पीलीभीत ! प्रयागराज में फंसे छात्र आज पहुंचेंगे पीलीभीत
पीलीभीत
इलहाबाद में कोचिंग संस्स्थानों में तैयारी कर रहे जिले के छात्रों को प्रयागराज प्रशासन पीलीभीत भिजवा रहा है। पहली खेप में दो बसों में लगभग 70 छात्र पीलीभीत आ रहे हैं। बसें बुधवार शाम को प्रयागराज से रवाना होंगी और गुरुवार सुबह तक पीलीभीत पहुंचेंगी। हालांकि स्स्थानीय रोडवेज प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र अन्य प्रदेशों में जा जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
लॉकडाउन हो जाने के बाद इन छात्रों की मुसीबत और अधिक बढ़ गई। जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी जसवंत पीसीएस की तैयारी के लिए इलाहाबाद के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं। होली के बाद वह अपनी तैयारी के लिए प्रयागराज चले गए थे। अब लॉकडाउन होने के बाद प्रयागराज में कोचिंग करने वाले छात्रों के सामने समस्या आई तो प्रयागराज प्रशसन ने इसको गंभीरता से लिया। कोचिंग संस्स्थानों से पीलीभीत में रहने वाले छात्रों के नंबर जुटाकर उनको एकत्र किया गया। बुधवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस में छात्रों को एकत्र किया गया। इसके बाद बुधवार देर शाम को दो बसें पीलीभीत के लिए रवाना हुई हैं। इन बसों में पीलीभीत के लगभग 70 छात्र शामिल हैं।