पीलीभीत ! राजस्थान से आ रहे 20 साइकिल सवारों को पुलिस ने रोका

पीलीभीत। अलवर राजस्थान से आ रहे 20 साइकिल सवारों को शाही पुलिस ने रोक लिया। साइकिल सवारों की स्क्रीनिंग कर इन सभी को शेल्टर होम भेज दिया गया है। इसके अलावा बाहर से आ रहे अन्य लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है।
लॉकडाउन में कारखाने बंद होने से बड़ी संख्या में कामगार अब भी अपने घरों को लौट रहे हैं। सोमवार रात पीलीभीत-बरेली हाइवे पर रात शाही पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को कुछ साइकिल आती दिखाई दीं। बैरियर पर सभी 20 साइकिल सवारों को रोक लिया। पूछताछ करने पर साइकिल सवारों ने बताया कि वे सभी अलवर (राजस्थान) से साइकिलों से अपने घर पूरनपुर क्षेत्र के हजारा गांव जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना दी। सूचना देने के बाद इन सभी को चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लाया गया। यहां डॉ. देवेंद्र अस्थाना के नेतृत्व में टीम ने इन सभी की स्क्रीनिंग करने के साथ सभी को 14 दिन के लिए शेल्टर होम में शिफ्ट करा दिया।
बाहर से आए कई अन्य की भी हुई स्क्रीनिंग, किया होम क्वारंटीन
पीलीभीत। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले के बाहर से आने वालों की लगातार स्क्रीनिंग कर रही हैं। टीम ने नानपारा से शहर के मोहल्ला नईबस्ती में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटीन किया। इसके अलावा मोहल्ला तखान में संडीला और मोहल्ला मोहतिश्म खां में दिल्ली से आए एक-एक परिवार की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन किया गया। टनकपुर, बागेश्वर और रिठौरा से आए लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई।
कंट्रोल रूम की सूचना पर मस्जिद में पहुंची टीम
कंट्रोल रूम से स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई कि मोहल्ला वशीर खां स्थित मस्जिद में कई लोग मौजूद हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के मुताबिक मस्जिद में मात्र दो लोग ही मिले। दोनों की स्क्रीनिंग की गई।
हरियाणा से पहुंचे दो श्रमिक
बरखेड़ा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव दियोहना में तीन लोग और रमपुरा नत्थू गांव में एक श्रमिक मंगलवार को अपने घर पहुंचे। यह सभी हरियाणा से आए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों को सीएचसी लाकर स्क्रीनिंग की और एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेज दिया।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स