पीलीभीत ! स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संदिग्ध 196 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार
पीलीभीत। जनपद में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लखनऊ भेजे गए 168 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। बुधवार शाम छह बजे तक कोई भी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई थी।
गांव टोडरपुर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को संक्रमित युवक के साथ ही शेल्टर होम में रहने वालों और उसके सगे संबंधियों समेत 168 लोगों के सैंपल भेजे थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 196 सैंपल की जांच रिपोर्ट लंबित हैं। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि अब तक कोई भी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
कोरोना रिपोर्ट
अब तक कुल भेेजे गए सैंपल-734
पाजिटिव केस-03
अब तक निगेटिव रिपोर्ट-535
पेंडिंग रिपोर्ट-196
राजस्थान से घर लौटे दंपती समेत आठ होम क्वांरटीन
माधोटांडा। राजस्थान में सरसों काटने गए क्षेत्र के सिमरा ताल्लुके महाराजपुर निवासी दंपती सात दिन का पैदल सफर तय कर मंगलवार को घर पहुंचे। एएनएम की सूचना पर दंपती बुधवार को सीएचसी पहुंचा। यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा सेल्हा फार्म निवासी छह लोग भूसा बनाने के लिए रीपर मशीन लेकर आजमगढ़ गए थे। मंगलवार को वह वापस आए। जानकारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने सभी की स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए। डॉक्टर विनीत कुमार यादव ने बताया कि सभी को होम क्वारंटीन के नियम बता दिए गए हैं।