बहराइच ! सीडीओ अरविन्द चैहान ने की गो आश्रय स्थलों के लिए भूसा दान करने की अपील
सीडीओ अरविन्द चैहान ने की गो आश्रय स्थलों के लिए भूसा दान करने की अपील
123 कुण्टल भूसा दान कर चुके है दानवीर
बहराइच 29 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के साथ-साथ बे-सहारा पशुओं विशेषकर गोवंशों की मदद के लिए पूरे उत्साह के साथ दानवीर आगे आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जहाॅ एक ओर जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद के अधिकारी कर्मचारी, संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं उद्यमी के साथ-साथ सभी सक्षम लोग अपने सामर्थ के अनुसार सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अपील पर स्थायी गो आश्रय स्थलों में आवासित गोवंशों के लिए जिले के प्रगतिशील कृषक दिल खोलकर भूसा दान कर रहे हैं ताकि महामारी के दौरान भी गोवंशों के चारे पानी को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो।
उल्लेखनीय है कि जनपद में संचालित 66 अस्थाई गो आश्रय स्थलों में संरक्षितं लगभग 7000 गोवंशों हेतु भूसादान करने की मुख्य विकास अधिकारी की अपील पर ग्राम पंचायत कुण्डासर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह ने 51 कुण्टल व ब्लाक प्रमुख फखरपुर सत्यदेव सिंह ने 25 कुण्टल भूसा वृहद गो संरक्षण केन्द्र कुण्डासर हेतु दान किया है। गो संरक्षण केन्द्र सौगहना हेतु ग्राम प्रधान सौगहना द्वारा 15 कुण्टल व सौगहना निवासी मोहम्मद कादिर ने 12 कुण्टल तथा अव्वलपुर मसूदपुर निवासी करन शाही द्वारा 20 कुण्टल भूसा दान किया गया है। सीडीओ श्री चैहान ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गो संरक्षण जैसे पुनीत कार्य में सभी कृषकों व समाज के सक्षम लोगों से भूसा दान करने की अपील की है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
राजकीय कृृषि बीज भण्डारों से ढैंचा का बीज प्राप्त कर सकते हैं किसान
01 सप्ताह में उपलब्ध हो जायेगा धान का बीज
बहराइच 29 अपै्रल। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जनपद को 200 कुण्टल ढैंचा का बीज प्राप्त हुआ है जो कि जिले के राजकीय कृृषि बीज भण्डारों पर भेजा जा रहा है। राजकीय कृृषि बीज भण्डारों के माध्यम से ढैंचा बीज का विक्रय मूल्य रू. 5400=00 प्रति कुण्टल निर्धारित है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2020 में बुआई के इच्छुक कृषक ब्लाक के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खसरा/खतौनी की छायाप्रति के साथ सम्पर्क कर निर्धारित मूल्य पर बीज क्रय कर सकते है। बीज पर देय अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सम्बन्धित कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपेक्षा की है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बीज क्रय करने में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अवश्य करें। साथ ही चेहरे पर मास्क अथवा गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाय। बीज क्रय करने से पूर्व गोदाम पर उपलब्ध सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथो को अच्छी तरह धोने के उपरान्त ही भण्डार प्रभारी से बीज क्रय करें। उन्होंने यह भी बताया कि एक सप्ताह में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान का बीज भी उपलब्ध करा दिया जायेगा।