मोबाइल कंपनियां अगले एक माह तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल फ्री करें, प्रियंका गांधी।
दिल्ली, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने देशभर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों के लिए टेलीकॉम कंपनियों को खत लिखते हुए इनसे अगले 1 माह तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की सुविधा कंपनी की ओर से फ्री दिए जाने की मांग की है। इन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोनावायरस द्वारा महामारी के इस दौर में लाखों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं, जिसके चलते इन्हें तमाम तरह की परेशानियों झेलनी पड़ रही है। ऐसे हालात में प्रियंका गांधी टेलीकॉम कंपनियों से मोबाइल सेवाएं फ्री करने की अपील की है। पत्र में जनरल सेक्रेटरी ने लिखा है कि मैं आपको मुल्क में पलायन कर रहे हैं लाखों लाखों लोगों मजदूरों के संदर्भ में इंसानियत के आधार पर यह पत्र लिख रही हूं। जो भूख प्यास और बीमारियों से परेशान होते हुए अपने परिवार और घर पहुंचने के लिए प्रयास कर रहे हैं, इनके अनुसार मुसीबत की इस घड़ी में तमाम टेलीकॉम कंपनियों से इनकमिंग और आउटगोइंग की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने की अगले 1 माह के लिए मांग की है, ताकि स्त्री पुरुष और बच्चे मुश्किल भरे इस दौर में अपने परिजनों, हमदर्द हो तथा सरकार के साथ-साथ अंधे और लोगों से बात कर सके।