पीलीभीत ! जहानाबाद में चेयरमैन के पति और इंस्पेक्टर विवाद के बाद आमने-सामने
जहानाबाद/पीलीभीत। चेयरमैन के पति और इंस्पेक्टर के बीच बड़ा विवाद हो गया है, मूल में गोकशी की बात दोनों तरफ से कही गई है। फिलहाल दोनों ही पक्ष फंस गए हैं। इंस्पेक्टर मनीराम का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चेयरमैन के घर पहुंचकर गालियां देते हुए धमका रहे हैं। वहीं एक व्यापारी की ओर से चेयरमैन समेत उनके पूरे परिवार पर छेड़छाड़ और हमले की एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले को गंभीर मानते हुए एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंप दी है।
सोशल मीडिया पर सोमवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें इंस्पेक्टर मनीराम सिविल ड्रेस में पुलिस बल के साथ चेयरमैन ममता गुप्ता और उनके परिवार को गाली गलौज करते और धमकाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में पति से चल रही कहासुनी के बाद चेयरमैन ऐसा न करने के लिए समझते हुए दिख रही हैं। इस पर इंस्पेक्टर चेयरमैन को भी अपशब्द कह रहे हैं। इंस्पेक्टर मनीराम इससे पहले बीसलपुर में तैनाती के दौरान मासूम की बलि देने के मामले को दबाने समेत कई मामलों में चर्चित रह चुके हैं।
वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद जहानाबाद पुलिस ने सरिया-सीमेंट के एक स्थानीय व्यापारी से तहरीर लेकर नगर पंचायत चेयरमैन, उनके पति दुर्गाचरन गुप्ता उर्फ अन्ना भइया, बेटे शिवा, शगुन और बेटी शिल्पी के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट में व्यापारी का कहना है कि सोमवार रात वह परिवार के साथ टीवी पर रामायण धारावाहिक देख रहा था कि अचानक ये पांचों लोग उनके घर में घुस आए और हमला बोल दिया। बचाने आई पत्नी से चेयरमैन पति ने छेड़छाड़ की और बेटे की पिटाई करते रहे। उसे बमुश्किल बचाया गया। चेयरमैन का कहना है कि पुलिस ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करके फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने पुलिस पर घर में घुसकर सामान तोड़ने का आरोप भी लगाया है।
चेयरमैन और उनके परिवार के खिलाफ एक व्यक्ति की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके अलावा कुछ वीडियो पुलिस और चेयरमैन पक्ष के मिले हैं। उसकी गहनता से छानबीन कराई जा रही है। सीओ को मामले की जांच दी गई है। - अभिषेक दीक्षित, एसपी
आरोप-प्रत्यारोप
चेयरमैन पति बोले- इंस्पेक्टर ने चार दिन पहले 60 हजार में दिया ठेका
चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गाचरन ने इंस्पेक्टर पर गोकशी कराने का आरोप लगाया गया है। कहा इसी का विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने उनके घर पहुंचकर बवाल किया और फिर पूरे परिवार को फंसाने के लिए एफआईआर दर्ज करा दी। आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर मनीराम सिंह थाना क्षेत्र में गोकशी करा रहे हैं। चार दिन पहले ही परेवा वैश्य गांव में गोकशी के धंधे से जुड़े कुछ तस्करों से उनकी डील भी हुई। आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने 60 हजार रुपये में गोकशी का ठेका तस्करों को दे दिया। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने विरोध जताया तो चार दिन पहले इंस्पेक्टर से कहासुनी हुई थी। इसी के बाद से इंस्पेक्टर उनसे रंजिश मानने लगे। गुप्ता का कहना है कि सोमवार शाम को उनके दरवाजे पर शराब के नशे में धुत एक युवक बैठा था। उसे उन्होंने भगा दिया। इसके अलावा न तो किसी से कोई बात हुई, न ही झगड़ा। जिस व्यापारी की तहरीर पर उनके परिवार पर रिपोर्ट दर्ज की गई, वह पूरी तरह झूठी है।
इंस्पेक्टर बोले- चेयरमैन पति की हिस्ट्रीशीट, मैंने कसा गोकशी पर शिकंजा
इंस्पेक्टर मनीराम सिंह ने चेयरमैन पति की ओर से लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। कहा कि चेयरमैन पति दुर्गाचरन गुप्ता की थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। सोमवार रात व्यापारी के परिवार पर हमले की सूचना पर गए तो पुलिस से भी अभद्रता की गई। थाने पर आने के बाद से ही लगातार गोकशी पर कार्रवाई कर रहा हूं।
चेयरमैन ने भी दी तहरीर, पुलिस पर लूटपाट से लेकर एनकाउंटर की धमकी का आरोप
चेयरमैन ममता गुप्ता ने मंगलवार दोपहर को एएसपी रोहित मिश्र को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें इंस्पेक्टर मनीराम सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। बताया कि सोमवार रात 10 बजे इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ आए और गाली गलौज की। घर में घुसकर जेवर और तीन लाख रुपये लूट लिए। आरोप है कि उन्हें चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर बेटे का एनकाउंटर करने की धमकी दी गई। इसकी वीडियो फुटेज भी पास में होने का दावा किया। साथ ही इंस्पेक्टर से परिवार को खतरा जताते हुए सुरक्षा देने और पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
नेताजी से राजनैतिक खींचतान भी विवाद की जड़
पीलीभीत। इंस्पेक्टर और चेयरमैन के बीच गाली गलौज और अभद्रता का मामला सत्तारूढ़ पार्टी के एक बड़े नेता से भी जुड़ा माना जा रहा है। राजनैतिक रुप से चेयरमैन और उनका परिवार भाजपा के एक दूसरे गुट का समर्थक रहा है। इस बात को लेकर नेताजी चेयरमैन से खफा बताए जाते हैं। वहीं इंस्पेक्टर से उनकी करीबियां भी जगजाहिर है। राजनैतिक खींचतान को भी इस विवाद की जड़ माना जा रहा है।