मसूरी। लॉक डाउन और हॉटस्पॉट क्षेत्र के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग इस शुक्रवार को भी जुमे की नमाज घर पर ही अदा करेंगे। विगत माह 26 मार्च से प्रत्येक जुमे की नमाज घरों पर ही अदा कर रहे हैं।
कोविड-19 के चलते मस्जिदों में जुमे की ही नहीं, कोई भी नमाज नहीं हो रही है। प्रत्येक नमाज लोग घर पर ही अदा कर रहे हैं। अन्य सभी धार्मिक स्थलों का भी यही हाल है। इबादत और पूजा पाठ घर पर ही हो रही है। भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है कि मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं हो रही है। लॉक डाउन के चलते स्थानीय मस्जिदों में ताले लगे हैं। मसूरी स्थित मदनी मस्जिद, जामा मस्जिद, उमर फारूक मस्जिद आदि सभी मस्जिदों के इमामों ने अपने ऐलान में कहा है कि शुक्रवार को भी लोग अपने घर पर ही जोहर की नमाज अदा करेंगे। मौलवी और इमाम हजरत ने लोगों से घर से न निकलने की हिदायत देते हुए कहा है कि सभी मुसलमान पांच वक्त की नमाज प्रत्येक रूप से अपने घर पर ही अदा करें। इमाम ने कहा कि सरकार ने 3 मई तक तो कंफर्म लॉक डाउन कर ही रखा है। सरकार के आदेशानुसार घर पर ही रहकर इबादत करें।