जनपद शाहजहांपुर ! क्वारंटाइन सेंटरों में पहुंचे अधिकारी, दुरुस्त कराई व्यवस्थाएं
क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रवासियों की समस्याएं पूछीं।
क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रवासियों की समस्याएं पूछीं। संबंधित स्टाफ से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं। हरियाणा से लाए गए प्रवासियों को तिलहर, रोजा, जलालाबाद, पुवायां के स्कूलों में बने अस्थायी क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है, लेकिन पुवायां व तिलहर में भोजन समय से न मिलने को लेकर हंगामे की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया।
एडीएम ने गर्भवती महिला का जाना हाल
- व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ योग व गीत-संगीत से मनोरंजन करने को कहा
पुवायां :क्वारंटाइन किए गए मजदूरों में गर्भवती महिला तथा बच्चों को के मामले में एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी पुवायां इंटर कॉलेज पहुंचे। विधायक चेतराम भी आ गए। तीनों ने गर्भवती समेत क्वारंटाइन श्रमिकों का हाल जाना। एडीएम ने गुरुवार को जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सभी की जांच कराने, मास्क वितरित किए जाने, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। एडीएम ने नगरपालिका से पानी का अतिरिक्त टैंकर भिजवाने के लिए कहा। सभी क्वारंटाइन लोगों को योग करवाने तथा गीत-संगीत कर मनोरंजन करने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम दशरथ कुमार, सीओ नवनीत कुमार नायक, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, ईओ धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे। विधायक चेतराम ने फल वितरित किए।
अधिकारियों ने खाना खाकर देखी गुणवत्ता
तिलहर : एडीएम गिरिजेश कुमार व एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने राजकीय कन्या इंटर कालेज में प्रवासियों को दिए जा रहे भोजन को चखकर गुणवत्ता परखी। विधायक चेतराम की खाने की गुणवत्ता की शिकायत पर बुधवार को एडीएम व एएसपी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। कहा, अगर किसी को परेशानी हुई तो संबंधित पर कार्रवाई करेंगे।
रायन में शुरू हुई संयुक्त रसोई
रोजा : एसडीएम सदर सुरेंद्र सिंह बुधवार को रायन स्कूल पहुंचे। वहां संयुक्त रसोई शुरू करा दी गई। उन्होंने वहां 117 लोगों में हरदोई के तीन व लखीमपुर के चार लोगों को चिह्नित कराया, जिन्हें गृहजनपद भेजने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया सुबह सभी को चाय के साथ टोस्ट और 7 बजे दाल सब्जी, रोटी चावल दिया गया। क्वारंटाइन सेंटर में एक गर्भवती महिला और उनके बच्चों को फल मिलने पर घर जैसा अनुभव हुआ।