सिंगापुर में नजदीक खड़े होने पर कैद, और हजारों डॉलर जुर्माना।
सिंगापुर, कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नए और कठिन कानूनों की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत सिंगापुर के शाहरी अगर जानबूझकर किसी और के नजदीक खड़े हुए दिखाई दिए तो इन्हें 6 महीने की जेल हो सकती है। फ्रांसीसी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार वायरस को काबू करने के लिए नए कानूनों का सहारा लिया जा रहा है जिस संबंध में जनता को अवगत करा दिया गया है। जिसके अंतर्गत शराब खोलो और सिनेमाघरों को बंद करना और बड़े कार्यक्रमों पर प्रतिबंध भी शामिल है। नियमानुसार जनता को सार्वजनिक स्थानों पर लाइनों में जानबूझकर किसी के नजदीक खड़ा होने या बैठने और दूसरे से 1 मीटर से कम फासले पर मौजूद सीट पर बैठने से मना किया गया है।
जो लोग इन दिशानिर्देशों की अवहेलना करते नजर आएंगे उन्हें इसके बदले 6 माह की जेल और 10,000 सिंगापुर डॉलर जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके साथ साथ उद्योगपतियों को भी इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे, कहने का मतलब यह है कि 1 मीटर से कम फासले पर जमीन पर बैठने की व्यवस्था और लाइनों में लगने के दौरान दूरी बनाना शामिल है। अगर उद्योगपति इन कानूनों को तोड़ते नजर आएंगे तो उन्हें भी यही सजाओ जुर्माना भुगतने के लिए तैयार रहना होगा