जनपद शाहजहांपुर! में धूं-धूं कर जली कार, रंजिश में लगाई आग
जनपद शाहजहांपुर
रंजिश में दुकानदार की कार में आज आग लगा दी गई। छत से टार्च से देखने पर आग लगाने वाले फायर करते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया। जलालाबाद थाना क्षेत्र के नयागांव महसूलपुर निवासी रवि कुमार कश्यप ने बताया कि उनकी गांव में ही किराना की दुकान है।
दुकान का सामान लाने के लिए कार को आठ माह पहले ही खरीदी थी। दो दिन पहले चचेरे भाई किसी से बातचीत हो गई थी। बीच बचाव कर दिया था। इसी रंजिश के चलते दुकान के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। खटपट की आवाज पर छत से ही टार्च से देखा तो पांच लोग भागते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। रविकुमार ने बताया कि उसने तीन लोगों को पहचान लिया है ।