पीलीभीत ! बिलसंडा में सांड़ ने मूकबाधिर पर हमला कर फाड़ा पेट
बिल्सन्दा
गर्मी में आवारा पशु का स्वभाव हिंसक हो रहा है। अब बिलसंडा के ढकरिया गांव में बीती रात सांड ने एक मूकबाधिर पर हमला कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ा।
गंभीर हालत में उसे बरेली रेफर किया गया है। ढकरिया गांव के चंद्रपाल का पुत्र अवधेश मूकबाधिर है। घर के पड़ोस में स्थित पशुपाला के पास वो बीती रात सोया था। रात के वक्त यहां सांड आ गया। पशुपाला में पशुओं की आवाज सुनकर अवधेश सांड को भगाने दौड़ा। अंधेरे में सांड ने अवधेश को वहीं पर उठाकर पटक दिया और पेट फाड़ दिया। बोल न सकने के कारण वो बचने के लिए आवाज भी नहीं लगा सका। काफी देरबाद वो किसी तरह घिसट कर घर पहुंचा। परिजन उसकी हालत देख दंग रह गए। बीते छह दिनों में सांड बिलसंडा क्षेत्र में तीन लोगों पर हमला कर चुके हैं। मधुकरपुर के गुरूबाज सिंह की इसमें मौत हो कई।