पीलीभीत / पूरनपुर ! पूरनपुर के सेंटरों का अब बरेली और पीलीभीत में उतरेगा गेहूं
पीलीभीत
यहां के गोदामों में गेहूं उतार के लिए जगह लगभग फुल हो गई है। अब सेंटरों का गेहूं बरेली और पीलीभीत उतार के आदेश हुए हैं।
इस बार पूरनपुर के जसवंती और रामपुरा गोदाम में सरकारी गेहूं का उतार शुरू किया गया। जसवंती में जगह काफी कम थी। यहां लवक 40 हजार कुंटल उतार होने के बाद भंडारण का काम बंद कर दिया गया। रमपुरा डिपो पर उतार चल रहा है। यहां भी जगह फुल हो जाएगी। डिपो प्रबंधक पंकज वर्मा ने बताया रामपुरा में 70 हजार कुंटल की जगह थी। अब पीलीभीत के ललौरीखेड़ा और बरेली में उतार के आदेश हुए हैं। वही सेंटरों से भारी संख्या में गेहूं गाड़ियों को रमपुरा डिपो के बाहर हाईवे पर लगाया गया है। सड़क पर लगभग सौर ट्रकों की लाइन देखी जा रही है।