पूरे जनपद गाजियाबाद में मस्जिदों में नमाज जुम्मा अदा करने के स्थान पर लोगों ने की अपने अपने घरों में जोहर की नमाज अदा।
गाजियाबाद, पूरे जनपद की सभी मस्जिदों में एक दिन पहले ही नमाजियों से जुमे की नमाज के स्थान पर घरों में ही ईश्वर की नमाज अदा करने की अपील बड़े पैमाने पर की गई थी। लोगों ने 30 अप्रैल को पूरी तरह संजीदगी से लिया और मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने के बजाय अपने अपने घरों में ही जोहर की नमाज अदा कर ऊपर वाले से कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमारी से बचाने की दुआ की। जिला प्रशासन ने अपने स्तर से मुसलमानों के द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया।