बहराइच में,,,,, टेली कनस के माध्यम से चिकित्सकों से प्राप्त किया जा सकता है परामर्श: सी0एम0ओ0
उत्तर प्रदेश बहराइच में,,,,,
टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सकों से प्राप्त किया जा सकता है परामर्श: सी0एम0ओ0
बहराइच 29 अप्रैल। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि कोराना वायरस के कारण लाॅकडाउन के दौरान जनपद वासियों के चिकित्सा सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले स्तर पर टेली कन्सल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में स्थापित कोरोना वार रूम (कन्ट्रोल रूम) में चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारी उपलब्ध रहेगें।
डाॅ. जयन्त कुमार मो.न. 7379797571 प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक
डाॅ. पी.के. बांदिल मो.न. 9410107775 अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक
डाॅ. राजेश गौतम मो.न. 9565928710 रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक
उन्होने बताया कि इसके अलावा आईएमए के रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के लिए पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगें।
डाॅ. सुभाष चन्द्रा, मो.न. 9115036581 चेस्ट स्पेशलिस्ट
डाॅ. शैलेश जायसवाल, मो.न. 9670282550 मेडिसिन
डाॅ. अम्बुज पाण्डेय, मो.न. 7234999989 नाक, कान, गला विशेषज्ञ
डाॅ. अनिल केडिया, मो.न. 7705929740, हड्डी रोग विशेषज्ञ
डाॅ. रीना केडिया , मो.न. 9721346992, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
डाॅ. बी. पी. सिंह , मो.न. 9839837759, त्वचा रोग विशेषज्ञ
डाॅ. विजय अग्रवाल, मो.न. 9415331133, सर्जन
डाॅ. ए.के. मिश्रा , मो.न. 9415192352, नेत्र रोग विशेषज्ञ
डाॅ. एस.के. वर्मा , मो.न. 8736973796, मानसिक रोग विशेषज्ञ
डाॅ. सचिन अग्रवाल, मो.न. 9415072495, दन्त चिकित्सक
डाॅ. ए.के. तिवारी , मो.न. 9450258380, दन्त चिकित्सक
सीएमओ डा. सिंह ने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से परामर्श के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, मो.न. 9369759404, मेडिसिन
डाॅ. डी.वी. सिंह, मो.न. 8009640900, मेडिसिन
डाॅ. सिद्धेश्वर शुक्ला, मो.न. 9451914784, मेडिसिन
डाॅ. रहमत्तुल निशाॅ, मो.न. 8115757996, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
डाॅ. रोहित गौतम , मो.न. 9451549505, मेडिसिन
डाॅ. अनिल कुमार, मो.न. 7234941122, मेडिसिन
डाॅ. देशराज, मो.न. 9473691792, मेडिसिन
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सिंह ने आमजन से अपेक्षा की है कि आवश्यकतानुसार बीमारी एवं इलाज के सम्बन्ध में उपरोक्त सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों से टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से परामर्श प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि किसी आपातिक परिस्थिति में सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों से भी उनके मोबाइल नम्बरों पर टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।