निजामुद्दीन मैं फंसे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया
मसूरी। निजामुद्दीन मरकज में फसे हुए मसूरी लौटे 10 आदमियों को स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के सहयोग से क्वॉरेंटाइन किया। निजामुद्दीन मरकज से लौट कर आए 10 लोगों को पुलिस के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन किया। टीम ने संदिग्ध लोगों के घरों पर पहले क्वॉरेंटाइन का नोटिस चिपकाया। संदिग्धों के परिजनों को टीम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभावित संक्रमित लोगों को एक कमरे में ही रहने की सलाह दी। पुलिस ने मसूरी स्थित नाली पाड़ा मोहल्ला की एक ही गली में रह रहे पांच संदिग्धों की तो पूरी गली ही सील कर दी। सभी संक्रमित संदिग्धों को पुलिस ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए से बाहर न निकलने के लिए कह दिया है। स्वास्थ विभाग की ओर से गली के नुक्कड़ पर बोर्ड भी चस्पा कर दिया गया है। बतादें कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में 21 मार्च को 15 लोग जमात बना कर गए थे। 22 मार्च को लॉक डाउन कर दिया गया था। लॉक डॉन होने के बाद 10 लोग तो 26 मार्च की रात्रि में वापस पैदल- पैदल ही घर पहुंच गए। जबकि पांच अन्य निजामुद्दीन मरकज में ही फंसे रह गए।