मसूरी। क्षेत्र के सरकारी शिक्षकों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन आरंभ कर दिया है।

मसूरी। क्षेत्र के सरकारी शिक्षकों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन आरंभ कर दिया है। संक्रमण से बचाव के तरीके, विभिन्न प्रकार के गेम्स, पहेलियां और क्विजज प्रतियोगिताओं के अलावा पाठ्यपुस्तक के विभिन्न पाठों का भी शिक्षण किया जा रहा है। दीक्षा और प्रेरणा जैसी विभागीय एप्लीकेशंस के अलावा प्ले स्टोर से अन्य एप्स का भी सहारा लिया जा रहा है।
   गवर्नमेंट कंपोजिट स्कूल ढबारसी, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय नाहल, प्राइमरी स्कूल गौड़ पुरम और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुशलिया के कुछ अध्यापकों ने कक्षा वार छात्रों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वीडियो के माध्यम से शिक्षण कार्य कराने का नया प्लान बनाया है। शिक्षकों की गुणवत्ता सुधार हेतु बनाए गए पीएलई ग्रुप के माध्यम से भी लगातार शिक्षकों को मोटिवेशन दिया जा रहा है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विनीता त्यागी का कहना है कि दीक्षा और प्रेरणा जैसी विभागीय एप्स के अलावा सीबीएसई की कुछ वेबसाइट्स और एप्स के साथ ही खान एकेडमी जैसी सेक्सी एप्स भी अध्यापकों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि कहूट जैसी क्विज प्रतियोगिता व गेम्स वाली एप्स में अध्यापक वे छात्र दोनों खूब रूचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन एप्स के माध्यम से आईसीटी का प्रयोग करते हुए अध्यापक वे छात्र दोनों ही छुट्टी के समय का सदुपयोग कर सकेंगे। ऐसा करने से लोकडाउन के चलते बच्चों के घर से बाहर निकलने की प्रवृत्ति पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में भी प्रायः सभी अभिभावक स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं जिनके द्वारा बच्चों को उचित शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है। उधर पीएलसई सदस्य डॉक्टर मोहम्मद सलीम का कहना है कि अध्यापकों को पी एल ई ग्रुप के माध्यम से मोटिवेशन दिया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, शिक्षण अधिगम सामग्री और ज्ञानवर्धक पहेलियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉलिंग के द्वारा भी अध्यापक और छात्रों ब्राही रास रूबरू हो सकते हैं। क्षेत्र के अयाज अली, जैशल, प्रियंवदा यादव, गुरदीप सागर, विकास वत्स, सलीमुद्दीन और मुहम्मद नसीम आदि ने ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ की हैं। अध्यापकों ने बताया कि पाठ्य पुस्तकों में फिलहाल रिवीजन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ की वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य पुस्तकों की सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से 1 अप्रैल से कक्षा शिक्षण का नया सत्र आरंभ किया जाएगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत