पीलीभीत ! बीसलपुर /दुकान से निकालकर बेच दी शराब की बोतलें, पकड़ा गया मामला

बीसलपुर। लॉकडाउन में बंद दुकानों से शराब निकालकर चोरी छिपे अधिक दाम पर बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम ने कार्रवाई कराई है। एसडीएम, सीओ और जिला आबकारी अधिकारी की अगुआई में प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब की दुकान का स्टॉक चेक किया तो तमाम गड़बड़ी निकलीं। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद 38 दिन से बंद हैं। इसके बाद भी शराब की बिक्री गुपचुप तरीके से तय कीमत से अधिक दाम पर की जा रही है। इसकी सूचनाएं डीएम वैभव श्रीवास्तव तक पहुंची तो सत्यता पता लगाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई की शुरुआत की गई। बुधवार को एसडीएम चंद्रभानु सिंह और सीओ लल्लन सिंह की अगुआई में प्रशासनिक टीम की ओर से बस स्टैंड चौराहा के पास अंग्रेजी की दुकान के स्टॉक का सत्यापन कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार भी आबकारी की टीम के साथ छानबीन में लगे रहे। शराब की बंद दुकान को खुलवाकर अधिकारियों ने काफी देर तक पड़ताल की। इसमें तमाम गड़बड़ी टीम को मिलीं। स्टॉक कागजों में अधिक दर्शाया गया था, जबकि चेक करने पर दुकान में शराब की मात्रा कम निकली। अभिलेख भी अधूरे पाए गए। शराब का रखरखाव भी सही नहीं निकला। दो घंटे तक चली पड़ताल के बाद गड़बड़ी मिली तो दुकानदार पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
डीएम के निर्देश पर शराब की दुकान का स्टॉक चेक किया गया था। इसमें बहुत से अभिलेख अधूरे मिले हैं। स्टॉक भी कम पाया गया है। हालांकि कितना कम मिला है, यह अभी नहीं बताया जा सकता। पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी। - संजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स