पीलीभीत ! हाटस्पॉट अमरिया और पास के 20 गांवों का दोबारा सैनिटाइजेशन शुरू
पीलीभीत। अमरिया ब्लाक में मां-बेटे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक और युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे ब्लॉक हॉटस्पॉट एरिया के साथ ही 20 गांवों में दोबारा सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत विभाग के सहयोग से दस-दस गांवों को कोर और बफर जोन में बांटने के बाद सैनिटाइज करना शुरू किया है।
जिले में कोविड-19 का मुख्य केंद्र बिंदु अमरिया ब्लॉक क्षेत्र बनता जा रहा है। अमरिया कस्बे के मां-बेटे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। हालांकि दोनों मां-बेटे कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद घर जा चुके हैं। पूरे अमरिया क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया गया था और घर-घर जाकर 10 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। हॉटस्पॉट बने 14 दिन पूरे होने के बाद जिला प्रशासन अमरिया को हॉटस्पॉट मुक्त करने को मंथन कर ही रहा था कि इस बार अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के ही गांव टोडरपुर का तीसरा कोरोना संक्रमित युवक मिल गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वार्ता कर पूरे अमरिया ब्लॉक के सभी 20 गांवों को दोबारा सैनिटाइज कराने और लोगों की जांच कराने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने अमरिया ब्लाक के तीन किलोमीटर के एरिया को कोर जोन में रखा है। इसमें हॉटस्पाट अमरिया, कैंचूटांडा, लक्ष्मीपुर, तुमडिया, नूरपुर, अभिराजपुर, अंटा गौटिया, मुड़लिया इलाबख्श, बिलासपुर और लाहोगंज को शामिल हैं। कोर जोन के इन दस गांवों में कुल 3772 घर और आबादी 22,632 है। इसके अलावा पांच किलोमीटर के दायरे के 10 गांवों को बफरजोन में शामिल किया गया है। इनमेें उदयपुर, माधोपुर, धुंधरी, करगैना, भौनी, गाय बोझ, ढेरम, सुकटिया, माधोपुर फरदिया और सरनी तुकनिया शामिल हैं। बफर जोन के इन दस गांवों में 4747 घर और 28,482 आबादी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन 20 गांवों में 26 टीमें लगाई गई हैं।
दो दिन में सैनिटाइजेशन और सफाई कार्य पूरा कराने के निर्देश
अमरिया ब्लॉक के सभी 20 गांवों में साफ सफाई और सैनिटाजेशन का कार्य दो दिन के भीतर किया जाएगा। सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने रोस्टर बनाकर पंचायत विभाग के 50 से अधिक सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीडीओ ने बुधवार शाम तक सैनिटाइजेशन और सफाई का कार्य हर हाल में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
अमरिया ब्लॉक में के ही एक अन्य गांव में कोरोना संक्रमित का केस मिलने के बाद पूरे ब्लॉक क्षेत्र को विकास विभाग के सहयोग से दोबारा सैनिटाइज करने और घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। - डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओ