समूचे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष मैं लोगों ने मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करने के बजाए अपने अपने घरों में जोहर की नमाज अदा की।
समूचे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष मैं लोगों ने मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करने के बजाए अपने अपने घरों में जोहर की नमाज अदा की।
सभी मस्जिदों के बाहर पोस्टर चिपकाकर लोगों से अपील की गई थी कि नमाज अपने अपने घरों में पढे।
जहांलोग अपने-अपने घरों में कैद रहे, वही रामपुर में जुमे की नमाज पढ़ने जाने पर बामन नमाजियों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
गाजियाबाद, जनता कर्फ्यू और देश व्यापी लॉक डाउन के चलते लोगों ने जुमे की नमाज मस्जिदों में पढ़ने के स्थान पर अपने अपने घरों में अदा कर महामारी वायरस से पूरी दुनिया को खासकर अपने मुल्क हिंदुस्तान की आवाम को बचाने के लिए रो-रो कर खुदा से दुआ की। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान पंजाब गुजरात महाराष्ट्र बिहार झारखंड उड़ीसा मध्य प्रदेश आदि राज्यों के साथ-साथ अन्य सभी राज्यों में भी मुसलमानों ने जुमे की नमाज मस्जिदों में पढ़ने के बजाय प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित 21 दिन के लोग डाउन का समर्थन करते हुए अपने अपने घरों में बंद रहकर जोहर की नमाज अदा की और के बाद रो-रो कर अपनी अच्छी सेहत और पूरे देश की खुशहाली बेहतरी के लिए दुआएं मांगी।
कुछ स्थानों पर चंद लोगों ने घोषित लोग डाउन का अनुसरण करने के बजाए उल्लंघन कर मस्जिदों में जाकर जुमे की नमाज अदा करने का प्रयास किया तो उन्हें पुलिस ने धर दबोचा जिनमें से कुछ को पिटाई के बाद छोड़ दिया गया तो कुछ के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया। खुशी की बात यह है कि कुछ लोगों को छोड़ पूरे भारतवर्ष के मुसलमानों ने लोगों का पूर्णता पालन करते हुए अपने अपने घरों में जोहर की नमाज अदा की।