जनपद शाहजहांपुर ! क्वारंटीन मजदूरों ने किया हंगामा, मच्छरों से बचने को मांगी चादर
क्वारंटीन मजदूरों ने किया हंगामा, मच्छरों से बचने को मांगी चादर
धर्मजीत
सिंह पीजी कॉलेज में 60 से ऊपर मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। बृहस्पतिवार को मजदूरों ने जरुरत का सामान न मिलने पर हंगामा किया। मांग पूरी करने की बात कही। सेंटर पर मौजूद रिंकू, मिथलेश, सुनील, रामवीर, राजवीर आदि का कहना है कि उन्हें जरूरत की वस्तुएं टूथ पेस्ट, चाय आदि नहीं दी जा रही है। शिकायत करने पर परेशान किया जा रहा है। बिजली चली जाती है। रात को मच्छर काटते हैं। ऐसे में उन्हें चादर दी जाए।
मथुरा से आए 12 मजदूर होम क्वारंटीन
मथुरा से पैदल चलकर 12 मजदूर बृहस्पतिवार को कांट के इंदेपुर गांव पहुंचे थे। कोतवाल वीरेंद्र प्रसाद ने सभी की सामुदायिक केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई थी। बुधवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी 12 मजदूरों को दो एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां उनकी जांच की गई। सैंपल लिए गए। बताया जा रहा है कि मजदूरों वापस घर भेजकर होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है।
117 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा की स्वास्थ्य टीम ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बाहर से आए 117 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उनको दवा वितरित की। चार बुखार पीड़ितों को कोरोना जांच के लिए भेजा। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मजदूरों को जागरुक किया। टीम में डा. गौरव रस्तोगी, विनीत पांडेय आदि उपस्थित रहे।