का लाइसेंसी रिवाल्वर गिर गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस गोलीकाण्ड में सत्ता से जुड़े अलंबरदारो पर हाथ डालने की हिम्मत शहरी पुलिस फिर नहीं जुटा पा रही है।     उपलब्ध घटनाक्रम के मुताबिक़ सत्ता से जुड़े अलंबरदारो के मध्य काफ़ी समय से ज़मीनी विवाद चल रहा है। कहते है कि आज फिर सायं साढे पाँच बजे के क़रीब फिर मामला गरमा गया और देखते ही देखते पथरकटा चौराहे पर दोनो पक्षों के दर्जन भर से अधिक लोगों के बीच फ़ायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज़ सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई और भागने में कई राहगीर चुटहिल भी हुए। पुराना विवाद अब वर्चस्व की जंग में तब्दील हो गया है। आज गैगवार के दौरान कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर है, जिसमें एक गं...

सिद्धार्थनगर! कोरोना मरीज मिलने से एसडीएम डुमरियागंज ने गांव के सभी सीमाओं को किया सील॥

चित्र
कोरोना मरीज मिलने से एसडीएम डुमरियागंज ने गांव के सभी सीमाओं को किया सील॥ सिद्धार्थनगर : जनपद में कोरोना पाजीटिव मरीज पाए जाने पर तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम महुआ खुर्द और ग्राम महुआ बुजुर्ग जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। हॉटस्पॉट मे  सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी तथा तैनात अधिकारी कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा। गांव के अंदर से कोई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा और न ही गांव में प्रवेश कर सकेगा। अधिशाषी अधिकारी डुमरियागंज तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थनगर को सेक्टर मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित किया गया है। रिपोर्ट -

हुसैनीपुर जी टी रोड  महराजगंज मे जूनियर हाई स्कूल मे बाहर प्रवासी लोगों के लीये  क्वारन्टाइन  सेंटर बनाया

हुसैनीपुर जी टी रोड  महराजगंज मे जूनियर हाई स्कूल मे बाहर प्रवासी लोगों के लीये  क्वारन्टाइन  सेंटर बनाया गया है जिसमे विधुत कनेक्शन तो है स्कूल मे पंखे भी लगे है सिर्फ दिखावे के लीये ना सोने के लीये कोई व्यवस्था है लोग अपने पैसे से भाड़े पर लेकर  फोल्डिंग और पंखे और गद्दे की व्यवस्था किये हुये जिसके पास पैसा ओ अपनी सुविधा कर ले रहे है जो गरीब है ओ परेशान हो रहे है ग्राम प्रधान द्वारा एक बार ब्लिचिँग कराया गया है उसके बाद कोई छिड़काव नही हुआ नाहि एक बार भी सेनेटाईजर किया गया है प्रधान का कहना है आशा,आंगनबाड़ी,का कोई सहयोग नही मिल रहा है यहाँ तक स्कूल मे बने शौचालय की सफाई नही हो रही है कोरन्टाइन हुये लोग शौच के लीये बाहर जाने को मजबूर है लोगों मे भय व्याप्त है रिपोट - चंदन जायसवाल- महराजगंज

जनपद फतेहपुर धालल्ले से हो रहा रानीपुर खंडr3 में ओवर लोडिंग का खेल

चित्र
जनपद फतेहपुर धालल्ले से हो रहा रानीपुर खंडr3 में ओवर लोडिंग का खेल सूत्रों के अनुसार ग्राम ऐरई के रानीपुर r3 खंड पर हो रहा है अवैध खनन एवं और ओवर लोडिंग इतना ही नहीं आपको बताते चलें किसान राकेश कुमार पुत्र श्री चंद्रपाल किसान सुमनीया  देवी वाइफ ऑफ पृथ्वी  जो कि विधवा महिला किसान हैं इन किसानों के खेत से जबरदस्ती रास्ता निकाल रहे ठेकेदार इसका विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गे आकर गाली-गलौज मारपीट की धमकी दे रहे हैं अब देखते हैं कि प्रशासन ओवरलोडिंग एवं किसानों की इस समस्या को देख कर भी अंजान रहेगा या किसानों को मिलेगा न्याय इतना ही नहीं बताते चलें कल विधवा महिला के खेत में मनरेगा के तहत समतलीकरण का कार्य जारी था जिसे ठेकेदार के दबंगों द्वारा रुकवा दिया गया

सीतापुर! बिजली के 11000 लाइन गिरने से हुई नवयुवक की मृत मामा के घर आया था मेहमान नवाजी में

बिजली के 11000 लाइन गिरने से हुई नवयुवक की मृत मामा के घर आया था मेहमान नवाजी में   जनपद सीतापुर विकासखंड बिसवां थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम भुंड़कुण्डी में बिजली के 11000 लाइन गिरने से मोहम्मद का पंसारी पुत्र खलील अंसारी की मौके पर मृत्यु हो गई मोहम्मद के पंसारी अपने गांव शाहाबाद पोस्ट सैदपुर थाना तालगांव तहसील लहरपुर सीतापुर से भुड़कुंडी पोस्ट महाराज नगर थाना मानपुर तहसील बिसवां सीतापुर अपने मामा के यहां मेहमान नवाजी के लिए आया था मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम मोहम्मद के और उनके मामा मोहम्मद आलम अंसारी समर सेबुल से खिंचाई करवाने के लिए गए थे देर मध्य रात्रि लगभग 11:30 बजे अचानक 11,000 लाइन खेत में गिर गई लाइन गिरते हुए अफरा-तफरी मच गई मोहम्मद कैफ अंसारी व उनके मामा मोहम्मद आलम ई खेत के बाहर निकलने के लिए खेत के चारों ओर जानवरों से बचाव के लिए लगे तार को पकड़कर बाहर निकलना चाहा तभी तार में फैले करंट करंट की चपेट में आने से मोहम्मद कैफ अंसारी की मौके पर मृत्यु हो गई लेकिन घरवालों ने बिसवां सी एस सी ले गए वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें स...

मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात

मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात (पहली जून के बाद हवा की दिशा में बदलाव की आशंका) ज्ञानपुर,भदोही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आने वाले सप्ताह के 5 दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।दिन में तेज धूप निकलेगी अधिकतम तापमान आवश्यक 40 डिग्री सेल्सियस होगा। बढ़ते दिन के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। इन दिनों में हवा की गति 11-14 किमी० प्रति घंटा होगी । पहली जून के बाद हवा की दिशा पश्चिम में हो सकती है । जो आने वाले दिनों में शुष्क मौसम का कारण बन सकती है ।            बताया है कि खेत में प्री मानसून वर्षा अवशोषण के लिए खेत के चारों तरफ मेड तैयार करें। मौसम को ध्यान में रखते हुए और फसलों को पानी की आवश्यकता देखते हुए सिंचाई करें। कीट के प्रकोप को देखते हुए छिड़काव करें । अगर देखें तो फसल के खेत से बाहर निकलने के लिए ध्वनि यंत्र का उपयोग करें। अधिक प्रकोप होने पर क्लोरोपायरीफास -20 ई0सी0 1200 मि0ली0 प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें और टिड्डी को भगाने के लिए पारंपरिक ध्रूमपान विधि का उपयोग करते हैं।         यह भी ...

जनपद फतेहपुर  बहुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा शाखा गांव में पुल के पास बड़ी नहर की पटरी में अवैध तरीके से कुछ लोगो द्वारा पटरी काटकर सरकारी नुकसान  किया गया है 

चित्र
जनपद फतेहपुर  बहुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा शाखा गांव में पुल के पास बड़ी नहर की पटरी में अवैध तरीके से कुछ लोगो द्वारा पटरी काटकर सरकारी नुकसान  किया गया है  मिली जानकारी के अनुसार बता दे बड़ी नहर का पानी छूट जाने से काफी बड़ा हादसा गांव वालों पर हो सकता है व पटरी भी कट कर काफी  ज्यादा क्षेत्रफल में फैल सकती है जिसके चलते पानी के बहाव को रोकना मुश्किल है जबकि पानी भरने हेतु गुलाबा नंबर 50 से पर्याप्त पानी हर तरह पहुंच जाता है व पूर्व में भी पहुंचता था   मिली जानकारी के अनुसार संबंधित कर्मचारी व अधिकारी काफी दिन पहले कटी हुई पटरी का मुआयना भी कर चुके हैं इतने दिन बीत जाने के बाउजूद अभी तक मामला ज्यो का त्यों इन संबंधित लोगो की लपर्वकी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लोगो की फसलें चौपट हो सकती है जिसकी गांव वालों ने बताया कि संभंधित अधिकारियों की इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही

38 जिलों के डीएम बदले गए-

38 जिलों के डीएम बदले गए- तबादलों में कुल 38 जिलों के डीएम बदले गए हैं। इनमें लखनऊ, झांसी, इटावा, फतेहपुर, मैनपुरी, मथुरा, कन्नौज, बुलंदशहर, बाराबंकी, भदोही, हमीरपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, बागपत, रायबरेली, कुशीनगर, देवरिया, शामली, हापुड़, पीलीभीत, हरदोई, अमरोहा, सीतापुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, बरेली, रामपुर, चंदौली, मऊ, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, हाथरस और बलरामपुर में नए डीएम की तैनाती हुई है। कानपुर नगर में काफी समय से तैनात कौशलराज शर्मा को लखनऊ की कमान सौंपी गई है जबकि बरेली के सुरेन्द्र सिंह को कानपुर नगर भेजा गया है।  नाम - वर्तमान - नवीन तैनाती  1. रजनीश गुप्ता - प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन - वर्तमान पद के साथ निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, उप्र का अतिरिक्त प्रभार।  2. अरविन्द कुमार - प्रमुख सचिव राजस्व एवं सहकारिता, राहत आयुक्त एवं चकबंदी आयुक्त तथा निबंधक सहकारी समितियां - प्रमुख सचिव सहकारिता एवं निबंधक सहकारी समितियां के अत...

जनपद फतेहपुर फर्जी मुकदमे से पत्रकारों में आक्रोश, दिया ज्ञापन

जनपद फतेहपुर फर्जी मुकदमे से पत्रकारों में आक्रोश, दिया ज्ञापन मो0आसिफ ब्यूरो चीफ फतेहपुर एक ट्वीट बना फर्जी मुकदमे का कारण  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला जिलाधिकारी के हटानें व वित्तीय जांच की रखी मांग  फ़तेहपुर । जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत होने से पत्रकारों में बेहद आक्रोश है उसी को लेकर संघ के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। जिसमें फर्जी मुकदमे को तत्काल स्पंज करने व जिलाधिकारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई।   आपको बता दें कि कोविड-19 की लड़ाई में लगातार पत्रकारों ने प्रशासन का सहयोग किया है मगर खामियों को उजागर करने से खिन्न जिलाधिकारी संजीव सिंह लगातार जनपद में पत्रकार उत्पीड़न कर रहे हैं उनके उत्पीड़न से आहत पत्रकारों ने 30 मई को पत्रकारिता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। ज्ञापन के माध्यम से संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राजस्व निरीक्षक को वादी बनाकर एक फर्जी आरोप लगाते हुए मुकदम...

बलिया! चेयरमैन चितबड़ागांव ने नगर पंचायत में बन रहे सीसी सड़क व पक्के नाली का किया औचक निरीक्षण___

चित्र
चेयरमैन चितबड़ागांव ने नगर पंचायत में बन रहे सीसी सड़क व पक्के नाली का किया औचक निरीक्षण___     चितबड़ागांव ( )।नगर पंचायत स्थित  वार्ड नम्बर- 9 गोखले नगर एवं वार्ड नम्बर -10 अब्दुल कलाम नगर को जोड़ती हुई लम्बी सीसी सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो उस वार्ड के जनता के लिए अति आवश्यक है ।    प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के ही गोखले नगर व अब्दुल कलाम नगर में बन रहे नव निर्मित सीसी सड़क के साथ ही दोनों पटरियों के किनारे पक्की नाली का कार्य चरम सीमा पर चल रहा है जिसकी निरीक्षण के लिए अपने दलबल के साथ अकस्मात जैसे ही पहुंचे कि कार्य कर रहे कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया । दरअसल उक्त दोनों वार्डों में  बरसात के दिनों में उस रास्ते से कोई गुजरने से हिचकता था क्योंकि   चारों तरफ गन्दगियों  के अंबार लगे रहते थे। और नहीं तो किसी के दरवाजे पर चार पहिया वाहन नही पंहुच पाता था।जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष केशरी नंदन त्रिपाठी ने चहुमुखी विकास के लिए कमर कस चुके हैं । जिसके क्रम में नगरवासियों के प्रेम प्यार और सौहार्द की देन से   रास्ते को सज...

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़   कोरोना महामारी के चलते कानपुर शहर में बाद रहे है हादसे

चित्र
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़   कोरोना महामारी के चलते कानपुर शहर में बाद रहे है हादसे   कानपुर महानगर में जहाँ लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे है वही पैर उनको कई सड़क हादसों के चलते रास्तो कई दिक्केऑटो का सामना करना पढ़  रहा है  आपको बताते चले की काकादेव के नमक फ़ैक्टरी चौराहे के निकट एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ़्तार के वजह से पानी का टैंकर सडक़ पैर पलटा बताया जा रहा है की ट्रैक्टर के आगे पीछे गाड़ी ना होने के कारण  एक बहुत बड़ा हादसा होते हुए बचा जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा ताप्ती धूप में उन परेशनियायो का सामना करना पड़ा ॥

पीलीभीत! आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगो हुऐ गिरसत एक की हालत गंभीर 

चित्र
आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगो हुऐ गिरसत एक की हालत गंभीर  जनपद तहसील पूरनपुर  क्षेत्र के गाँव कुरैया कलाॅ में खेत में 9 मजदूर  गन्ने की गुड़ाई कर रहे थे   सभी मजदूर बारिश होने के कारण एक    पेड़ की छाँव में  बेट गये उसी समय आकाश से बिजली सभी पर कहर बनके गिर गई  जो कि 8 ग्रस्त है एक हालत गंभीर बनी हुई है  रिपोर्टर -महबूब अली 

भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के पूर्वी  उत्तर प्रदेश जोन चेयरमैन संजय राय की तरफ से पत्रकारिता दिवस पर विशेष

चित्र
-   भारतवर्ष के इतिहास में हिन्दी का पहला समाचार पत्र   "उदन्त मार्त्तण्ड"(साप्ताहिक) 30 मई 1826 ई० को कलकत्ता से प्रकाशित हुआ था। इसी लिए 30 मई को 'हिन्दी पत्रकारिता दिवस' के रूप में मनाए जाने की परम्परा शुरू हुई। इसके संपादक पं० जुगल किशोर शुक्ला थे। जो कानपुर के मूल निवासी थे। इसी से हिन्दी पत्रकारिता के आविर्भाव में उत्तर प्रदेश का योगदान अमिट और अविस्मरणीय रहेगा। क्योंकि ब्रिटिश साम्राज्य की औपनिवेशिक राजधानी कलकत्ता थी। इसी से उन्होंने "उदन्त मार्त्तण्ड" को कलकत्ता से प्रकाशित किया। इससे पूर्व दशक 1819 ई० में राजा राममोहन राय ने भारतीय भाषा में  पहला समाचार पत्र कौमुदी"(बंगला भाषा) में कलकत्ता से निकाला था।बाद में "मिराकुल","बंगाल गजट" आदि कई अखबार बंगला भाषा मे प्रकाशित किए गए । राजा राममोहन राय का मुख्य फोकस सामाजिक चेतना जागृत करना था। उन्होंने अपने समाचार पत्र के माध्यम से 'बाल विवाह','सती प्रथा','अंधविश्वास', बहु विवाह जैसी कुप्रथाओं पर प्रहार कर इन्हें दूर करने का प्रयास करते थे। राजा राममोहन राय स...

कासगंज ! बैंक में है भ्र्ष्टाचार का बोलबाला।

चित्र
बैंक में है  ग्राम हथौड़ावन में ग्रामीण बैंक आर्यावर्त में भ्रष्टाचार का बोलबाला है  संविदा कर्मचारी कुलदीप आरोपों के घेरे में आ गया है  वर्ष 2015 में क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई थी शिकायत दोषी  पाने पर इसे बैंक से निकाल दिया गया था आए दिन क्षेत्र वासियों से  पैसा लेकर ठगाई करता रहता है जो पैसा देता उसी का काम होता जो पैसा नहीं देता उसका काम नहीं होता है पैसा दो काम कराओ 27 मई 2020 को हकीकत जानने के लिए जब सहायक  प्रबंधक मनीष मीणा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मैंने अभी दो दिन पहले चार्ज लिया है। मीडिया के पहुंचने से पहले  संविदा कर्मचारी कुलदीप बैक से  फरार हो गया।

ग्यारह हजार बिजली के तार की चपेट से नव युवक कि गयी जान अपनी नानी के घर आया था युवक

चित्र
ग्यारह हजार बिजली के तार की चपेट से नव युवक कि गयी जान अपनी नानी के घर आया था युवक जनपद सीतापुर/बिसवां थाना मानपुर मोहम्मद कैफ पुत्र श्री खलील निवास ग्राम शहाबाद पोस्ट शेरपुर तहसील लहरपुर सीतापुर जो अपनी नानी के वहां भुडकुड़ी थाना मानपुर तो बिसवा सीतापुर गया हुआ था वहां पे वो खेत सीचने के लिए अपने मामा के साथ खेत को गया था खेत में समर्सेबेल चल रहा था करीब ११:३०पे ग्यारह हजार लाइन का तो टूट के गिर गया जिससे देख के ये लोग खेत से भागे खेत के चारो ओर जानवरो के बचाव के लिए तार लगा था करांट उस तार पे भी था जब ये तार को पकड़ के खेत से बाहर निकलना चाहे तभी उसी तार की चपेट में आ के मोहम्मद कैफ की मौके पे ही मृत्यू हो गई लेकिन घर वालों ने बीसवां सी एस सी ले गए वहां पे उसको मृत्यु घोषित कर दिया सीतापुर रिपोर्ट :-

मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात

मौसम विभाग:-आने वाले 5 दिनों में हो सकती है बरसात (पहली जून के बाद हवा की दिशा में बदलाव की आशंका) ज्ञानपुर,भदोही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आने वाले सप्ताह के 5 दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।दिन में तेज धूप निकलेगी अधिकतम तापमान आवश्यक 40 डिग्री सेल्सियस होगा। बढ़ते दिन के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। इन दिनों में हवा की गति 11-14 किमी० प्रति घंटा होगी । पहली जून के बाद हवा की दिशा पश्चिम में हो सकती है । जो आने वाले दिनों में शुष्क मौसम का कारण बन सकती है ।            बताया है कि खेत में प्री मानसून वर्षा अवशोषण के लिए खेत के चारों तरफ मेड तैयार करें। मौसम को ध्यान में रखते हुए और फसलों को पानी की आवश्यकता देखते हुए सिंचाई करें। कीट के प्रकोप को देखते हुए छिड़काव करें । अगर देखें तो फसल के खेत से बाहर निकलने के लिए ध्वनि यंत्र का उपयोग करें। अधिक प्रकोप होने पर क्लोरोपायरीफास -20 ई0सी0 1200 मि0ली0 प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें और टिड्डी को भगाने के लिए पारंपरिक ध्रूमपान विधि का उपयोग करते हैं।         यह भी ...

ढखेरवा खीरी विद्युत विभाग की लापरवाही से गौवंश की हुई मौत

चित्र
अनुराग दीक्षित  ब्यूरो चीफ अनेकता में एकता  समाचार पत्र लखीमपुर खीरी क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील के ग्राम दरेरी में  आंधी के चलते पोल गिर गए थे। 2 दिन पहले विद्युत विभाग के द्वारा तार काट कर सड़क पर डाल दिये गए थे ।आज दिनांक 29-5-2020 को अचानक एक गौवंशीय पशु तार की चपेट में आ गया और तुरन्त ही उसकी मौत हो गई।आखिर इसमें किसकी लापरवाही कही जाएगी।आज कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

जनपद फतेहपुर परचून दुकानदार की करेंट से मौत।>

जनपद फतेहपुर परचून दुकानदार की करेंट से मौत। मो0आसिफ ब्यूरो चीफ फतेहपुर 👇 बहुआ।ललौली थानाक्षेत्र के महना गांव में आज दोपहर परचून दुकानदार की बिजली के करेंट से मौत हो गयी। ललौली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। महना गांव निवासी भोला सिंह 45 वर्ष पुत्र स्व देवीदीन सिंह महना गांव में अपने घर मे परचून की दुकान चलाता है। आज दोपहर घर मे नहाने के बाद अपने गीले कपड़े लोहे के तार में फैला रहा था। बिजली की केबिल कही से कटी थी वह  टीन शेड से छू रही थी। टीन शेड से ही कपड़े फैलाने का लोहे का तार बंधा हुआ था। किराना दुकानदार जैसे ही गीले कपड़े को फैलाने के लिए तार छुआ । वह तार से चिपक गया।और करेंट से तुरंत मौत हो गयी। दुकानदार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुशीला देवी बदहवास हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ में संपूर्ण लाक डाउन में कोतवाली पुलिस ने बहती गंगा मे  लगातार लगती रही गोते कहते हैं कि  जब खुदा मेहरबान तो बंदा पहलवान 

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ में संपूर्ण लाक डाउन में कोतवाली पुलिस ने बहती गंगा मे  लगातार लगती रही गोते कहते हैं कि  जब खुदा मेहरबान तो बंदा पहलवान  जिसका जीता जागता उदाहरण समस्त साक्ष्यो के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत   एपिसोड नंबर = (01) लाक डाउन के मद्देनजर उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव व क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा व आबकारी निरीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जहानपुर,भुसौरिया इत्यादि में दो - दो बार पकड़ी हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद ?  सवाल ये उठता है ? कि किसकी सह पर हो रहा था कच्ची शराब बनाने व बेचने का काला कारोबार   एपिसोड नंबर = (02)  कोतवाली पुलिस व मीट विक्रेताओ की येसी जुगलबंदी जिसके कारण संपूर्ण लाक डाउन बराबर मोहल्ला अर्जुन नगर कालोनी,मुन्नूगंज आदि स्थानो पर खुले आम होती रही मीट की बिक्री। हर दिन किसी न किसी मीट बेचने वाले को कोतवाली पुलिस पकड़ लाती थी थाने में और आधा घंटे के बाद ही हो जाती थी बाइज्ज़त उसकी रिहाई। क्योकि पुलिस व दलालों की येसी जुगलबंदी। जिसके कारण कोतवाली पुलिस ने शासन द्वारा लगाये गये लाक डाउन की ख...

बाईक व तमंचे सहित दस हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार*

चित्र
ज्ञानपुर,भदोही । जनपद की क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कुख्यात सरगना मय दो मोटरसाइकिल व तमंचे के साथ  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वाहन चोर और लूट की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। वाहन लूटे राज्य का वांछित सरगना दस हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस अधीक्षक भदोही रामबदन सिंह द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच को विशेष निर्देश दिए थे। इस क्रम में धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व गोपीगंज कोतवाली को आज महत्वपूर्ण सफलता मिली। जनपद में रजिस्टर्ड गैंग डी5 पर सक्रिय सदस्य व रुपये 10000(दस हजार) का पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय बदमाश जीशान पुत्र तौकीर निवासी घोसियां थाना औराई को कठौता जोगिनका मोड़ गोपीगंज से  गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त जनपद भदोही व आसपास के जनपदों में वाहन चोरी के अनेक मुकदमों में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी हेतु ₹10000 का पुरस्कार घोषि...

गोपीगंज में प्रवासी मित्र की मौत, कोरोनावायरस होने का अंदेशा

गोपीगंज में प्रवासी मित्र की मौत, कोरोनावायरस होने का अंदेशा  गोपीगंज,भदोही। नगर के भगवतपुर मोहल्ले में 25 वर्षीय एक युवक की बीती रात मौत हो गई । हालांकि मौत की वजह स्पष्ट करने में अभी स्वास्थ्य विभाग को हफ्ते भर का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है , वह अपने दोस्त भगवतपुर निवासी रमेश कुमार पुत्र जटाशंकर के साथ 2 माह पूर्व गोवा से लौटा था। उसके कोरोना संक्रमित की आशंका से नगरवासी  सहम उठे हैं।           मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अबूझ हाल में प्रवासी युवक की रहस्यमय हाल में मौत हो गई। उसके कोरोना संक्रमित होने की आशंका से बाजारवासी सहम उठे हैं। अभी तक शव पड़ा हुआ है।शव की जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दी गई है। इस रहस्यमयी मौत के बारे में जानकारी देते हुए भगवतपुर निवासी मृतक युवक के मित्र रमेश कुमार ने बताया कि मृतक संतोष कुमार पुत्र हरिकरन निवासी खुजुरिया जनपद बलरामपुर 25 वर्ष और मैं दोनों गोवा शहर में लेबर का काम करते थे। इस बीच जब हम अपने गृह जनपद आने को तैयार हुये तो संतोष भी मेरे साथ मेरे घर आ गया। तब त...

दलित विवाहिता से गैंगरेप कर बेहोशी की हालत में बनाया वीडियो

दलित विवाहिता से गैंगरेप कर बेहोशी की हालत में बनाया वीडियो ज्ञानपुर,भदोही:- गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गैंगरेप कर वीडियो बना लेने का मामला प्रकाश में आते ही सनसनी फैल गयी। पीड़िता के पति की तहरीर पर गोपीगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जखांव निवासी टुनटुन हरिजन पुत्र श्यामधर हरिजन की पत्नी अनुराधा बीते दस मई को आम के बगीचे में लकड़ी चुनने के लिए अपरान्ह करीब ढाई बजे गयी थी। उसी समय बगीचे में पहले से ही मौजूद थाना गोपीगंज के इब्राहिमपुर गांव के चारों आरोपियों ने मिलकर बारी-बारी से पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किये। जिसके कारण महिला बेहोश हो गई थी।  पीड़िता के पति ने गोपीगंज थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद वीडियो भी बना लिया तथा मौके से सभी भाग गए तथा जान से मारने की धमकी भी दिये। वादी की पत्नी मुलजिमानों के डर से काफी डर गयी थी और घटना के बारे में कुछ नही बताई। गुरुवार को पति को पीड़ित महिला ने जब घटना की बात बताई तो पीड़िता के पति ने गोपीगंज कोतवाली म...

(एटा) ! कोतवाली अलीगंज पुलिस ने की छापामार कार्रवाई अलीगंज

चित्र
कोतवाली अलीगंज पुलिस ने की छापामार कार्रवाई अलीगंज(एटा) मौके से अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर असलहा तस्कर भी गिरफ्तार 02 तमंचे, 2 जिन्दा व 8 खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान ग्राम फतेहपुर सुखवासी के खेत के किनारे झाड़ियों में छिपकर चल रहा था अवैध हथियारों का निर्माण  गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः- 1- प्रदीप पुत्र श्यामसिंह निवासी फतेहपुर थाना अलीगंज एटा। फरार अभियुक्त का नामपताः- 1- राज उर्फ करू पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी फतेहपुर थाना अलीगंज एटा।

कासगंज! रोते बिलखते दोस्तों को छोड़ गए चंडोक।

चित्र
रोते बिलखते दोस्तों को छोड़ गए चंडोक। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, कवि, साहित्यकार,  व्यापारी नेता, पत्रकार दविंदर चंडोक साहब के निधन की खबर आहत करने वाली बेहद दुःखद है। आज नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक साल से वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ रहे थे।  उन्होंने अपने फेसबुक पर लिख रखा था। "रूह से आंखों का नूर हो जाऊँ बेहतर है जिस्म से दूर हो जाऊँ, जिस्म किसी और की अमानत है, रूहानी इश्क में चूर हो जाऊँ । ईश्वर उन्हें आत्मिक शांति प्रदान करे। ॐ शांति शत शत नमन।

सिद्धार्थनगर! कोरोना संक्रमण से जिले में हुई दूसरी मौत ॥

चित्र
कोरोना संक्रमण से जिले में हुई दूसरी मौत ॥ सिद्धार्थनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। इनमें छह नौगढ़ और एक डुमरियागंज तहसील का है। वहीं गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे नौगढ़ तहसील के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 104 हो गई है। इसमें से दो की मौत और 32 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ.सीमा राय ने बताया कि शुक्रवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में नौगढ़ तहसील का एक 25 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय व  30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना में क्वारंटीन थे। वहीं एक और गांव में पति-पत्नी पॉजिटिव मिले हैं। 45 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति डुमरियागंज क्षेत्र का है। सभी को आइसोलेट कराने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मोहाना थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह मुंबई से आने के बाद 25 मई को मेडिकल कॉलेज में शुगर का इलाज कराने गया था। मेडिकल कॉलेज में जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट -

वाराणसी में दुःखद हादसा, पांच किशोर की डूबने से मौत, इलाके में मचा कोहराम

चित्र
वाराणसी में दुःखद हादसा, पांच किशोर की डूबने से मौत, इलाके में मचा कोहराम   । रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। सभी गंगा नहाने के लिए नदी पहुंचे थे। पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे, जिसके बाद उनकी डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है। वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में सिपहिया घाट पर 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष, फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष, सैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष, रिजवान पुत्र शहीद 15 वर्ष,सकी पुत्र गुड्डू 14 वर्ष, जोकि वारी गड़ही रामनगर के रहने वाले हैं। सुबह नहाने के लिए गंगा घाट गए थे, जिसके बाद पांचों की डूबने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है। रिपोट- चंदन महराजगंज

भदोही । बाईक व तमंचे सहित दस हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार*

बाईक व तमंचे सहित दस हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार* ज्ञानपुर,भदोही । जनपद की क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कुख्यात सरगना मय दो मोटरसाइकिल व तमंचे के साथ  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वाहन चोर और लूट की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। वाहन लूटे राज्य का वांछित सरगना दस हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस अधीक्षक भदोही रामबदन सिंह द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच को विशेष निर्देश दिए थे। इस क्रम में धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व गोपीगंज कोतवाली को आज महत्वपूर्ण सफलता मिली। जनपद में रजिस्टर्ड गैंग डी5 पर सक्रिय सदस्य व रुपये 10000(दस हजार) का पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय बदमाश जीशान पुत्र तौकीर निवासी घोसियां थाना औराई को कठौता जोगिनका मोड़ गोपीगंज से  गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त जनपद भदोही व आसपास के जनपदों में वाहन चोरी के अनेक मुकदमों में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के ऊ...

बलिया उत्तरप्रदेश ! छत के सहारे घर में घुस कर चोरों ने उड़ाया लाखों का किमती सामान

चित्र
स्थान- बलिया उत्तरप्रदेश    रिपोर्ट-   छत के सहारे घर में घुस कर चोरों ने उड़ाया लाखों का किमती सामान    बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के   स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या -5 ब्रह्मी बाबा नगर  में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात पहर में दो तुरहा बिरादरी के मकान में छत के सहारे घुस गए तथा किमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।         प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के ही ब्रह्मी बाबा नगर निवासी संजय कुमार तुरहा पुत्र परशुराम प्रसाद चौराहा व दरोगा तुरहा पुत्र स्वर्गीय जट्टी तुरहा के मकान में बृहस्पतिवार की देर रात अज्ञात पहर में सर्वप्रथम दरोगा तुरहा के घर के पिछवाड़े से छत पर चढ़कर घर में प्रवेश कर गए  तथा बक्से का ताला तोड़कर किमती कपड़े तथा महंगे दो स्क्रीन टच मोबाइल व रखे गए किमती गहने और 19000 रूपए  नगदी उड़ा दिए। तत्पश्चात बगल के मकान संजय कुमार तुरहा के घर में भी घुस गए और लाखों के किमती सोने चांदी के गहने जिसमें  क्रमशः दो मंगलसूत्र, दो कंफुल,  तीन जोड़ी पायल, मंगटीका तथा  नथिया जिसकी कुल कीमत तकर...

बलिया ! किसानों का मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनायी गयी  पुण्यतिथि

चित्र
किसानों का मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनायी गयी  पुण्यतिथि  चितबड़ागांव ( )।  स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चीट गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित शारदानंद अंचल स्मृति के पास किसानों के मसीहा तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि सपा पदाधिकारियों द्वारा  धूमधाम से मनाया गया  तथा उनके व्यक्तित्व  व कृतित्व पर प्रकाश भी डाला गया।         प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या- 50 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व रामपुर चीट के पूर्व प्रधान कृष्णा यादव के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित  किया गया । तत्पश्चात  अपने संबोधन में कहा कि किसानों के मसीहा तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर हम सभी को ध्यान में रखते हुए चलना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तत्पश्चात फेफना विधानसभा के इकलौता नगर पंचायत चितबड़ागांव के नगर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी व सपा नेता प्रदीप गुप्ता द्वारा वैश्विक...

गंजडुंडवारा! लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल।

लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल। गंजडुंडवारा अनिल राठौर लाठी-डंडों से मारपीट कर पिता पुत्र को किया घायल गांव नगला भवानी निवासी ओम शरण पुत्र ऋषि पाल सिंह उम्र 22 वर्ष और ऋषि पाल सिंह अपने ही प्लॉट में झोपड़ी बना रहे थे झोपड़ी बनाने के लिए उन्होंने अपने खेत में खड़े  बांस को काट रहे थे तभी लाठी-डंडों से लैस होकर कृपाल और उम्मीद पाल तेज सिंह देव सिंह सुधीर अनिल और सतबीर वहां आ धमके और गाली गलौज करने लगे गाली गलौज कि पिता-पुत्र ने मना किया तो उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया जिससे पुत्र  और पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायल रिशिपाल ले ने 7 लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है जिनमें कृपालु वेदपाल तेज सिंह देव सिंह सुधीर अनिल और सतवीर हैं पुलिस ने पिता पुत्र का चिकित्सीय परीक्षण कराया है

गंजडुंडवारा ! गोली लगने से युवक हुआ गम्भीर घायल।

गोली लगने से युवक हुआ गम्भीर घायल। गंजडुंडवारा अनिल राठौर युवक के लगी गोली गंभीर गांव समसपुर निवासी  वाहिद पुत्र आमिर उम्र 40 वर्ष के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा हमरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है अभी गोली लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है घटना करीब दोपहर 1:30 बजे की है

बलिया! बंदर को गोली मारने से तनाव पुलिस ने बंदूक को लिया कब्जे मे

चित्र
बंदर को गोली मारने से तनाव पुलिस ने बंदूक को लिया कब्जे मे                    ( ) बृहस्पतिवार की सायं ब्लाक चिलकहर के ग्रामसभा वीराभांटी मे बंदर को लाईसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर देने से गांव मे तनाव व्याप्त है।ग्राम प्रधान समेत दर्जनो लोगो ने पकड़ी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी सुजीत कुमार सिंह के उपर हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर दी।जिस पर बृहस्पतिवार देर रात पहूचे पकड़ी थाना प्रभारी योगेश यादव ने आरोपी के घर पहूचकर बंदूक को कब्जे मे लेकर लोगों को शांत करते हुये कहा कि विधी संवत कार्यवाही होगी।आरोपी युवक की खोजबीन मे पुलिस लग गयी है।बंदर को मारने को लेकर गंवई राजनिती भी गर्म होकर रह गयी है।मौके पर पहुंचे वन दरोगा हृदय नारायण यादव ने भी मौके का निरीक्षण कर बंदर के शव को कब्जे मे लिया।कहा कि कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

गोपीगंज में प्रवासी मित्र की मौत, कोरोनावायरस होने का अंदेशा

गोपीगंज में प्रवासी मित्र की मौत, कोरोनावायरस होने का अंदेशा  गोपीगंज,भदोही। नगर के भगवतपुर मोहल्ले में 25 वर्षीय एक युवक की बीती रात मौत हो गई । हालांकि मौत की वजह स्पष्ट करने में अभी स्वास्थ्य विभाग को हफ्ते भर का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है , वह अपने दोस्त भगवतपुर निवासी रमेश कुमार पुत्र जटाशंकर के साथ 2 माह पूर्व गोवा से लौटा था। उसके कोरोना संक्रमित की आशंका से नगरवासी  सहम उठे हैं।           मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अबूझ हाल में प्रवासी युवक की रहस्यमय हाल में मौत हो गई। उसके कोरोना संक्रमित होने की आशंका से बाजारवासी सहम उठे हैं। अभी तक शव पड़ा हुआ है।शव की जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दी गई है। इस रहस्यमयी मौत के बारे में जानकारी देते हुए भगवतपुर निवासी मृतक युवक के मित्र रमेश कुमार ने बताया कि मृतक संतोष कुमार पुत्र दुख:हरण निवासी खुजुरिया जनपद बलरामपुर 25 वर्ष और मैं दोनों गोवा शहर में लेबर का काम करते थे। इस बीच जब हम अपने गृह जनपद आने को तैयार हुये तो संतोष भी मेरे साथ मेरे घर आ गया। तब ...

हिंदू एकता निर्माण संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ की बैठक-

हिंदू एकता निर्माण संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ की बैठक- राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा शशी कला सिंह जी  ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए बताया - यह संगठन एक परिवार है जिसमें बड़े छोटे बहन भाई है। महिलाओं का सम्मान करने के लिए अपील भी किया। और बताया भी की यत्र नरियस्तु पूज्यंते रमनते तत्र देवता। और कहा कि यह संगठन का निर्माण सबको एक साथ जोड़ने के लिए किया गया है। सभी लोग अपने सुख दुख अच्छा बुरा एक दूसरे में बाट कर खुश रहे और एक दूसरे के मदद को आगे आए।  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेश सिंह पंवार जी ने आपको बहुत बहुत साधुवाद दिया और इसी तरह से संजीवनी की भाप और अपना अमूल्य समय उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी को समय समय पर देते रहने को कहा। और उनका आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश मिश्रा जी ने महोदया का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। और समय समय पर अपने विचार के माध्यम से उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करने के लिए प्रेरित भी किया। उत्तर प्रदेश कार्यकारणी के प्रभारी माननीय अंकित शुक्ला जी के द्वारा माननीया क...

पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में फखरपुर थाने का किया गया निरीक्षण।

चित्र
पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में फखरपुर थाने का किया गया निरीक्षण। पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा आज दिनांक 27.05.2020 को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर थाना फखरपुर का निरीक्षण कर कर्मियों को कोरोना संक्रमण के बचाव सम्बन्धी निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी कर्मियों को मास्क के साथ साथ गमछा प्रयोग करने को निर्देशित किया गया।

डीएम व एसपी ने किया ग्राम रूकनापुर हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण......

चित्र
डीएम व एसपी ने किया ग्राम रूकनापुर हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण...... बहराइच 27 मई। जनपद बहराइच की तहसील, थाना व ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन ग्राम रूकनापुर का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि हाॅटस्पाट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मकानों को सेनेटाइज़ करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बेरीकेटिंग करायी गयी है। सभी प्वाईंटांे पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत के ग्रीन ज़ोन में आ जाने के बाद ग्राम में स्थित त...

जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाना रानीपुर का औचक निरीक्षण,

चित्र
जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाना रानीपुर का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश बहराइच - पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा  आज थाना रानीपुर के मेस/कार्यालय/सीसीटीएनएस आदि का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उपस्थित बल को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ब्रीफ किया गया। एस पी ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने मास्क सेनेटाइज़र का प्रयोग करने व डयूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

निघासन कोतवाली क्षेत्र के गाँव रकेहटी में कोरौना मरीज मिलने से मचा हड़कम्प 

चित्र
निघासन कोतवाली क्षेत्र के गाँव रकेहटी में कोरौना मरीज मिलने से मचा हड़कम्प  निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव रकेहटी में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंम्प मच गया।कोरोना का मरीज महाराष्ट से आया था जिसको निघासन जीजीआईसी कॉलेज में कोरंटाइन किया गया था।जिसके जाँच के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिससे गांव में हड़कंम्प मच गया।वही मौके पर निघासन उपजिलाधिकारी ओपी गुप्ता सीओ प्रदीप वर्मा भारी पुलिस बल के साथ रकेहटी गांव पहुँचे और पूरे मोहल्ले में बल्ली लगवा दी।और पास पड़ोस के लोगो से कहा सभी लोग अपने अपने घरो में रहे और किसी प्रकार की समस्या आये तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे तत्काल समस्या का समाधान किया जायेगा।और एडिशनल सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक मौके पर पहुँचे।

बिना माक्स व बाइक पर दो सवारी पर पुलिस हुई सख्त

चित्र
बिना माक्स व बाइक पर दो सवारी पर पुलिस हुई सख्त लखीमपुर खीरी लॉक डाउन 4 में जिलाधकारी की गाइड लाइन पर बिना माक्स और बाइक पर दो सवारियों पर किया जा रहा चालान बिना माक्स पकड़े गए तो देना होगा जुर्माना दो सवारी बाइक पर भी होगी कार्यवाही एस एस आई सदर कोतवाली शिव प्रकाश पाण्डे ने अपनी छेड़ी सदर चौराहे पर कार्यवाही की मुहीम महिला के साथ बाइक पर दो सवारी की मिलेगी छूट आज से सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराएगी पुलिस।

ईंट भट्ठे लेवर को खुदाई में मिले चाँदी अष्टधातु के सीक्के का लौटा  

ईंट भट्ठे लेवर को खुदाई में मिले चाँदी अष्टधातु के सीक्के का लौटा   *लखीमपुर खीरी से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट  रामापुर चौकी क्षेत्र पनगी खुर्द में एक ईट भट्ठे पर लेबर खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु व चांदी के सिक्कों से भरा लोटा मिलने से लेबरों में सिक्के के बंटवारे को लेकर झगड़ा होने लगा। मामला पहुंचा सदर कोतवाली मौके पर पहुंचे कोतवाल अजय प्रकाश मिश्र व एस एस आई शिव प्रकाश पांडे ने सिक्कों से भरे लुटे को अपने कब्जे में लेकर पहुंचे कोतवाली।

पीलीभीत ! लाक डाउन का उल्लघंन करके कनपरी का कोटेदार दंबगई के बल पर मनमानी कर रहा नही दे रहा राशन 

चित्र
कनपरी का कोटेदार दंबगई के बल पर मनमानी कर रहा नही दे रहा राशन   बीसलपुर तहसील  बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम कनपरी में कोटेदार नही मानता है सरकार के आदेश।नही दे रहा राशन कार्ड धारकों को गल्ला।कोटेदार रामप्रसाद गरीबो के अंगूठा nvm मसीन में  लगबाकर गल्ला नही देता है जबकि गांव के लोगों इसकी शिकायत जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी और बिलसंडा के सप्लाई इस्पेक्टर ब्रजेश मिश्रा के पास की लेकिन कोई भी कार्यबाही नही हो रही है।कोटेदार गल्ला बांटते समय शोशल डिस्टेन्स का पालन तो विल्कुल भी नही कराता है ।गल्ला बांटते समय काफी लोगों की भीड़ लगाए रहता है।गरीव लोगों से उनका हक छीना जा रहा है ।लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।जबकि सरकार का आदेश है कि जिनके राशन कार्ड नही हैं उनको भी राशन दिया जाये जबकि कनपरी का कोटेदार सरकार के आदेश के विपरीत काम कर रहा है।गल्ले में घटतौली भी करता है हर यूनिट पर 500 ग्राम कम गल्ला देता है और चने हर कार्ड पर 900 ग्राम ।जहां लॉक डाउन में गरीब लोगों के साथ दो बक्त की रोटी की दिक्कतें हैं और ऐसे भ्रस्टाचारी कोटेदार गरीबों का हक़ छीन कर अपना ...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे