मरकज ने पहले ही चेताया था, मौलाना मोहम्मद यूसुफ
निज़ामुद्दीन दिल्ली स्थित तब्लीगी मरकज के मौलाना युसुफ साहब ने 25 मार्च 2020 को प्रशासन को पत्र लिखकर बताया था कि मरकज से 1500 लोगों को भेजा जा चुका है मगर करीब 1000 लोग अभी भी वहां लॉक डाउन की वजह से नहीं जा सके हैं जिसके लिए वाहन पास जारी किए जाएं । इसी के साथ वाहनों की सूची भी लगाई गई थी मगर प्रशासन ने वाहन पास जारी नहीं किए । इस तरह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि मरकज कमेटी ने सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया है।