पीलीभीत पुलिस का दोहरा चरित्र
आज लोगों से निवेदन किया गया था कि लोग घर से अपनी सुरक्षा हेतु बाहर न निकलें और लोगों ने भी इसका पालन किया लेकिन कुछ लोगों को वहीं दूसरी तरफ ठेका चौकी इंचार्ज, संजीव कुमार सिंह लोगों के साथ बुरा बर्ताव और गाली गलौज करते हुए भी नज़र आए जो अपने घरों से बाहर कुछ सामान लेने जा रहे थे या फिर दूसरों के घर में दूध या इत्यादि देने के लिए बाहर निकले थे। पीलीभीत एस.पी. से की गई है शिकायत, एस पी ने दिया आश्वासन, लेकिन नहीं की कोई कारवाई, जिससे संजीव कुमार सिंह का हौसला हुआ और बुलंद।