जनपद शाहजहांपुर ! क्वारंटीन सेंटर में हर रोज करें व्यायाम एडीएम
क्वारंटीन सेंटर में हर रोज करें व्यायाम: एडीएम
पुवायां इण्टर कालेज में क्वारन्टीन सेंटर का विधायक चेतराम व एडीएम रामसेवक द्विवेदी ने निरीक्षण किया। विधायक ने बाहर से आए सभी लोगों के खाने पीने व रहने की व्यवस्था को परखा। एडीएम ने 14 दिनों तक प्रत्येक सुबह एक घंटे व्यायाम करवाने के निर्देश दिए।इस बीच एसडीएम दशरथ नंदन, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, सीओ नवनीत नायक, ईओ धर्मवीर सिंह, पुनीत मिश्रा सीटू आदि लोग मौजूद रहे।