स्पेन की शहजादी की कोरोना वायरस से मौत।
पैरिस, एजेंसी। कोरोनावायरस से पीड़ित स्पेन की 86 वर्षीय शहजादी के नाम से मशहूर शहजादी मारिया जिंदगी के बाजी कोरोनावायरस से हार गई। अमेरिकी सूचना प्रसारण के माध्यम के अनुसार स्पेन की शहजादी मारिया टेरेसा बोन बोर परमा की शहजादी और बादशाह फिलिप चतुर्थ की चचेरी मारिया टेरेसा कोरोनावायरस मौत की गोद मैं सो गई, पेरिस में उनका इलाज चल रहा था। 86 वर्षीय शहजादी फ्रांस में कई शिक्षण संस्थाओं में सोशलॉजी पढ़ाती रही है। मारिया टेरेसा को उनके सामाजिक कामों के चलते सुर्ख शहजादी के नाम से पुकारा जाता था। शहजादा ऐजिक डी बोर बोन डेविड ऑफ आरएनजीउज ने अपनी वेबसाइट ट्विटर पर अपनी बहन के कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु की सत्यता की जानकारी देते हुए कहा कि शहजादी की आखिरी रसूमात मेन रोड में अदा की जाएगी। जिसमें शाही परिवार के तमाम लोग सम्मिलित होंगे। याद रहे कि कोरोनावायरस दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और इस जानलेवा वायरस ने कई देशों की मशहूर हस्तियों को अपना शिकार बना लिया है। ब्रिटानिया के प्रधानमंत्री बोरसजानसिन और शहजादा चार्ल्स केवी कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है।