बरेली ! में किराये को लेकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने टैक्सी मालिक को पीटा
टैक्सी के किराये और डीजल डलवाने को लेकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर और टैक्सी मालिक में कहासुनी हो गई। आरोप है कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज कर उसे पीटा। थाना कैंट में टैक्सी मालिक की ओर से इंस्पेक्टर के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और एससीएसटी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट के बारी नगला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि सदर के रहने वाले उनके दोस्त योगेश के पिता रिटायर्ड इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह ने 25 जनवरी को संभल जाने के लिये टैक्सी बुक कराई थी। आठ रुपये किलोमीटर के हिसाब से किराया तय किया था। ड्राइवर की छुट्टी होने के कारण वह खुद ही टैक्सी लेकर सूरज पाल सिंह के घर पहुंच गये।
पीड़ित ने बताया कि बदायूं रोड से उन्होंने 2700 रुपये का डीजल डलवाया। इस बात पर कार में बैठे सूरज पाल सिंह ने आपत्ति जताई। जिस पर मनोज ने कहा कि आठ रुपये प्रति किलो मीटर के हिसाब से ही पैसे लिये जायेंगे। डीजल से आपका मतलब नही है। आरोप है कि यह बात सुनते ही सूरज पाल सिंह ने उनके साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहे। जो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुई है। कैंट पुलिस ने आरोपी सूरज पाल सिंह के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।