जनपद बहराइच ! 3 महीने से गायब हुशेनी कोरोना की शंका गांव में दहशत*
जनपद बहराइच*
*3 महीने से गायब हुशेनी कोरोना की शंका गांव में दहशत*
*जनपद बहराइच*
*3 महीने से गायब हुशेनी कोरोना की शंका गांव में दहशत*
ग्राम पाठक पट्टी राम गढी तहसील महसी ब्लाक तेजवापुर थाना बौन्डी के अन्तर्गत एक व्यक्ति जिनका नाम हुशेनी है जो करीब 3 महीने से बाहर थे और जब दिनांक 29/04/2020 को करीब साम को 5 बजे गांव के बाहर अपने पोते से भी मिले जिसके चलते गांव में दहशत फ़ैल गयी बौन्डी के थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया फिर चिकित्सालय की टीम पहुंचकर हुशेनी और उनके दो पोते को नवोदय विद्यालय में ले जाया गया
अब देखना ये हैं कि ब्लड सैंपल आने का इंतज़ार
रिपोर्ट - प्रभात कुमार शुक्ला