प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू सफल रहा।
गाजियाबाद , ए एम ई न्यूज़। मसूरी थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर लगाया गया जनता कर्फ्यू मसूरी क्षेत्र में भी सफल रहा। कारखाने व दुकानें बंद रहीं। नेशनल हाईवे 9 पर भी सन्नाटा छाया रहा। नगर पंचायत डासना और मसूरी में बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने अपने घर पर ही रहकर आराम किया। पुलिस ने हूटर बजाकर गांवों घर से बाहर निकले युवाओं को फटकारा। गली और चौबारों पर सन्नाटा छाया रहा।