शाहजहांपुर I बंडा क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भी गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी जोरो पर
| जनपद के ब्लाक बंडा मे सरकार के प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मादक पदार्थों की कालाबाजारी भारी कीमतो पर की जा रही है और जोरों से दोगुनी कीमतों पर बेची जा रही है सरकार ने कोरोना से वचाव के लिए देश मे लॉक डाउन किया है और मादक पदार्थो की बिक्री व सेवन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है |
लाक डाउन में किसी के पास खाने को नहीं मिल पा रहा है। लेकिन कालाबाजारी करने वालों के पास तिजोरियां भरने से फुर्सत नहीं है। गुटखा तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके वाबजूद जमकर कालाबाजारी की जा रही है।5 वाली गुटखा 20 में 10 वाली सिगरेट 25 में तम्बाकू 3 वाली 15 रुपए में बेची जा रही है।होलसोलर से लेकर रिटेलर तक के दुकानदारों ने जमकर कालाबाजारी कर लाक डाउन का फायदा उठा रहे हैं। लेकिन प्रशासन को इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं समझता है।जिसका फायदा दुकानदार जमकर उठा रहे हैं।घर व गोदामों से डबल रेट पर माल सप्लाई कर तिजोरियां भरने में जूटे है। अब देखना है कि प्रशासन का ध्यान इस ओर कब तक आता है।