संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीलीभीत ! *थाना हजारा जांबाज एसओ राजेश कुमार जनता के प्रति पूरे मन से अपने ड्यूटी निभाते हैं* 

चित्र
पुरनपुर*  हजारा पुलिस लोगो के लिये हरसंभव मदद करने में जुटी है। पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ भूखे प्यासे राहगीरों और गरीबों की मदद भी करती नजर आ रही है। थाना हजारा जांबाज एसओ राजेश कुमार लगातार फिल्ड पर रहकर जनता को जागरूक कर रहे है। पुलिस का सभी जनमानस सहयोग करें। कोरोना को हराने के लिये हरसंभव लड़ाई लगातार अपनी टीम के साथ लड़ रह है। जनमानस लाकडाउन का पालन करें एंव अपने घरों में सुरक्षित रहे। कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित है। कोरोना की दस्तक लगभग सभी देशों में पहुँच चुकी है करोना से हर एक देश लड़ रहा है। कोरोना की जंग के असली हीरो वह है जो बिना डरे अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन के पुलिस सिपाही मैदान में डटा हुआ है। जो व्यक्ति घर पर है वह भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना की जंग में भाग लेकर कोरोना को हराने में लगा है। जिससे हमारा जीवन सुरक्षित हो सके। ऐसे ही हजारा पुलिस दिन रात अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। वे आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। अपनी भूमिका निभा रहे योद्धाओं को शत-शत नमन।  रिपोर्टर परवेज खान पूरनपुर ज...

लखनऊ में सामूहिक हत्या की वारदात

चित्र
लखनऊ से बड़ी खबर जनतंत्र टीवी पर सबसे पहले लखनऊ में सामूहिक हत्या की वारदात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या लाकडाउन में हत्या से मचा हड़कंप  बंथरा इलाके में सामूहिक हत्या कांड हत्याकांड के बाद आरोपी थाने पहुंचा युवक ने मां भाइयों की हत्या की परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारा  मृतक  अमर 60 रामसखी 55 पत्नी अमर  अरुन 40 अमर का बीटा  रामदुलारी 35पत्नी अरुण  सौरभ 7 बीटा अरुण  सरीका 2 बेटी अरुन रिपोर्ट मो आदिल 

भदोही! बरिष्ठ भाजपा नेता डा.अजय शुक्ला ने खुद अपने हाथ से जंगीगंज बाजार मे किया सेनेटराईज

चित्र
April 30, 2020 •   जंगीगंज भदोही।थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी बरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा.अजय शुक्ला ने आज जंगीगंज बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पुरे बाजार को खुद अपने हाथों से सेनेटाइज किया बरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला ने कहा कि जंगीगंज मेरा गृह बाजार है यहां से आज सुरुआत किए हैं आज से समुचे ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बाजारों को सेनेटाइज कराया जाएगा। नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु गुरुवार को फायर ब्रिगेड द्वारा फायर लारी के माध्यम से सोडियम हाईड्रोक्लोराई से नगरीय क्षेत्र जंगीगंज को सेनेटराईज किया गया।  फायर लारी में 05 लीटर पानी के साथ एक लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराईड दवा मिलाकर जंगीगंज बाजार से लेकर नगर की सभी दुकानों व रास्ते में आने जाने वाले वाहनों पर छिड़काव किया गया। फायर लारी के द्वारा कुल एक ट्रीप लगाई गई जिसमें लगभग 05 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराईड दवा का उपयोग किया गया। साथ ही सफाई स्थल व नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

मसूरी। लॉक डाउन और हॉटस्पॉट क्षेत्र के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग इस शुक्रवार को भी जुमे की नमाज घर पर ही अदा करेंगे। विगत माह 26 मार्च से प्रत्येक जुमे की नमाज घरों पर ही अदा कर रहे हैं।

चित्र
कोविड-19 के चलते मस्जिदों में जुमे की ही नहीं, कोई भी नमाज नहीं हो रही है। प्रत्येक नमाज लोग घर पर ही अदा कर रहे हैं। अन्य सभी धार्मिक स्थलों का भी यही हाल है। इबादत और पूजा पाठ घर पर ही हो रही है। भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है कि मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं हो रही है। लॉक डाउन के चलते स्थानीय मस्जिदों में ताले लगे हैं। मसूरी स्थित मदनी मस्जिद, जामा मस्जिद, उमर फारूक मस्जिद आदि सभी मस्जिदों के इमामों ने अपने ऐलान में कहा है कि शुक्रवार को भी लोग अपने घर पर ही जोहर की नमाज अदा करेंगे। मौलवी और इमाम हजरत ने लोगों से घर से न निकलने की हिदायत देते हुए कहा है कि सभी मुसलमान पांच वक्त की नमाज प्रत्येक रूप से अपने घर पर ही अदा करें। इमाम ने कहा कि सरकार ने 3 मई तक तो कंफर्म लॉक डाउन कर ही रखा है। सरकार के आदेशानुसार घर पर ही रहकर इबादत करें।

सीतापुर! कथा व्यास आशुतोष शास्त्री द्वारा विधार्थीयों के भोजन हेतु 21000रु की दी खाद्य .

चित्र
  मंडल लखनऊ/ जिला सीता पुर  कथा व्यास आशुतोष शास्त्री द्वारा विधार्थीयों के भोजन हेतु 21000रु की दी खाद्य सामग्री   नैमिष मिश्रिख सीतापुर कोरोना वैश्विक महामारी अथवा जानलेवा वायरस से मुक्ति हेतु दुर्लभ गुरु पुष्य योग में सदगुरुदेव श्री 1008 श्री श्री इन्दिरारमण रामानुजदास की प्रेरणा से  नैमिषनाथ भगवान का विधानपूर्वक पूर्वक पूजन नैमिष के प्रख्यात कथावाचक आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया।साथ ही साथ आश्रम के विद्यार्थियों के लिए 21000 रुपये की खाद्य सामग्री भी दान की गयी। आइये जानते है गुरुपुष्य योग के बारे मे आज के दिन दान करने से क्या फल मिलता है नरेश गुप्ता/ आनंद तिवारी की रिपोर्ट कथा व्यास आशुतोष शास्त्री द्वारा विधार्थीयों के भोजन हेतु 21000रु की दी खाद्य सामग्री   नैमिष मिश्रिख सीतापुर कोरोना वैश्विक महामारी अथवा जानलेवा वायरस से मुक्ति हेतु दुर्लभ गुरु पुष्य योग में सदगुरुदेव श्री 1008 श्री श्री इन्दिरारमण रामानुजदास की प्रेरणा से  नैमिषनाथ भगवान का विधानपूर्वक पूर्वक पूजन नैमिष के प्रख्यात कथावाचक आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया।साथ ही साथ आश्रम के विद्या...

भदोही ! बरिष्ठ भाजपा नेता डा.अजय शुक्ला ने खुद अपने हाथ से जंगीगंज बाजार मे किया सेनेटराईज

चित्र
जंगीगंज भदोही।थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी बरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा.अजय शुक्ला ने आज जंगीगंज बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पुरे बाजार को खुद अपने हाथों से सेनेटाइज किया बरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला ने कहा कि जंगीगंज मेरा गृह बाजार है यहां से आज सुरुआत किए हैं आज से समुचे ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बाजारों को सेनेटाइज कराया जाएगा। नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु गुरुवार को फायर ब्रिगेड द्वारा फायर लारी के माध्यम से सोडियम हाईड्रोक्लोराई से नगरीय क्षेत्र जंगीगंज को सेनेटराईज किया गया।  फायर लारी में 05 लीटर पानी के साथ एक लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराईड दवा मिलाकर जंगीगंज बाजार से लेकर नगर की सभी दुकानों व रास्ते में आने जाने वाले वाहनों पर छिड़काव किया गया। फायर लारी के द्वारा कुल एक ट्रीप लगाई गई जिसमें लगभग 05 लीटर सोडियम हाईड्रोक्लोराईड दवा का उपयोग किया गया। साथ ही सफाई स्थल व नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

पीलीभीत ! गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त 220 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार कस्बा इंचार्ज ने किया गिरफ्तार

चित्र
  आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 को थाना पूरनपुर की पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गुलफाम कुरैशी पुत्र ईशाक कुरैशी निवासी मोहल्ला लाइनपार साहूकारा कस्बा व थाना पुरनपुर पीलीभीत को 220 ग्राम नाजा चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त पूर्व से मुकदमा अपराध संख्या 128/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित था कस्बा इंचार्ज निर्देश चौहान ने किया गिरफ्तार रिपोर्टर  

भदोही ! सुरियावां पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम को मिली बड़ी सफलता गोलीकांड का दूसरा अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

चित्र
भदोही /  सुरियावां, भदोही।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मतेथु में स्थित सहज जन सेवा केंद्र को लूटने की नियत से आए अन्तर्जनपदीय बदमाशों में से एक और पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।पुलिस के मुताबिक अभिया वन की तरफ पुलिस लगा रही गश्त के दौरान तीन लोग एक मोटरसाइकिल से आ रहे थे कि पुलिस को देख कर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर करना शुरू कर दिया।पिछे बैठे दो बदमाश फायर करते हुए जंगल में निकल कर भाग गए। एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया पकड़ा गया बदमाश कल्लू उर्फ कृष्णा पुत्र राकेश निवासी गौराकला थाना महाराजगंज जिला जौनपुर का रहने वाला है गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वो अपने जीविकोपार्जन के लिए ऐसा लूट पाट जैसे अपराध करते है। उसके साथ में दो अन्य बदमाश अजीत सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी काकरिया थाना सिकरारा जिला जौनपुर तथा आदेश सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी भुतहा सराय थाना बक्सा जिला जौनपुर का रहने वाला है उसने बताया कि 27 को एक अन्य साथी को जो विपिन उर्फ मोनू कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था उसी केजमानत के लिए ज्ञानपुर में एक वकील से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे। गिरफ्...

भदोही ! आग का गोला बनी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

चित्र
आग का गोला बनी ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी   गोपीगंज,भदोही। जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती ट्रक आग का गोला बन गयी। जिसे देख आसपास मौजूद लोग सहम गये। आनन-फानन में फायर सर्विस को सूचना दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम छतमी के पास गुरुवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे के करीब एक ट्रक अशोक नगर मध्य प्रदेश से दाल लादकर कर वाराणसी को जा रही थी। अभी ट्रक नम्बर यू पी 79 टी 1974 एक ढाबे के सामने पहुंची ही थी कि ट्रक का पिछला टायर फट गया। जिससे सड़क पर चक्के के रिम के घर्षण से ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गयी। आग बढ़ते-बढ़ते पूरे ट्रक के बॉडी में पकड़ ली। ड्राइवर राजू यादव पुत्र मानसिंह व खलासी गाड़ी से कुदकर बाहर निकलकर भागे। इसके बाद 112 को फोन किया। जिसपर मौके पर पहुंचे 112 व कोतवाल कृषणानंद राय ने फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया। फायरब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु फायरब्रिगेड के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय...

*शुक्लागंज ! में कोरोना वाइरस की हमारी के चलते नगर लॉक डाउन  बिजली: एक बार फिर धड़ाम

चित्र
शुक्लागंज ब्रेकिंग शुक्लागंज की बिजली वयवस्था बेहाल *शुक्लागंज में कोरोना वाइरस की हमारी के चलते नगर लॉक डाउन  बिजली: एक बार फिर धड़ाम रंजन का महीना में हुई नगर की बिजली व्यवस्था, सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती का 1खेल बदस्तूर जारी तबाड़तोड़ बिजली कटौती से पूरा नगर त्रस्त, रेडजोन में चल रहे नगर को देखते हुए भी बिजली समस्या से लोग परेशान, घरों से निकल कर लोग गलियों में खड़े होने को मजबूर

शुक्लागंज ! मे 25 क्वारंटीन सेंटर बनाया जायगे जिसके लिये स्वस्थ विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है 

चित्र
शुक्लागंज  ब्रेकिंग शुक्लागंज मे 25 क्वारंटीन सेंटर बनाया जायगे जिसके लिये स्वस्थ विभाग ने तैयारियां सुरु कर दी है(उन्नाव)ज़िले के शुक्ला गंज राजधानी मार्ग स्थिति आवा कांटिनेंटल.  गीता अतिथि लॉन.  सूर्य गैलक्सी.  भागीरथी लॉन  डीएसएम मे क्वारंटीन सेंटर बन दिया गया है शेष बनाय जाने हे जिनमे  पोनी रोड स्थिति निशा पैलेस.  राजधानी मार्ग डी बी पैलेस .  एस पी जेडी इंटर कॉलेज. अम्बिका प्रशाद मेमोरियल स्कूल.  सरस्वती शिशु मंदिर.  शकुंतला पैलेस.  गंगानगर स्थिति गंगा प्रशाद महतो इंटर कॉलेज.  जाजमऊ स्थिति मनोहर लाल विधि महाविधालय.  कैलाश पैलेस.  बिंदनगर स्थिति महादेव इंटर कॉलेज.  शुक्लागंज के कई स्कूल शामिल है

प्रतापगढ़ ! बिहार के उपर कमीशन लेकर पेमेंट करने का लगा आरोप--- 

चित्र
 कुंडा, प्रतापगढ़ वीडियो बिहार पर 8%कमीशन लेकर पेमेंट करने का आरोप  बिहार ब्लॉक के कुछ प्रधान प्रतिनिधि ने वीडियो बिहार अमित प्रताप पर मनरेगा मटेरियल के पेमेंट में कमीशन लेकर पेमेंट करने का लगाया आरोप। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा जिसका कमीशन मिला उसको पेमेंट मिला जिसने कमीशन नहीं दिया उसका पेमेंट नहीं किया गया। पेमेंट को लेकर बिहार ब्लॉक के प्रधानों में दिखा आक्रोश। जिसकी पूर्ण रूप से जानकारी लेने के लिए वीडियो बिहार के पास फोन करने पर उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है। ये भी पता चला है कि लगभग तीन दिनों से वीडियो बिहार नहीं आ रहे हैं ब्लॉक। जिसकी जानकारी लेने हेतु कुछ पत्रकार पहुंचे बिहार ब्लॉक मुख्यालय पर वहां ताला लगा मिला अब सवाल? ये उठता है कि आखिर क्यों ताला लगाकर कर बिहार ब्लॉक कर्मचारी हैं ब्लॉक से गायब। क्या वाकई वीडियो बिहार से नहीं सम्हल रही है ब्लॉक। क्या वाकई में 8% कमीशन पर किया जा रहा है मटेरियल भुगतान। आखिर क्यों वीडियो बिहार अपना फोन बन्द कर गायब हैं ब्लॉक से। आखिर वर्किंग टाइम पर ब्लॉक में क्यों लगा ताला? क्या इतने मनमानी हो गए हैं बिहार ब्लॉक कर्मचारी? क्या इनको नहीं...

शाहजहांपुर I बंडा क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भी गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी जोरो पर

चित्र
    | जनपद के ब्लाक बंडा मे सरकार के प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मादक पदार्थों की कालाबाजारी भारी  कीमतो पर की जा रही है और जोरों से दोगुनी कीमतों  पर बेची जा रही है सरकार ने कोरोना से वचाव के लिए देश मे लॉक डाउन किया है और मादक पदार्थो की बिक्री व सेवन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है | लाक डाउन में किसी के पास खाने को नहीं मिल पा रहा है। लेकिन कालाबाजारी करने वालों के पास तिजोरियां भरने से फुर्सत नहीं है। गुटखा तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके वाबजूद जमकर  कालाबाजारी की जा रही है।5 वाली गुटखा 20 में 10 वाली सिगरेट 25 में तम्बाकू 3 वाली 15 रुपए में बेची जा रही है।होलसोलर से लेकर रिटेलर तक के दुकानदारों ने जमकर कालाबाजारी कर  लाक डाउन का फायदा उठा रहे हैं। लेकिन प्रशासन को  इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं समझता है।जिसका फायदा  दुकानदार  जमकर उठा रहे हैं।घर व गोदामों से डबल रेट पर माल सप्लाई कर तिजोरियां भरने में जूटे है। अब देखना है कि प्रशासन का ध्यान इस ओर कब तक आता  है।

सिद्धार्थनगर : कोरंटाइन में 28 लोगों की अवधि हुई पूरी ॥

चित्र
  तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 28 लोगों की अवधि पूरी हो गई। प्रशासन ने इन्हें होम क्वारंटाइन रहने की चेतावनी देने के बाद घर जाने की अनुमति प्रदान की। वहीं जिले में बाहर से आए लोगों में 118 नए को क्वारंटाइन कराया गया है। प्रशासन ने 14 दिन क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने वालों को घर भेजना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जमुहवा क्वारंटाइन होम से 11, छतहरी से दस, तुलसियापुर से पांच व बढ़नी से दो लोग घर गए। वहीं बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन कराया गया। इनमें बुढ़नईया में 37, धनगढि़या में 58, छतहरी में 23 लोगों को रखा गया है। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने बताया कि नए क्वारंटाइन हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। इनके सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर। नन्ही परी ने गुल्लक के सारे पैसे भेजकर प्रधानमंत्री को दिया समर्थन ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर। कोरोना की रोकथाम में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर की सात साल की नन्हीं शिवानी जायसवाल ने अपने गुल्लक से सारे पैसे भेज कर समर्थन दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी भनवापुर ब्लॉक सभागार में प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों और अन्य की बैठक ले रहे थे। इस दौरान गोविनपुर गांव निवासी शिवानी एक हाथ में गुल्लक और दूसरे हाथ से पिता अशोक जायसवाल की अंगुली थामे हुए डीएम के पास पहुंची। उसने डीएम को गुल्लक थमाते हुए मासूमियत से कहा कि पीएम अंकल को यह पैसे पहुंचा दीजिए ताकि वह कोरोना से लड़ने की दवाएं खरीद सकें। डीएम ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में समाज सेवा का जज्बा बड़ा ही सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक विजय ढुुल ने कहा कि सभी को मानवता के हितार्थ ऐसी भावना लेकर कार्य करना चाहिए। शिवानी का कहना था कि इस महामारी में टेलीविजन पर देखा कि लोग सरकार का सहयोग कर रहे हैं। लिहाजा मैंने भी ऐसा विचार किया।  

कान पुर ! शुक्लागंज ब्रेकिंग *शक्तिनगर पार्क के पास मालिक वाली गली 

चित्र
कानपुर शुक्ला गंज कोरोना महामारी का शिकार के चलते शुक्ला गंज में आंनद नगर एक महिला के कोरोना संक्रमण मिलने के कारण शुक्ला गंज में रेड जॉन एक किलोमीटर के अरिये सील आप को बताते चले शुक्ला गंज में रेड जॉन में शामिल शुक्ला गंज गंगाघाट कोतवली वा राजधानी मार्ग भी शामिल वा ऋषि नगर तक बैरिकेटिंग राजघनी मार्ग सील के चलते लोगो को होरही काफी परेसानी आपको बताते चले राजधनी मर्ग सील होने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़रहा है राजधानी मर्ग पर यस्थित जरूरत मंद चीजों का न मिलपना जैसे गैस ऐजेंसी बंद बैंक बंद कई मेडिकल बंद वा कुछ ही मेडिकल खुले लेकिन होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध साथ ही शुक्ला गंज में एक चौकाने वाला मामला सामने शक्तिनगर पार्क के गनी चौराहे से मालिक वाली गली दस कदम की दूरी पर है डिलीवरी बॉय राजा 10 कदम की दूरी पर सिलेंडर देने से कर रहा इंकार  बोलता है ऑफिस फोन कराओ और कॉपी पर लिखवाने से कोई फायदा नहीं बगैर बहुचर मैं नहीं दूंगा सिलेंडर  सिलेंडर खत्म होने से घर की रसोई हुई ठप  Ame live news   संवददाता कानपुर✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻  बिलाल अहंमद

अभिनेता ऋषि कपूर जी श्रधांजलि नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर, हिंदी सिनेमा को लगा एक और बड़ा झटका

चित्र
➖➖➖➖➖➖➖➖➖                  सुरजीत शर्मा            ब्यूरो चीफ अयोध्या              फैजबाद मण्डल नयी दिल्ली =========बॉलीवुड एक्टर इरफान के निधन की खबर से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल  ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो चले गए... ऋषि कपूर चले गए...मैं खत्म हो गया हूं!'      बुधवार को एक्टर की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया  गया है। उनका इलाज़ मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में चल रहा था। भाई रणधीर कपूर ने इस खबर को कन्फर्म किया था कि ऋषि कपूर की तबीतय ठीक नहीं है। अब इसी हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली।      ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत थी। ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में ही न्यूयॉर्क में लगभग एक साल कैंसर का इलाज करवाने के बाद भारत लौटे हैं। ...

जनपद शाहजहांपुर ! शहर में लॉक हुआ 30 फीसद कूड़ा  

चित्र
लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ा है। शहर की सड़कों पर कहीं कूड़ा दिखाई नहीं देता है। शहर में करीब 30 फीसद कूड़े की मात्रा कम हो गई।  लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ा है। शहर की सड़कों पर कहीं कूड़ा दिखाई नहीं देता है। शहर में करीब 30 फीसद कूड़े की मात्रा कम हो गई। ज्यादातर कूड़ा घरों की साफ-सफाई में निकल रहा है। लगातार सफाई होने की वजह से सड़कें और गलियां साफ-सुथरी हैं। नगर निगम क्षेत्र में सामान्य दिनों में पूरे शहर से करीब डेढ़ सौ टन कूड़ा निकलता था। पूरे दिन बाजार खुलते थे। जिसमें फास्टफूट, टिक्की-चाट, होटलों, रेस्टोरेंट व गल्ला मंडी, सब्जीमंडी आदि स्थानों कूड़ा सबसे अधिक होता था, लेकिन इनके गल्ला मंडी को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। पान, गुटखा, बीड़ी-सिगरेट आदि पर प्रतिबंध लगने से कूड़े में काफी कमी आई है। लॉकडाउन में सबसे अधिक कूड़ा घरों से एकत्र हो रहा है। इसके अलावा शहर क्षेत्र में नालों की सफाई कराई जा रही है। शहर में तीन शिफ्ट में सफाई होने की वजह से सड़के साफ दिखाई दे रही है। कूड़ा निस्तारण के लिए लगे उपकरण - पहले 18 लगे, लेकिन उसमें चार को सैनिटाइजेश...

जनपद शाहजहांपुर ! रोजे का असल मकसद तकवा पैदा करना

चित्र
  कुरान-ए-पाक में अल्लाह तआला ने इरशाद फरमाया ऐ ईमान वालों तुम पर रोजे फर्ज किये गये जैसा कि तुमसे पहले लोगों पर रोजे फर्ज किए गये थे ताकि तुम परहेजगार बनो। कुरान-ए-पाक में अल्लाह तआला ने इरशाद फरमाया 'ऐ ईमान वालों तुम पर रोजे फर्ज किये गये, जैसा कि तुमसे पहले लोगों पर रोजे फर्ज किए गये थे, ताकि तुम परहेजगार बनो।' कुरान की इस आयत से दो बातें बिल्कुल साफ जाहिर होती हैं। पहली रोजे सिर्फ मुसलमानों पर ही फर्ज नहीं हुए, बल्कि जितनी भी शरीयतें यानी आसमानी मजाहिब आए हैं, उनमें भी रोजे फर्ज थे। दूसरा यह कि रोजे का असल मकसद तकवे को पैदा करना है। तकवे कि माने अल्लाह से डरना होता है। यानी इंसान एक खास वक्त से लेकर एक खास वक्त तक खाने-पीने से रुका रहता है। तन्हाई में भी, जहां उसे कोई देखने वाला न हो, कुछ नहीं खाता पीता। क्योंकि उसका ईमान है कि कोई देखे न देखे मगर अल्लाह उसे देख रहा है। यही डर रोजादार को रमजान और गैर-रमजान में बहुत से गुनाहों जैसे झूठ बोलना, बुराई करना, गलत निगाह डालना, हक मारना, रिश्वत लेना, जुआ खेलना, शराब पीना आदि से रोकता है। अरबी जुबान में रोजे को सौम कहते हैं, जिसके म...

जनपद शाहजहांपुर लाकडाउन से इस गांव की गलियों में लौटी रौनक

चित्र
बारिश के बाद उमसयुक्त गर्मी में भावलखेड़ा ब्लॉक के गांव कुआडांडा में लोग धनपाल के खेत में मूंगफली व प्याज के खेत में गुडाई कर रहे हैं    शाहजहांपुर, नरेंद्र यादव। बारिश के बाद उमसयुक्त गर्मी में भावलखेड़ा ब्लॉक के गांव कुआडांडा में लोग धनपाल के खेत में मूंगफली व प्याज के खेत में गुडाई कर रहे हैं, सभी लोग रसोईया चांदनी के पति हरिशचंद का हालचाल ले रहे है। उनके पति 28 दिन हरियाणा में और वहां से लौटने के बाद यहां भी 14 दिन क्वारंटाइन में रहे। इस बीच गन्ना की गुडाई कर रहे बाबू रामपाल हाथ में मठेई थाम पहुंचे। वह भी खेत में खड़े होकर चर्चा में शामिल हो जाते हैं। गुडाई करते हुए सुखपाल बोले गनीमत रही कि भतीजा हरजिंदर समय से आ गया, नहीं तो बड़ी परेशानी होती। परिवार में 10 एकड़ जमीन है। काम भी बहुत। फिर भी हरजिंदर नौकरी के लिए हरियाणा गया, समझाया खेती से अच्छा कुछ नहीं लेकिन नहीं माने। लॉकडाउन में फसने पर आटा दाल का भाव पता चला। गनीमत रही कि समय से आ गए। वे समझाते हैं कि अगर लोग अपने घर गांव और आसपास में ही काम करें तो अन्य प्रदेश से ज्यादा कमा लेंगे और सुकून से भी रहेंगे। एक तिहाई लोग ब...

जनपद शाहजहांपुर में ढाबे के शौचालय में मिला नेपाली कारीगर का शव, जांच में जुटी पुलिस )

चित्र
जलालाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में काम करने वाले कारीगर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव ढाबे के शौचालय में पड़ा मिला।    जलालाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में काम करने वाले कारीगर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव ढाबे के शौचालय में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड स्थित एक ढाबे पर नेपाल के जिला जूझी में रहने वाला सत्यराज कारीगरी करता था। आज सुवह सत्यराज का शव ढाबे के शौचालय में पड़ा मिला। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। ढाबे मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने अपने सामने दरवाजा तुड़वाकर शव को बाहर निकलवाया। ढाबा मालिक सूरज पाल ने बताया कि सत्यराज करीब दस वर्षों से नगर के नौसारा मुहल्ले में किराये पर रह रहा था। करीब पांच वर्षों से ढाबे पर काम कर रहा था। सत्यराज की पत्नी सरिता से पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

जनपद शाहजहांपुर ! क्वारंटाइन सेंटरों में पहुंचे अधिकारी, दुरुस्त कराई व्यवस्थाएं

चित्र
क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रवासियों की समस्याएं पूछीं।  क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रवासियों की समस्याएं पूछीं। संबंधित स्टाफ से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं। हरियाणा से लाए गए प्रवासियों को तिलहर, रोजा, जलालाबाद, पुवायां के स्कूलों में बने अस्थायी क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है, लेकिन पुवायां व तिलहर में भोजन समय से न मिलने को लेकर हंगामे की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया। एडीएम ने गर्भवती महिला का जाना हाल - व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ योग व गीत-संगीत से मनोरंजन करने को कहा पुवायां :क्वारंटाइन किए गए मजदूरों में गर्भवती महिला तथा बच्चों को के मामले में एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी पुवायां इंटर कॉलेज पहुंचे। विधायक चेतराम भी आ गए। तीनों ने गर्भवती समेत क्वारंटाइन श्रमिकों का हाल जाना। एडीएम ने गुरुवार को जिले से स्वास्थ्य व...

जनपद शाहजहांपुर ! क्वारंटीन मजदूरों ने किया हंगामा, मच्छरों से बचने को मांगी चादर

चित्र
क्वारंटीन मजदूरों ने किया हंगामा, मच्छरों से बचने को मांगी चादर धर्मजीत सिंह पीजी कॉलेज में 60 से ऊपर मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। बृहस्पतिवार को मजदूरों ने जरुरत का सामान न मिलने पर हंगामा किया। मांग पूरी करने की बात कही। सेंटर पर मौजूद रिंकू, मिथलेश, सुनील, रामवीर, राजवीर आदि का कहना है कि उन्हें जरूरत की वस्तुएं टूथ पेस्ट, चाय आदि नहीं दी जा रही है। शिकायत करने पर परेशान किया जा रहा है। बिजली चली जाती है। रात को मच्छर काटते हैं। ऐसे में उन्हें चादर दी जाए। मथुरा से आए 12 मजदूर होम क्वारंटीन मथुरा से पैदल चलकर 12 मजदूर बृहस्पतिवार को कांट के इंदेपुर गांव पहुंचे थे। कोतवाल वीरेंद्र प्रसाद ने सभी की सामुदायिक केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई थी। बुधवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी 12 मजदूरों को दो एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां उनकी जांच की गई। सैंपल लिए गए। बताया जा रहा है कि मजदूरों वापस घर भेजकर होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। 117 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा की स्वास्थ्य टीम ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बाहर से आए 117 मजदू...

जनपद शाहजहांपुर ! अब महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या सुनेंगी महिला अधिकारी

चित्र
जनपद शाहजहांपुर अब महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या सुनेंगी महिला अधिकारी डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि महिलाएं पुरुष अधिकारी से अपनी समस्या बताने में संकोच करती है, ऐसे में अब महिलाओं की कॉल को महिला अधिकारी रिसीव करेंगी। ताकि महिलाएं अपनी समस्या को ठीक से बता सकें और उनकी समस्या का समाधान हो सके। डीएम ने कहा कि महिलाएं कंट्रोल रूम में काल करते समय स्वत: जिक्र करें कि उन्हें महिला अधिकारी से बात कराए। आज सुबह को कलक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कोविड-19 कोर कमेटी की मीटिंग हुई। डीएम ने बताया कि कोविड-19 (इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम ) नंबर 05842-222273 जिला अस्पताल व 05842-220017, 05842-220018, 05842-220019 स्थापित किए गए हैं। कोई व्यक्ति अपनी किसी सामान्य बीमारी के विषय में निकट के पीएचसी सीएचसी ,जिला अस्पताल, निजी अस्पताल में जाकर डाक्टर से परामर्श नहीं कर पाएंगे, लेकिन टेलीमेडिसिन के माध्यम से ऐसे सभी व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। डाक्टर द्वारा दवा का नाम संबंधित व्यक्ति को एसएमएस व व्हाट्स एप के माध्यम से भेज दी जाएगी। नगर निगम में टेलीमेडिसिन सेंटर प्रभार...

जनपद शाहजहांपुर!  में धूं-धूं कर जली कार, रंजिश में लगाई आग 

चित्र
जनपद शाहजहांपुर रंजिश में दुकानदार की कार में आज आग लगा दी गई। छत से टार्च से देखने पर आग लगाने वाले फायर करते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया। जलालाबाद थाना क्षेत्र के नयागांव महसूलपुर निवासी रवि कुमार कश्यप ने बताया कि उनकी गांव में ही किराना की दुकान है। दुकान का सामान लाने के लिए कार को आठ माह पहले ही खरीदी थी। दो दिन पहले चचेरे भाई किसी से बातचीत हो गई थी। बीच बचाव कर दिया था। इसी रंजिश के चलते दुकान के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। खटपट की आवाज पर छत से ही टार्च से देखा तो पांच लोग भागते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। रविकुमार ने बताया कि उसने तीन लोगों को पहचान लिया है ।

जनपद शाहजहांपुर ! में मेड़ के विवाद में चली गोली, बच्ची घायल

चित्र
मेड़ के विवाद में चचेरे भाइयों में पहले खेत पर कहासुनी हुई, फिर घर आकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते एक पक्ष के युवक ने फायर कर दिया। गोली आठ साल की बच्ची को गोली लग गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने गोली से घायल बच्ची के पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। क्षेत्र के ग्राम सिंगरहा गांव में आज सुबह गुरुवार परिवार के ही चचेरे भाइयों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आती। इससे पहले मामला सुलट गया, लेकिन घर पहुंच मामले ने दोबारा तूल पकड़ ली। गोली चल गई जो छवि राम की आठ साल की नीतू  के सीने में दाहिनी साइड में गोली लग गई।  पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। छविराम ने थाने में तहरीर दी। बताया कि परिवार के महिपाल के साथ मेड़ छाटने का विवाद हो गया। विरोध करने पर महिपाल, रामनिवास व कमलेश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली से बेटी घायल हो गई। थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि मामला आज सुबह का ही है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। बच्ची के अच्छे उपच...

जनपद शाहजहांपुर ! पड़ोसी जिलों की वजह से बढ़ रही है शाहजहांपुर की टेंशन

चित्र
पड़ोसी जिलों की वजह से बढ़ रही है शाहजहांपुर की टेंशन शाहजहांपुर तो फिलहाल कोरोना फ्री है। यहां एक कोरोना पाजीटिव मिला था, इसके बाद कोई भी कोरोना पाजीटिव शाहजहांपुर में नहीं रह गया है। लेकिन पड़ोसी जिले बरेली, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर में कोरोना पाजीटिव मरीजों का होना शाहजहांपुर जिले के लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। बरेली, पीलीभीत, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर से सटा शाहजहापुर जिला है। इस वक्त जिले की सीमाएं सील हैं, लेकिन सीमाएं सील होने के बाद भी चड़ीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद से होकर लोग साइकिल, पैदल व अन्य साधनों से शाहजहांपुर से होकर गुजर रहे हैं। वैसे तो डीएम और एसपी भी सीमाओं पर हो रही चौकसी का निरीक्षण करके आए हैं, लेकिन बाहरी लोगों की आवाजाही नहीं रुक रही है कई ऐसे लोग हैं, जो बरेली से शाहजहांपुर में नौकरी करने के लिए रोज आते जाते हैं, इसमें मेडिकल कालेज का एक डाक्टर भी शामिल है, पर इस आवाजाही पर कोई रोकटोक नहीं है।लखीमपुर जिले की पुलिस तो सख्ती बरत रही है, लेकिन शाहजहांपुर से होकर गुजरते लोगों के प्रति पुलिस मानवता दिखा रही है।

जनपद शाहजहांपुर ! डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने की जाम लगाने की कोशिश

चित्र
शाहजहांपुर कांट ब्लाक के कुर्रियाकलां रोड पर बड़ी पुलिया के पास आज सुबह हादसा हो गया। डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। शव को रोड पर रख जाम लगाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने डीसीएम को भी फूंकने की बात कही। पुलिस ने किसी तरह सभी को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  कांट के सिसोरी गांव निवासी राजपाल के बेटे विनोद की उम्र तकरीबन 32 साल थी। वह बाइक से दवा लेकर घर जा रहा था। जैसे ही वह कुर्रियाकलां-कांट रोड पर स्थित बड़ी पुलिया के पास पहुंचा। तभी डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। भीड़ लग गई। शव को रोड पर रख जाम लगाने की कोशिश की। डीसीएम को भी आग लगाने की कोशिश की गई। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। एम्बुलेंस बुलवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से सालों से जगह का विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह भी विवाद हुआ था। चौकी मे...

जनपद शाहजहांपुर ! क्वारंटीन सेंटर में हर रोज करें व्यायाम एडीएम

चित्र
क्वारंटीन सेंटर में हर रोज करें व्यायाम: एडीएम पुवायां इण्टर कालेज में क्वारन्टीन सेंटर का विधायक चेतराम व एडीएम रामसेवक द्विवेदी ने निरीक्षण किया। विधायक ने बाहर से आए सभी लोगों के खाने पीने व रहने की व्यवस्था को परखा। एडीएम ने 14 दिनों तक प्रत्येक सुबह एक घंटे व्यायाम करवाने के निर्देश दिए।इस बीच एसडीएम दशरथ नंदन, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, सीओ नवनीत नायक, ईओ धर्मवीर सिंह, पुनीत मिश्रा सीटू आदि लोग मौजूद रहे।

जनपद शाहजहांपुर ! बैंक ऑफ बड़ौदा ने जरूरतमंदों को राशन बांटा

चित्र
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जरूरतमंदों को राशन बांटा लॉक डाउन में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। क्षेत्रीय कार्यालय में बृहस्पतिवार को राशन का वितरण किया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी।बैंक ऑफ बड़ौदा की कटरा और जलालाबाद शाखा के सहयोग से हुए राशन वितरण में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल माहेश्वरी ने जरूरतमंदों की मदद की। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेसिंग को बनाए रखने और हाथों को बार-बार धोने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय प्रबंधक एसके चौधरी और नेत्रमणि भी मौजूद रहे।

जनपद शाहजहांपुर प्रधानमंत्री के सात वचनों को नहीं निभा रहा शाहजहांपुर

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर प्रधानमंत्री के सात वचनों को नहीं निभा रहा शाहजहांपुर * प्रधानमंत्री के सात वचनों को नहीं निभा रहा शाहजहांपुर 14 अप्रैल को लाकडाउन टू की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस दौरान उन्होंने आम जनता से सात वचन निभाने की अपील की थी। पर प्रधानमंत्री के सात वचनों को शाहजहांपुर वाले नहीं निभा रहे हैं। जो-जो बातें उन्होंने कोरोना वायरस को हारने के लिए कहीं, उन सभी का माखौल ही उड़ा कर रख दिया जा रहा है। लोग प्रधानमंत्री के सात वचनों को भूल ही गए हैं। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर चहलपहल, बाजार में भीड़भाड़ को देख ही लगाया जा सकता है। बाकी के वचनों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कहने को लाक डाउन है, लेकिन मिल सबकुछ रहा है। दही-जलेबी भी बिक रही है। खस्ता कचौड़ी का भी स्वाद लिया जा रहा है। शराब की कालाबाजारी की जा रही है। सात सौ की बोतल इस वक्त डेढ़ हजार रुपए में बिक रही है। रंगाई पुताई का काम चल रहा है। बिल्डिंगें भी बन रही हैं। बालू का खनन भी हो रहा है। मशीनरी मार्केट भी खुल रही है। सदर का माल तक खुला पाया गया था। कापी किताबों की बिक्री हो रही है। कोई दुकान से बेच रहा है, ...

डीएम व एसएसपी ने अयोध्या से जुड़े बस्ती व गोण्डा बार्डर का किया निरीक्षण*

*डीएम व एसएसपी ने अयोध्या से जुड़े बस्ती व गोण्डा बार्डर का किया निरीक्षण* ➖➖➖➖➖➖➖➖➖        *ब्यूरो चीफ अयोध्या*         *सुरजीत शर्मा*      *फैज़ाबाद मण्डल* *अयोध्या* ======= कोविड-19 के रोकथाम हेतु संपूर्ण भारत में लॉक डाउन लागू है। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जनपद की अन्य जिलों से लगने वाली सभी सीमाओं सील किया गया है।        *जनपदों की सीमा के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगा कर वहां पर 24 घंटे स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग की टीमें तैनात की गई हैं। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों को जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हेतु जनपद में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है।*       *जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने आज जनपद के बस्ती व गोंडा बॉर्डर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सीमा पर तैनात मेडिकल व पुलिस विभाग की टीमों को जिला प्रशासन द्वार...

: संदिग्ध हालात में नवजात की मौत, माता-पिता ने एक दूसरे पर लगाया हत्या का आरोप

चित्र
एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच पड़ोसी बबलू ने पत्रकारों से कहा कि उसने दंपत्ति के सामने बच्ची को गोद लेने का प्रस्ताव रखा था क्योंकि उसके माता-पिता गरीब थे और वह बच्ची का ध्यान रखने में असमर्थ थे.

बरेली ! में किराये को लेकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने टैक्सी मालिक को पीटा

चित्र
टैक्सी के किराये और डीजल डलवाने को लेकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर और टैक्सी मालिक में कहासुनी हो गई। आरोप है कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज कर उसे पीटा। थाना कैंट में टैक्सी मालिक की ओर से इंस्पेक्टर के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और एससीएसटी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट के बारी नगला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि सदर के रहने वाले उनके दोस्त योगेश के पिता रिटायर्ड इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह ने 25 जनवरी को संभल जाने के लिये टैक्सी बुक कराई थी। आठ रुपये किलोमीटर के हिसाब से किराया तय किया था। ड्राइवर की छुट्टी होने के कारण वह खुद ही टैक्सी लेकर सूरज पाल सिंह के घर पहुंच गये। पीड़ित ने बताया कि बदायूं रोड से उन्होंने 2700 रुपये का डीजल डलवाया। इस बात पर कार में बैठे सूरज पाल सिंह ने आपत्ति जताई। जिस पर मनोज ने कहा कि आठ रुपये प्रति किलो मीटर के हिसाब से ही पैसे लिये जायेंगे। डीजल से आपका मतलब नही है। आरोप है कि यह बात सुनते ही सूरज पाल सिंह ने उनके साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहे। जो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुई है। कैंट पुलिस ने आरोपी सूरज पाल सिंह के खिला...

बरेली ! में कोरोना से पहली मौत, 35 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

चित्र
यूपी में बरेली कोरोना मुक्त हो गया था। लेकिन आज जिले में इस संक्रमण के चलते पहली मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक की तबीयत ज्यादा खराब होने पर शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।     उत्तर प्रदेश के बरेली से बुरी खबर है। यहां बुधवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। बरेली में यह कोरोना पॉजिटिव की मौत का पहला मामला है। हजियापुर निवासी बजीर अहमद की जांच सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आयी थी। तब से वह एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। प्रशासन ने उसे दफनाने के लिये अलग व्यवस्था की है। बजीर अहमद कोरोना की महामारी का बरेली में शिकार होने वाले पहले व्यक्ति हैं। बजीर को संक्रमण की पुष्टि सोमवार को ही हुई थी। ये पहले से हार्ट, अस्थमा और डायबिटीज से पीड़ित थे। 37 वर्षीय व्यक्ति की तबियत शनिवार को काफी खराब हो गयी थी। तब इसे परिजन जिला अस्पताल ले गये थे। वहां से कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर सैंपल लेकर इसे सुपर स्पेसलिटी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर प्रशासन ने इसे मेडिकल कॉलेज भेजा और स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार ...

पीलीभीत ! झोलाछाप की मौत के बाद साढ़ू के भाई और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज भी कोरोना की जद में

मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर और तीन नर्स शामिल हैं इस पूल में, अब सबकी होगी अलग-अलग जांच बरेली। हजियापुर के झोलाछाप की मौत के साथ शहर में कोरोना का खतरा बढ़ता दिख रहा है। झोलाछाप के परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ले रहे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का चैन रात करीब साढ़े नौ बजे उसके साढू के भाई और मां की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उड़ गया। इसके बाद एक निजी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ का पूल टेस्ट भी पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।   हजियापुर के कोरोना संक्रमित झोलाछाप डॉक्टर की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले उसके 30 से ज्यादा परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके सगे संबंधियों के भी नमूने लिए गए थे। इन्हीं में से गुरुवार रात साढ़े नौ बजे आईवीआरआई से झोलाछाप के ब्राह्मपुरा निवासी साढू के भाई और मां के सैंपल की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। आईवीआरआई से इसकी सूचना फोन पर जिला सर्विलांस ओर नोडल अफसर को दी गई। इसके बाद रात करीब सवा दस बजे सीएमओ कार्यालय में प्रेसवार्ता बुलाई गई। इसमें नोडल अफसर एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने साफ किया कि आईवीआरआई से प्राप्त रि...

पीलीभीत ! राजस्थान से आ रहे 20 साइकिल सवारों को पुलिस ने रोका

चित्र
पीलीभीत। अलवर राजस्थान से आ रहे 20 साइकिल सवारों को शाही पुलिस ने रोक लिया। साइकिल सवारों की स्क्रीनिंग कर इन सभी को शेल्टर होम भेज दिया गया है। इसके अलावा बाहर से आ रहे अन्य लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। लॉकडाउन में कारखाने बंद होने से बड़ी संख्या में कामगार अब भी अपने घरों को लौट रहे हैं। सोमवार रात पीलीभीत-बरेली हाइवे पर रात शाही पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को कुछ साइकिल आती दिखाई दीं। बैरियर पर सभी 20 साइकिल सवारों को रोक लिया। पूछताछ करने पर साइकिल सवारों ने बताया कि वे सभी अलवर (राजस्थान) से साइकिलों से अपने घर पूरनपुर क्षेत्र के हजारा गांव जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना दी। सूचना देने के बाद इन सभी को चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लाया गया। यहां डॉ. देवेंद्र अस्थाना के नेतृत्व में टीम ने इन सभी की स्क्रीनिंग करने के साथ सभी को 14 दिन के लिए शेल्टर होम में शिफ्ट करा दिया। बाहर से आए कई अन्य की भी हुई स्क्रीनिंग, किया होम क्वारंटीन पीलीभीत। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले के बाहर से आने वालों की लगातार स्क्रीनिंग कर रही हैं। टीम ने नानपा...

पीलीभीत ! जहानाबाद में चेयरमैन के पति और इंस्पेक्टर विवाद के बाद आमने-सामने

चित्र
जहानाबाद/पीलीभीत। चेयरमैन के पति और इंस्पेक्टर के बीच बड़ा विवाद हो गया है, मूल में गोकशी की बात दोनों तरफ से कही गई है। फिलहाल दोनों ही पक्ष फंस गए हैं। इंस्पेक्टर मनीराम का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चेयरमैन के घर पहुंचकर गालियां देते हुए धमका रहे हैं। वहीं एक व्यापारी की ओर से चेयरमैन समेत उनके पूरे परिवार पर छेड़छाड़ और हमले की एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले को गंभीर मानते हुए एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंप दी है। सोशल मीडिया पर सोमवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें इंस्पेक्टर मनीराम सिविल ड्रेस में पुलिस बल के साथ चेयरमैन ममता गुप्ता और उनके परिवार को गाली गलौज करते और धमकाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में पति से चल रही कहासुनी के बाद चेयरमैन ऐसा न करने के लिए समझते हुए दिख रही हैं। इस पर इंस्पेक्टर चेयरमैन को भी अपशब्द कह रहे हैं। इंस्पेक्टर मनीराम इससे पहले बीसलपुर में तैनाती के दौरान मासूम की बलि देने के मामले को दबाने समेत कई मामलों में चर्चित रह चुके हैं। वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद जहानाबाद पुलिस ने सरिया-सीमेंट के एक स्थानीय व्यापारी से तहरीर लेकर नगर पंचा...

पीलीभीत ! हाटस्पॉट अमरिया और पास के 20 गांवों का दोबारा सैनिटाइजेशन शुरू

चित्र
पीलीभीत। अमरिया ब्लाक में मां-बेटे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक और युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे ब्लॉक हॉटस्पॉट एरिया के साथ ही 20 गांवों में दोबारा सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत विभाग के सहयोग से दस-दस गांवों को कोर और बफर जोन में बांटने के बाद सैनिटाइज करना शुरू किया है। जिले में कोविड-19 का मुख्य केंद्र बिंदु अमरिया ब्लॉक क्षेत्र बनता जा रहा है। अमरिया कस्बे के मां-बेटे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। हालांकि दोनों मां-बेटे कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद घर जा चुके हैं। पूरे अमरिया क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया गया था और घर-घर जाकर 10 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। हॉटस्पॉट बने 14 दिन पूरे होने के बाद जिला प्रशासन अमरिया को हॉटस्पॉट मुक्त करने को मंथन कर ही रहा था कि इस बार अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के ही गांव टोडरपुर का तीसरा कोरोना संक्रमित युवक मिल गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वार्ता कर पूरे अमरिया ब्लॉक के सभी 20 गांवों को दोबारा सैनिटाइज करान...

पीलीभीत ! ग्राहक बनकर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ, देर तक खोलने पर किराना गोदाम किया सील

चित्र
 पीलीभीत उल्लघंन करते हुए खाद्य सामान की बिक्री करना एक व्यापारी को महंगा पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट ग्राहक बनकर पहुंचे और व्यापारी का पूरा खेल पकड़ लिया। व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए उसका गोदाम सील कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी प्रवीन मलिक को सूचना मिली कि मोहल्ला निरंजनकुंज के निवासी मनोज लाला अपने घर से किराना सामान की बिक्री कर रहा है। इसकी सत्यता जानने को दोनों अफसर पहले ग्राहक बनकर बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां से 1100 रुपये का सामान भी खरीद लिया। इसके बाद अधिकारियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की। ग्राहक बनकर आए दोनों लोगों के अफसर होने का पता लगा तो व्यापारी के होश उड़ गए। बरामद खाद्य पदार्थ को सील कर व्यापारी पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गोदाम को सीज करवा दिया है क्योंकि व्यापारी शाम को भी दुकान खोलकर नियम विरुद्ध सामान की बिक्री कर रहा था। किराना सामान की बिक्री सुबह छह से नौ बजे तक ही हो सकती है।

पीलीभीत ! बीसलपुर /दुकान से निकालकर बेच दी शराब की बोतलें, पकड़ा गया मामला

बीसलपुर। लॉकडाउन में बंद दुकानों से शराब निकालकर चोरी छिपे अधिक दाम पर बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम ने कार्रवाई कराई है। एसडीएम, सीओ और जिला आबकारी अधिकारी की अगुआई में प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब की दुकान का स्टॉक चेक किया तो तमाम गड़बड़ी निकलीं। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद 38 दिन से बंद हैं। इसके बाद भी शराब की बिक्री गुपचुप तरीके से तय कीमत से अधिक दाम पर की जा रही है। इसकी सूचनाएं डीएम वैभव श्रीवास्तव तक पहुंची तो सत्यता पता लगाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई की शुरुआत की गई। बुधवार को एसडीएम चंद्रभानु सिंह और सीओ लल्लन सिंह की अगुआई में प्रशासनिक टीम की ओर से बस स्टैंड चौराहा के पास अंग्रेजी की दुकान के स्टॉक का सत्यापन कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार भी आबकारी की टीम के साथ छानबीन में लगे रहे। शराब की बंद दुकान को खुलवाकर अधिकारियों ने काफी देर तक पड़ताल की। इसमें तमाम गड़बड़ी टीम को मिलीं। स्टॉक कागजों में अधिक दर्शाया गया था, जबकि चेक करने पर दुक...

पीलीभीत ! पीलीभीत में सीवीओ के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज

चित्र
पीलीभीत शासन के आदेश पर जांच करने सीवीओ कार्यालय पहुँचे अपर निदेशक पशुपालन विभाग बरेली डॉ जीवनदत्त और पीलीभीत के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तीखी नोकझोंक के साथ हुए विवाद से हड़कंप मच गया। एडी ने मामले की शिकायत डीएम वैभव श्रीवास्तव से कर कार्रवाई की मांग की। डीएम के आदेश पर कोतवाली में सीवीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।   शासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पशुपालन विभाग पीलीभीत से कोविड-19 से संबंधित गोवंश संरक्षण की सूचना सही ढंग से नहीं जा रही है। इस पर प्रमुख सचिव पशुधन एवं निदेशक पशुधन ने बरेली में तैनात अपर निदेशक पशुपालन विभाग को पीलीभीत जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में अपर निदेशक डॉक्टर जीवनदत्त अपनी टीम के साथ पशुपालन विभाग पहुंचे। यहां उन्होंने जांच शुरू की। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह वहां आ गए और एडी से अभद्रता करने लगे।

पीलीभीत / पूरनपुर ! पूरनपुर के सेंटरों का अब बरेली और पीलीभीत में उतरेगा गेहूं

चित्र
पीलीभीत  यहां के गोदामों में गेहूं उतार के लिए जगह लगभग फुल हो गई है। अब सेंटरों का गेहूं बरेली और पीलीभीत उतार के आदेश हुए हैं। इस बार पूरनपुर के जसवंती और रामपुरा गोदाम में सरकारी गेहूं का उतार शुरू किया गया। जसवंती में जगह काफी कम थी। यहां लवक 40 हजार कुंटल उतार होने के बाद भंडारण का काम बंद कर दिया गया। रमपुरा डिपो पर उतार चल रहा है। यहां भी जगह फुल हो जाएगी। डिपो प्रबंधक पंकज वर्मा ने बताया रामपुरा में 70 हजार कुंटल की जगह थी। अब पीलीभीत के ललौरीखेड़ा और बरेली में उतार के आदेश हुए हैं। वही सेंटरों से भारी संख्या में गेहूं गाड़ियों को रमपुरा डिपो के बाहर हाईवे पर लगाया गया है। सड़क पर लगभग सौर ट्रकों की लाइन देखी जा रही है।

पीलीभीत ! प्रयागराज में फंसे छात्र आज पहुंचेंगे पीलीभीत

चित्र
पीलीभीत  इलहाबाद में कोचिंग संस्स्थानों में तैयारी कर रहे जिले के छात्रों को प्रयागराज प्रशासन पीलीभीत भिजवा रहा है। पहली खेप में दो बसों में लगभग 70 छात्र पीलीभीत आ रहे हैं। बसें बुधवार शाम को प्रयागराज से रवाना होंगी और गुरुवार सुबह तक पीलीभीत पहुंचेंगी। हालांकि स्स्थानीय रोडवेज प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र अन्य प्रदेशों में जा जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। लॉकडाउन हो जाने के बाद इन छात्रों की मुसीबत और अधिक बढ़ गई। जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी जसवंत पीसीएस की तैयारी के लिए इलाहाबाद के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं। होली के बाद वह अपनी तैयारी के लिए प्रयागराज चले गए थे। अब लॉकडाउन होने के बाद प्रयागराज में कोचिंग करने वाले छात्रों के सामने समस्या आई तो प्रयागराज प्रशसन ने इसको गंभीरता से लिया। कोचिंग संस्स्थानों से पीलीभीत में रहने वाले छात्रों के नंबर जुटाकर उनको एकत्र किया गया। बुधवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस में छात्रों को एकत्र किया गया। इसके बाद बुधवार देर श...

पीलीभीत ! बिलसंडा में हाईवे किनारे मिली पीपीई किट और दस्ताने

चित्र
पीलीभीत  कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की दी जाने वाली यूज पीपीई किट, ग्लब्स बुधवार को बिलसंडा में हाइवे किनारे पड़े मिले। गौहनिया गांव में लोगों ने उन्हें पड़ा देखा तो लोग घबरा गए। हर कोई ये सोचने लगा कि किसने यहां फेंके। देर शाम तक हालांकि उन्हें हटाया नहीं जा सका। मामला बिलसंडा में स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा तो अधीक्षक डा. श्रीराम वर्मा ने एम्बुलेंस के सभी ड्राइवरों को बुलाकर पर इसकी असलियत सामने नहीं आ सकी। ऐसे में सवाल गहरा गया है कि किट फेंकी तो किसने। ये भी सच है कि एम्बुलेंस कर्मियों के अलावा क्षेत्र में कोई और उसका यूज भी नहीं करता। पहनने के बाद किटों का ठीक ढंग से डिस्पोजल होना चाहिए था।

पीलीभीत ! बिलसंडा में सांड़ ने मूकबाधिर पर हमला कर फाड़ा पेट

चित्र
 बिल्सन्दा  गर्मी में आवारा पशु का स्वभाव हिंसक हो रहा है। अब बिलसंडा के ढकरिया गांव में बीती रात सांड ने एक मूकबाधिर पर हमला कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ा। गंभीर हालत में उसे बरेली रेफर किया गया है। ढकरिया गांव के चंद्रपाल का पुत्र अवधेश मूकबाधिर है। घर के पड़ोस में स्थित पशुपाला के पास वो बीती रात सोया था। रात के वक्त यहां सांड आ गया। पशुपाला में पशुओं की आवाज सुनकर अवधेश सांड को भगाने दौड़ा। अंधेरे में सांड ने अवधेश को वहीं पर उठाकर पटक दिया और पेट फाड़ दिया। बोल न सकने के कारण वो बचने के लिए आवाज भी नहीं लगा सका। काफी देरबाद वो किसी तरह घिसट कर घर पहुंचा। परिजन उसकी हालत देख दंग रह गए। बीते छह दिनों में सांड बिलसंडा क्षेत्र में तीन लोगों पर हमला कर चुके हैं। मधुकरपुर के गुरूबाज सिंह की इसमें मौत हो कई।

पीलीभीत ! स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संदिग्ध 196 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार

चित्र
पीलीभीत। जनपद में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लखनऊ भेजे गए 168 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। बुधवार शाम छह बजे तक कोई भी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई थी। गांव टोडरपुर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को संक्रमित युवक के साथ ही शेल्टर होम में रहने वालों और उसके सगे संबंधियों समेत 168 लोगों के सैंपल भेजे थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 196 सैंपल की जांच रिपोर्ट लंबित हैं। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि अब तक कोई भी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। कोरोना रिपोर्ट अब तक कुल भेेजे गए सैंपल-734 पाजिटिव केस-03 अब तक निगेटिव रिपोर्ट-535 पेंडिंग रिपोर्ट-196 राजस्थान से घर लौटे दंपती समेत आठ होम क्वांरटीन माधोटांडा। राजस्थान में सरसों काटने गए क्षेत्र के सिमरा ताल्लुके महाराजपुर निवासी दंपती सात दिन का पैदल सफर तय कर मंगलवार को घर पहुंचे। एएनएम की सूचना पर दंपती बुधवार को सीएचसी पहुंचा। यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा सेल्हा फार्म निवासी छह लोग भूसा बनाने क...

पीलीभीत! एडी को बंधक बनाकर धमकाने के आरोप में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर रिपोर्ट

पीलीभीत। बरेली से टीम के साथ जांच करने आए पशुपालन विभाग के बरेली के अपर निदेशक (एडी) ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीबीओ) पर कार्यालय में बंधक बनाकर धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। सीबीओ पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। टीम सरकारी कार्य में बरती जा रही लापरवाही की जांच के लिए भेजी गई थी। पशुपालन विभाग के अपर निदेशक बरेली मंडल डॉ. जीवनलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि प्रमुख सचिव पशुपालन से दूरभाष पर आदेश मिला कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत डॉ. ज्ञानप्रकाश द्वारा सरकारी कार्य में लापरवाही और लॉकडाउन के दौरान गोवंश संरक्षण की सूचनाएं समय से नहीं भेजी जा रही हैं। जो सूचनाएं भेजी जा रही है, वे भी गलत है। इसकी हकीकत जानने के लिए बुधवार दोपहर वह पीलीभीत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय टीम के साथ पहुंचे। यहां कुछ कर्मचारी मौजूद थे। वह छानबीन करने को अभिलेख चेक करने लगे। इसी बीच पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश आ गए और गाली गलौज शुरू कर दी, हमलावर होने लगे। कमरे में बंद करके झगड़ना शुरू कर दिया। चेक किये जा रहे अभिलेख भी छीन लिए। किसी तरह बरेली से साथ आए कर्मचारियों ने बचाया। ...

जनपद  बहराइच ! 3 महीने से गायब हुशेनी कोरोना की शंका गांव में दहशत*

चित्र
जनपद  बहराइच* *3 महीने से गायब हुशेनी कोरोना की शंका गांव में दहशत*   *जनपद  बहराइच* *3 महीने से गायब हुशेनी कोरोना की शंका गांव में दहशत* ग्राम पाठक पट्टी राम गढी तहसील महसी ब्लाक तेजवापुर थाना बौन्डी के अन्तर्गत एक व्यक्ति जिनका नाम हुशेनी है जो करीब 3 महीने से बाहर थे और जब दिनांक 29/04/2020 को करीब  साम को 5 बजे गांव के बाहर अपने पोते से भी  मिले जिसके चलते गांव में दहशत फ़ैल गयी बौन्डी के थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया फिर चिकित्सालय की टीम पहुंचकर हुशेनी और उनके दो पोते को नवोदय विद्यालय में ले जाया गया अब देखना ये हैं कि ब्लड सैंपल आने का इंतज़ार   रिपोर्ट - प्रभात कुमार शुक्ला

बरेली! पूरनपुर/हजियापुर मैं दो और कोरोना संक्रमित मिले, मृतक कोरोना मरीज़ के भाई और उसकी माँ को कोरोना संक्रमण की पुष्टि

चित्र
ब्रेकिंग बरेली। *राममूर्ति डॉक्टरों के पूल टेस्ट आया कोरोना पॉजिटिव* बरेली। श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टर और 3 नर्स का पूल चैकिंग में आई पॉजिटिव रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने 15 पूल बनाकर किया था चैकिंग, लालकुआं की एक महिला मरीज का किया था इलाज जिसको बाद में ऋषिकेश भेजा गया था ,ऋषिकेश में महिला पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव, कल 3 डॉक्टर और 3 नर्स जिनका पूल पॉजिटिव आया है। कल उनका अलग अलग सैम्पल लिया जाएगा, एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने की पुष्टि।   रिपोर्ट बृजभान सिंह , पूरनपुर

बहराइच ! निवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर,,,,

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़, बहराइच ,,,, बहराइच निवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर,,,, कोरोना के खिलाफ जंग में बहराइच के निवासियों ने विजय की तरफ बढ़ाया एक और कदम,,,,,, 109 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,,,,,  रूपानी परिवार की भी रिपोर्ट नेगेटिव,,,,,  सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव,,,,,  कुक महिला सदस्य की भी रिपोर्ट नेगेटिव,,,,,, जनपदवासियों ने ली राहत की सांस,,,,,

बहराइच ! सीडीओ अरविन्द चैहान ने की गो आश्रय स्थलों के लिए भूसा दान करने की अपील

चित्र
सीडीओ अरविन्द चैहान ने की गो आश्रय स्थलों के लिए भूसा दान करने की अपील 123 कुण्टल भूसा दान कर चुके है दानवीर बहराइच 29 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के साथ-साथ बे-सहारा पशुओं विशेषकर गोवंशों की मदद के लिए पूरे उत्साह के साथ दानवीर आगे आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जहाॅ एक ओर जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद के अधिकारी कर्मचारी, संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं उद्यमी के साथ-साथ सभी सक्षम लोग अपने सामर्थ के अनुसार सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अपील पर स्थायी गो आश्रय स्थलों में आवासित गोवंशों के लिए जिले के प्रगतिशील कृषक दिल खोलकर भूसा दान कर रहे हैं ताकि महामारी के दौरान भी गोवंशों के चारे पानी को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो। उल्लेखनीय है कि जनपद में संचालित 66 अस्थाई गो आश्रय स्थलों में संरक्षितं लगभग 7000 गोवंशों हेतु भूसादान करने की मुख्य विकास अधिकारी की अपील पर ग्राम ...

बहराइच में,,,,,  टेली कनस के माध्यम से चिकित्सकों से प्राप्त किया जा सकता है परामर्श: सी0एम0ओ0

चित्र
उत्तर प्रदेश बहराइच में,,,,,  टेली कनस ल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सकों से प्राप्त किया जा सकता है परामर्श: सी0एम0ओ0 बहराइच 29 अप्रैल। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि कोराना वायरस के कारण लाॅकडाउन के दौरान जनपद वासियों के चिकित्सा सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले स्तर पर टेली कन्सल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में स्थापित कोरोना वार रूम (कन्ट्रोल रूम) में चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारी उपलब्ध रहेगें। डाॅ. जयन्त कुमार मो.न. 7379797571     प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक डाॅ. पी.के. बांदिल मो.न. 9410107775 अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक डाॅ. राजेश गौतम मो.न. 9565928710 रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक उन्होने बताया कि इसके अलावा आईएमए के रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के लिए पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगें। डाॅ. सुभाष चन्द्रा, मो.न. 91150365...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे