सिद्धार्थनगर : कोरंटाइन में 28 लोगों की अवधि हुई पूरी ॥
तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 28 लोगों की अवधि पूरी हो गई। प्रशासन ने इन्हें होम क्वारंटाइन रहने की चेतावनी देने के बाद घर जाने की अनुमति प्रदान की। वहीं जिले में बाहर से आए लोगों में 118 नए को क्वारंटाइन कराया गया है। प्रशासन ने 14 दिन क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने वालों को घर भेजना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जमुहवा क्वारंटाइन होम से 11, छतहरी से दस, तुलसियापुर से पांच व बढ़नी से दो लोग घर गए। वहीं बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन कराया गया। इनमें बुढ़नईया में 37, धनगढि़या में 58, छतहरी में 23 लोगों को रखा गया है। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने बताया कि नए क्वारंटाइन हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। इनके सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर