जनपद शाहजहांपुर ! में मेड़ के विवाद में चली गोली, बच्ची घायल


मेड़ के विवाद में चचेरे भाइयों में पहले खेत पर कहासुनी हुई, फिर घर आकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते एक पक्ष के युवक ने फायर कर दिया। गोली आठ साल की बच्ची को गोली लग गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने गोली से घायल बच्ची के पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।


क्षेत्र के ग्राम सिंगरहा गांव में आज सुबह गुरुवार परिवार के ही चचेरे भाइयों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आती। इससे पहले मामला सुलट गया, लेकिन घर पहुंच मामले ने दोबारा तूल पकड़ ली। गोली चल गई जो छवि राम की आठ साल की नीतू  के सीने में दाहिनी साइड में गोली लग गई।  पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। छविराम ने थाने में तहरीर दी।



बताया कि परिवार के महिपाल के साथ मेड़ छाटने का विवाद हो गया। विरोध करने पर महिपाल, रामनिवास व कमलेश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली से बेटी घायल हो गई। थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि मामला आज सुबह का ही है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। बच्ची के अच्छे उपचार के लिए डाक्टरों से बात की गई है।  गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्ची को लखनऊ भेजा जा सकता है।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स